इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
झूठे मसीहियों का पता चलना!THE FALSE CHRISTIAN DISCOVERED! डॉ आर एल हायमर्स जूनि. “जो मुझ से‚ हे प्रभु‚ हे प्रभु कहता है‚ उन में से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा‚ परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है। उस दिन बहुतेरे मुझ से कहेंगे; हे प्रभु‚ हे प्रभु‚ क्या हम ने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला‚ और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए? तब मैं उन से खुलकर कह दूंगा कि मैं ने तुम को कभी नहीं जाना‚ हे कुकर्म करने वालों‚ मेरे पास से चले जाओ" (मत्ती ७:२१—२३) |
मैं पद २१ पर सर्वप्रथम प्रकाश डालूंगा‚
“जो मुझ से‚ हे प्रभु‚ हे प्रभु कहता है‚ उन में से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा‚ परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती ७:२१)
यह संदेश मेरे विचारों पर आधारित नहीं है। यह स्वयं मसीह के कहे गये शब्दों पर एवं मशहूर धर्मनिष्ठ टिप्पणीकार मैथ्यू मीड (१६२९—१६९९) के विचारों पर आधारित है। बाईबल व्याख्याकार जॉन मैकआर्थर ने मीड की पुस्तक दि ऑलमोस्ट क्रिश्चियन डिसकवर्ड का बिल्कुल सही समर्थन किया। मैंने भी इस पुस्तक को समर्थन दिया है।
“जो मुझ से‚ हे प्रभु‚ हे प्रभु कहता है‚ उन में से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा‚ परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती ७:२१)
एक व्यक्ति को बहुत अधिक‚ हद दर्जे तक का ज्ञान मसीह के विषय में हो सकता है। इतना होने पर भी हो सकता है कि उसको उद्धार नहीं मिला हो। फरीसियों को बड़ा ज्ञान था‚ तौभी वे पाखंडियों की पीढ़ी थे। किंतु हाय! उनमें से कई अपने ज्ञान समेत नर्क में चले गये! केवल अधिक जानने की दृष्टि से जानना जिज्ञासावश होता है। दिखावे के लिए ज्ञान अर्जित करना और उसका प्रदर्शन करना केवल झूठी महिमा प्राप्त करने के लिए होता है। जो आप जानते है उसका अभ्यास करना क्रिश्चियनिटी है!
+ + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + +
हमारे उपदेश अब आप के सेल फोन पर उपलब्ध हैं
WWW.SERMONSFORTHEWORLD.COM पर जाइए
हरे रंग के बटन जिस पर ‘‘एप" शब्द लिखा हुआ है उस पर क्लिक कीजिए।
जो निर्देश आते हैं उनके अनुसार चलिए।
+ + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + +
एक व्यक्ति को बड़े आत्मिक वरदान मिले हो लेकिन फिर भी वह उद्धार पाने से वंचित रह जाए। प्रार्थना करने का वरदान होना आत्मिक वरदान है। एक आदमी बड़ी अच्छी प्रार्थना करता हो तौभी उसकी आत्मा को अभी उद्धार की आवश्यकता हो सकती हो। एक मनुष्य को प्रचार करने का वरदान मिला हो और वह खुद उद्धाररहित हो। यहूदा बहुत अच्छा प्रचार करता था। यहूदा ने भी कहा था कि, “प्रभु, प्रभु, हमने आप के नाम से (प्रचार) किया और आप के नाम से दुष्टात्माओं को निकाला है।" वह प्रभावशाली दुआ कर सकता था और मसीह के सच्चे अनुयायियों को प्रभावशाली प्रचार कर सकता था, किंतु वह खुद कभी सच्चा मसीही नहीं बन पाया। एक व्यक्ति अपने प्रचार और प्रार्थनाओं से दूसरों की मदद कर सकता है किंतु खुद अपने आप की मदद नहीं कर पाता है।
