इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
बाइबल के अनुसार बने डीकंसBIBLICAL DEACONS द्वारा डॉ. आर. एल. हायमर्स‚ जूनि. पाठ के पूर्व भक्ति गीत गाया गया: ‘‘टेक टाईम टू बी होली’’ |
आज की दोपहर मैं आपको सिखाना चाहता हूं कि परमेश्वर डीकंस के विषय में क्या कहते हैं। कृपया‚ बाइबल में से प्रेरितों के कार्य ६:१—७ खोल लीजिए।
‘‘उन दिनों में जब चेले बहुत होते जाते थे‚ तो यूनानी भाषा बोलने वाले इब्रानियों पर कुड़कुड़ाने लगे‚ कि प्रति दिन की सेवकाई में हमारी विधवाओं की सुधि नहीं ली जाती। तब उन बारहों ने चेलों की मण्डली को अपने पास बुलाकर कहा‚ यह ठीक नहीं कि हम परमेश्वर का वचन छोड़कर खिलाने पिलाने की सेवा में रहें। इसलिये हे भाइयो‚ अपने में से सात सुनाम पुरूषों को जो पवित्र आत्मा और बुद्धि से परिपूर्ण हों‚ चुन लो‚ कि हम उन्हें इस काम पर ठहरा दें। परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे। यह बात सारी मण्डली को अच्छी लगी और उन्होंने स्तिुफनुस नाम एक पुरूष को जो विश्वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था और फिलेप्पुस और प्रखुरूस और नीकानोर और तीमोन और परिमनास और अन्ताकीवाला नीकुलाउस को जो यहूदी मत में आ गया था‚ चुन लिया। और इन्हें प्रेरितों के साम्हने खड़ा किया और उन्होंने प्रार्थना करके उन पर हाथ रखे। और परमेश्वर का वचन फैलता गया और यरूशलेम में चेलों की गिनती बहुत बढ़ती गई; और याजकों का एक बड़ा समाज इस मत के अधीन हो गया’’ (प्रेरितों के कार्य ६:१—७)।
अब आप अपने स्थान पर बैठ सकते हैं।
लॉस ऐंजीलिस के फर्स्ट चायनीज बैपटिस्ट चर्च में लंबे समय तक मेरे पास्टर रहे डॉ. तिमोथी लिन समस्त डीकंस प्रतिभागियों से अनिवार्य रूप से दस आवश्यक बातों के सम्मान करने की शपथ दिलवाते थे:
‘‘एक चर्च में डीकंस के लिए दस बातें ‘आवश्यक’ होती हैं’’
(१) उसके अंदर डीकन के रूप में प्रभु की सेवा करने की इच्छा होना चाहिए और एक दूसरे का सम्मान करने की तत्परता होनी चाहिए।
(२) १ तिमो. ३:१—१० में बतायी गयी पात्रताओं का अनुसरण करना आवश्यक है।
(३) नियमित बाइबल अध्ययन और प्रार्थना करना आवश्यक है एवं सहर्ष नियमित रूप से दशमांश देना चाहिए।
(४) विवाहित होना आवश्यक है और उसकी पत्नी को अपने डीकन पति की उत्तम सहायक बने रहने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
(५) संडे स्कूल में पढ़ाने योग्य होना चाहिए।
(६) प्रभु की सेवा के किसी भी स्वरूप की जिम्मेदारी सौंपे जाने, विशेषकर भेंट करने जाना आवश्यक है।
(७) डीकन का सारी सभाओं में आना आवश्यक है। जैसे आराधना सभा‚ संडे स्कूल‚ प्रार्थना सभा‚ अधिकारियों की सभा और बिजनेस सभाएं इत्यादि। इसके साथ ही सारे चर्च संगठनों और प्रोजेक्ट्स में मदद करे।