प्रचार और प्रार्थना करने की योग्यता प्रचारक की सामर्थ पर निर्भर नहीं करती है‚ किंतु यह यहोवा की कृपा होती है जो उसके प्रचार को आशीषित बनाती है। हो सकता है उसका प्रचार सुन कर कोई बंधु उद्धार पा जाए और खुद प्रचारक नर्क में डाला जाए! पेंडलेटन ने सैंडर्स को क्वींस मेरी डे पर शुभ संदेश का प्रचार किया और इसके लिए आगे आने का आहवान किया लेकिन आगे चलकर खुद पेंडलेटन अविश्वासी हो गया और नर्क में गया! मैं अनेक युवा प्रचारकों को जानता हूं जो सामर्थवान प्रचारक थे किंतु आगे चलकर वे केवल पाखंडी सिद्ध हुए! एक मनुष्य ऐसे प्रचार कर सकता है मानो यीशु के प्रेरितों में से ही कोई एक हो। ऐसे प्रार्थना कर सकता है मानो कोई स्वर्गदूत हो‚ किंतु हकीकत में वह शैतान का दिल रखने वाला हो सकता है! बड़े से बड़ा वरदान किसी के पास हो सकता हो‚ किंतु फिर भी वह स्वयं उद्धार से वंचित रह जाए। एक बड़े बिशप ने कहा था‚ “गरीब‚ अनपढ़ लोग स्वर्ग में जाते हैं और हम हमारे समस्त ज्ञान समेत नर्क में।" एक आदमी के पास उत्तम से उत्तम वरदान हो सकते हैं‚ किंतु तौभी उसके पास उद्धार नहीं होता। यहूदा मसीह का अनुयायी था! उसने मसीह का शुभ संदेश सुनाया‚ उसने मसीह का नाम लेकर बुरी आत्माओं को निकाला‚ मसीह के साथ एक मेज पर भोजन किया‚ किंतु तौभी वह पाखंडी निकला। वह “अपनी निर्धारित जगह" अर्थात नर्क ही गया! जो आदमी पवित्र होने का स्वांग रचता है‚ किंतु सच्ची धार्मिकता पर अमल नहीं करता वह ऐसे मनुष्य के समान होता है, “जो भक्ति का भेष तो धरता है परंतु उस की शक्ति को नहीं मानता है।"
एक आदमी कह सकता है कि वह क्रिश्चियन है किंतु यह विडंबना ही होगी कि उसका हृदय कभी परिवर्तित नहीं हुआ हो। वह ढोंगी है क्योंकि उपर से वह भला क्रिश्चियन दिखाई देता है किंतु हृदय उसका घमंड और विद्रोह से भरा हुआ होता है। कई लोग धार्मिक प्रतीत होते हैं किंतु अपने घमंड और विद्रोह को छुपाने के लिए धार्मिकता का आवरण ओढ़े रहते हैं। यह उस व्यक्ति का वर्णन है जो सेमनरी गया और जिसका अभिषेक किया गया था। परंतु उसका हृदय नहीं बदला था। एक उद्धाररहित सुंदर युवती के पीछे हो लेने के कारण उसने हमारा चर्च छोड़ दिया। “देमास ने इस संसार को प्रिय जान कर मुझे छोड़ दिया है," (२ तीमुथियुस ४:१०) यह मैं डॉ क्रेटन एल चान के बारे में बता रहा हूं‚ जो केवल एक पाखंडी सिद्ध हुआ। उसका अहंकार और विद्रोह उजागर हो गया। जब उसका मुखौटा उतरा तब हमने उसे केवल एक ढोंगी व्यक्ति पाया।
“उस दिन बहुतेरे मुझ से कहेंगे; हे प्रभु‚ हे प्रभु‚ क्या (मैंने) हम ने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की? तब मैं उन से खुलकर कह दूंगा कि मैं ने तुम को कभी नहीं जाना‚ हे कुकर्म करने वालों‚ मेरे पास से चले जाओ"
चूहे और मूषक एक घर में रह सकते हैं। परंतु जब घर हिलता हुआ प्रतीत होता है‚ वे दूसरे घरों में अपनी सुरक्षा के कारण भाग जाते हैं। चर्च के खुशहाली के दिनों में ऐसे ही कुछ पाखंडी प्रवेश पा जाते हैं। परंतु जब चर्च पर कुछ आपदा आती हैं तो पाखंडी लोग भाग खड़े होते हैं — यह सिद्ध करता है कि वे सच्चे मसीही नहीं है‚ भले ही पहिले उन्होंने चाहे जो कहा हो। एक समय चर्च छोड़कर जाने वाले कुछ लोगों के कथन कुछ इस प्रकार थे।
एक व्यक्ति ने कहा था‚ “जहां परमेश्वर मुझे ले चलेंगे‚ मैं जाउंगा। चाहे मुझे कितनी ही तकलीफें‚ परेशानियों का सामना क्यों न करना पड़े‚ यीशु ने........मुझे जीवन प्रदान किया है। मैं यीशु के अनमोल नाम को धन्य कहता हूं।" यद्यपि‚ यह व्यक्ति पहिला आदमी था जो चर्च के विभाजन होने पर सबसे पहिले छोड़कर गया।
एक चीनी लड़की ने कहा था‚ “मैं दूसरे लोगों को बताउंगी कि परमेश्वर ने कैसे मेरे जीवन में बड़े बड़े कार्य किए हैं। मैं चाहती हूं कि परमेश्वर मेरे जीवन को अपने विषय में गवाही के लिए इस्तेमाल करें।" परंतु यह लड़की चर्च के विभाजन के पहिले ही छोड़ कर जा चुकी थी!