(८) आवश्यक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करे और चर्च के प्रशिक्षण कार्यक्रम या अन्य अवसरों से प्रशिक्षित होकर औरों को भी प्रशिक्षित करे।
(९) अन्य जवानों के समक्ष एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करें। उनसे बहस न करे और प्रशिक्षण के उददेश्य के अलावा क्रोध न करें।
(१०) पास्टर्स के संग कार्य करना आवश्यक है।
(डॉ. तिमोथी लिन‚ दि सीक्रेट ऑफ चर्च ग्रोथ‚ पेज ४५‚ ४६)।
डॉ. लिन सही थे। अगर डीकंस डॉ. लिन के कहे अनुसार चलते थे तो वे चर्च का विभाजन नहीं करते थे। परंतु आज ऐसा नहीं है।
स्वतंत्र चर्चेस जैसा कि हमारा चर्च है इसमें चर्च के दो भाग करने के लिए डीकंस सबसे अधिक जिम्मेदार हैं। हमारे चर्चेस में ९२ प्रतिशत विभाजन डीकंस करते हैं। दक्षिणी बैपटिस्ट चर्चेस में डीकंस ९३ प्रतिशत विभाजन करते हैं। ये आंकड़े डॉ. रॉय एल. ब्रेनसन के चर्च स्पिलीट से लिए गए हैं। डॉ. डब्ल्यू. ए. क्रिसवेल ने डॉ. ब्रेनसन की पुस्तक‚ चर्च स्पिलीट के विषय में कहा था‚
अगर इस वर्ष आपसे कोई पुस्तक पढ़ना छूट गयी हो‚ तो चर्च स्पिलिट पढ़ना न भूलें। यह वह पुस्तक है जिसे प्रत्येक पास्टर को पढ़ना आवश्यक है।
— डॉ. डब्ल्यू. ए. क्रिसवेल‚
दीर्घ—कालीन पास्टर
फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च ऑफ
डलास‚ टेक्सास
डॉ. ली रॉबरसन‚ टेनिसी टेंपल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने‚ डॉ. ब्रेनसन की पुस्तक के विषय में कहा था‚
इस पुस्तक के पढ़ने से पास्टर्स और अगुवों को लाभ मिलेगा।
डॉ. ब्रेनसन ने कहा था‚ ‘‘अधिकतर डीकंस बहुत अधिक खतरनाक होते हैं क्योंकि वे ऐसा कार्य करने का प्रयास कर रहे होते हैं जिसके लिए वे उपयुक्त नहीं होते हैं’’ (ब्रेनसन‚ पेज ५१)
भविष्य में हम चर्च के विभाजन को कैसे रोक सकते हैं? डॉ. ब्रेनसन कहते हैं कि हमें पूर्व प्रचलित सिद्धांतों पर लौटना होगा। डॉ. ब्रेनसन का कथन है
अ. उनके कार्यक्रम थे प्रचार‚ प्रार्थना करना‚ सिखाना और सुसमाचार सुनाना।
ब. वे अपने पास्टर्स के अधीन हुआ करते थे।
‘‘जो तुम्हारे अगुवे थे और जिन्हों ने तुम्हें परमेश्वर का वचन सुनाया है‚ उन्हें स्मरण रखो; और ध्यान से उन के चाल—चलन का अन्त देखकर उन के विश्वास का अनुकरण करो’’ (इब्रानियों १३:७)।
‘‘अपने अगुवों की मानो; और उनके आधीन रहो‚ क्योंकि वे उन की नाईं तुम्हारे प्राणों के लिये जागते रहते‚ जिन्हें लेखा देना पड़ेगा‚ कि वे यह काम आनन्द से करें‚ न कि ठंडी सांस ले लेकर‚ क्योंकि इस दशा में तुम्हें कुछ लाभ नहीं’’ (इब्रानियों १३:१७)।
स. भटके हुओं को जीतना और उनको सिखाने का जुनून था।
द. हर चीज को सरल कर देना!
ो आप भी सिवाय प्रचार करना‚ प्रार्थना करना और सुसमाचार सुनाने को छोड़कर हर बात से मुक्त हो जाइए।
१. मासिक बिजनेस मीटिंग्स से मुक्त हो जाइए।
२. डीकंस की मीटिंग्स से मुक्त हो जाइए।
३. इत्यादि से मुक्त हो जाइए (पेज २२८‚ २२९‚ २३० ब्रेनसन)।
४. बोर्ड और कौंसिल की सारी बिजनेस मीटिंग्स से मुक्त हो जाइए।
डॉ. ब्रेनसन का कथन था‚ ‘‘बाइबल में केवल उन बिजनेस मीटिंग्स का वर्णन है‚ जो ऐसी होती थीं जिसमें अगुवे या भविष्यवक्ता लोगों को एकत्रित करके कहते थे जिसका अर्थ होता था, ‘हम यह करने जा रहे हैं‚’ और बदले में लोगों की प्रतिक्रिया होती थी‚ ‘बहुत अच्छा‚ हम इसे करेंगे।’’’
डॉ. ब्रेनसन कहते हैं‚ ‘‘अधिकतर डीकंस बहुत अधिक खतरनाक होते हैं क्योंकि वे ऐसी जिम्मेदारी निभाने का कार्य करते हैं जिसके लिए वे उपयुक्त नहीं होते हैं’’ (पेज ५१)
डीकंस किसी बोर्ड को नियंत्रित नहीं करते हैं। उनको बाइबल में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने का अधिकार नहीं दिया गया है। स्पष्टतया‚ चर्च में अधिकार केवल पास्टर को दिया गया है। परमेश्वर कहते हैं‚
‘‘अपने अगुवों की मानो; और उनके आधीन रहो‚ क्योंकि वे उन की नाईं तुम्हारे प्राणों के लिये जागते रहते‚ जिन्हें लेखा देना पड़ेगा कि वे यह काम आनन्द से करें‚ न कि ठंडी सांस ले लेकर‚ क्योंकि इस दशा में तुम्हें कुछ लाभ नहीं’’ (इब्रानियों १३:१७)
एक बार किंन्हीं डीकंस में से एक ने पूछा‚ ‘‘तो फिर आप बताएं कि डीकंस को क्या क्या करना चाहिए?’’
उनको जवाब देने के लिए पास्टर ने प्रेरितों की पुस्तक का अध्याय ६:१—६ खोला। फिर पास्टर बोले‚ ‘‘बाइबल में इनके लिए यही एक तय कार्य दिया हुआ है।’’ डीकन बोले‚ ‘‘बाइबल इससे कहीं अधिक बढ़कर डीकंस को अधिकार देती है!’’
फिर एक और डीकन कहने लगे‚ ‘‘मैं जानता हूं कि बाइबल इसके अतिरिक्त डीकन को और ज्यादा कार्य करने के लिए देती है।’’
तब पास्टर कहते हैं‚ ‘‘हमने इस विषय के बारे में इसी स्थान पर सुना है। क्यों? क्योंकि बाइबल में इसके अतिरिक्त उनके लिए कुछ नहीं लिखा है।’’
चूंकि‚ डीकंस का अभिषेक नहीं होना है और उन्हें पास्टर को यह भी बताने की आवश्यकता नहीं है कि पास्टर को क्या करना है या नहीं करना है‚ इसलिए इस चर्च का संस्थापक और पास्टर ऐमेरीटस होने के नाते मैं अभी इसी समय तीन व्यक्तियों को एक वर्ष के लिए डीकन के पद पर नियुक्त करूंगा। मैं मि. मेंशिया‚ मि. नॉन और जॉन वेस्ली हायमर्स को एक वर्ष के लिए डीकन नियुक्त करता हूं और डॉ. कैगन को दो वर्ष के लिए डीकन नियुक्त करता हूं।
हम प्रत्येक जनवरी में एक बिजनेस मीटिंग रखा करेंगे जिसमें मेरे उपयुक्त समझे जाने पर मैं अगले वर्ष के लिए डीकन की नियुक्ति या पुर्ननियुक्ति कर सकूंगा।
अब मैं पुन: प्रारंभ में पढ़े गए पाठ को पढ़ूंगा। अत: मेरे साथ आप भी प्रेरितों के कार्य अध्याय ६:१—६ को खोल लीजिएI
‘‘उन दिनों में जब चेले बहुत होते जाते थे‚ तो यूनानी भाषा बोलने वाले इब्रानियों पर कुड़कुड़ाने लगे कि प्रति दिन की सेवकाई में हमारी विधवाओं की सुधि नहीं ली जाती। तब उन बारहों ने चेलों की मण्डली को अपने पास बुलाकर कहा‚ यह ठीक नहीं कि हम परमेश्वर का वचन छोड़कर खिलाने पिलाने की सेवा में रहें। इसलिये हे भाइयो‚ अपने में से सात सुनाम पुरूषों को जो पवित्र आत्मा और बुद्धि से परिपूर्ण हों‚ चुन लो‚ कि हम उन्हें इस काम पर ठहरा दें। परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे। यह बात सारी मण्डली को अच्छी लगी और उन्होंने स्तिुफनुस नाम एक पुरूष को जो विश्वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था‚ और फिलेप्पुस और प्रखुरूस और नीकानोर और तीमोन और परिमनास और अन्ताकीवाला नीकुलाउस को जो यहूदी मत में आ गया था‚ चुन लिया। और इन्हें प्रेरितों के साम्हने खड़ा किया और उन्होंने प्रार्थना करके उन पर हाथ रखे’’ (प्रेरितों के कार्य ६:१—६) ।
आइए, अपने स्थानों पर खड़े होकर हमारा आज का गीत गाएंगे‚
पवित्र बनने का यत्न करें‚ अक्सर अपने प्रभु से बात करें;
उनमें सदैव बने रहिए‚ उनके वचनों से पोषित होते रहें।
परमेश्वर की संतानों के मित्र बनिए‚ जो दुर्बल हैं उनकी सहायता करें‚
उनकी आशीषों को न भूलकर खोजते रहें।
पवित्र बनने का यत्न करें‚ संसार की गति तो तेज है;
केवल यीशु के संग गुप्त में अधिक समय गुजारा कीजिए।
यीशु की ओर देखने से‚ तुम यीशु के समान ही हो जाओगे;
तुम्हारे मित्र‚ तुम्हारे आचरण में यीशु की समानता को देखेंगे।
पवित्र बनने का यत्न करें‚ अपनी आत्मा में खामोश रहो‚
हर विचार‚ हर लक्ष्य उनके नियंत्रण में बने रहने दीजिए।
तो उनकी आत्मा की अगुवाई में प्रेम के झरने बनकर‚
आप स्वर्ग में सेवा करने के योग्य बनते जाएंगे।
(‘‘टेक टाईम टू बी होली’’ विलियम डी. लांगस्टॉफ‚ १८२२—१८९४;
अंतरा १‚ २ और ४)
अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स आप से सुनना चाहेंगे। जब आप डॉ हिमर्स को पत्र लिखें तो आप को यह बताना आवश्यक होगा कि आप किस देश से हैं अन्यथा वह आप की ई मेल का उत्तर नहीं दे पायेंगे। अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स को इस पते पर ई मेल भेजिये उन्हे आप किस देश से हैं लिखना न भूलें।। डॉ हिमर्स को इस पते पर rlhymersjr@sbcglobal.net (यहां क्लिक कीजिये) ई मेल भेज सकते हैं। आप डॉ हिमर्स को किसी भी भाषा में ई मेल भेज सकते हैं पर अंगेजी भाषा में भेजना उत्तम होगा। अगर डॉ हिमर्स को डाक द्वारा पत्र भेजना चाहते हैं तो उनका पता इस प्रकार है पी ओ बाक्स १५३०८‚ लॉस ऐंजील्स‚ केलीफोर्निया ९००१५। आप उन्हें इस नंबर पर टेलीफोन भी कर सकते हैं (८१८) ३५२ − ०४५२।
(संदेश का अंत)
आप डॉ.हिमर्स के संदेश इंटरनेट पर प्रति सप्ताह पढ सकते हैं
www.sermonsfortheworld.com पर
''पांडुलिपि संदेशों'' पर क्लिक कीजिये।
पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना डॉ.
हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। यद्यपि डॉ.
हिमर्स के सारे विडियो संदेश का कॉपीराईट है और उन्हें
अनुमति से उपयोग में ला सकते हैं।