एक दूसरे चीनी युवक ने कहा था‚ “मैं जाहिर नहीं कर सकता हूं कि मसीह के द्धारा बचाया जाना क्या होता है......मैं चाहता हूं कि दूसरे लोग मेरे बारे में जानें कि मसीह ने मेरे जीवन में कितने बड़े बड़े कार्य किए हैं।" जबकि थोड़े समय बाद चान के पीछे पीछे जाने के लिए वह चर्च छोडकर चला गया। उसने सिद्ध कर दिया कि उसके शब्दों का कोई अर्थ नहीं रह गया था। वह केवल एक भटका हुआ पाखंडी था‚ जिसे नर्क में जाना है!
वियतनाम से आए एक युवक के शब्द थे‚ “जितना प्रेम यीशु मुझसे करते हैं‚ मेरा प्रेम उस तुलना में कुछ भी नहीं। मैं अपना जीवन यीशु‚ मेरे मसीहा के लिए समर्पित करता हूं।" एक वर्ष बाद वह मसीहा को धोखा देता है और स्वधर्मत्यागी चान के साथ चर्च छोड़कर चला जाता है।
एक और युवा कॉलेज विधार्थी ने कहा था‚ “मैं परमेश्वर को धन्यवाद देती हूं कि यीशु के बेशकीमती लहू से मुझे शुद्ध किया। मैं प्रभु की सराहना करती हूं!" कितने अच्छे उदगार थे इस युवती के‚ हैं ना? परंतु ऐसा कहने के पश्चात जल्द ही वह पुनः संसार की बुराईयों में खोने के लिए चली गयी और हमारा चर्च छोड़ गयी।
एक जापानी\अमेरिकन युवती ने कहा था‚ “मेरी गवाही सरल सी है। मैंने यीशु पर विश्वास किया और उन्होंने मुझे बचा लिया" और इसका बदला उसने यीशु को यह दिया कि चर्च छोड़कर स्वधर्मत्यागी चान के पीछे चली गयी।
एक मैक्सीकन व्यक्ति के शब्द थे‚ “मुझ पर प्रेमी मसीहा ने दया दिखलाई और मैं यह कभी नहीं भूलूंगा" — किंतु कुछ समय पश्चात वह भूल गया और स्वधर्मत्यागी चान के पीछे हो लिया। मेरे पास उसकी तस्वीर है जिसमें वह स्वधर्मत्यागी चान के पास‚ अन्य पाखंडियों के संग खड़ा है।
चीन की एक जवान युवती ने कहा था‚ “यीशु मुझसे प्रेम करते हैं। अब मैं अपने मसीहा‚ यीशु मसीह के लिए गीत गाना चाहती हूं!" कितना प्यारा वक्तव्य दिया था उसने‚ आप भी मानते होंगे? परंतु जल्द ही उसने चर्च को धोखा दिया और स्वधर्मत्यागी चान के साथ चली गयी!
किसी ने मुझसे कहा‚ “डॉ हायमर्स‚ आप बहुत अधिक चीनी लोगों को मत लेकर आइए। वे दोगले पाखंडी होते हैं!" सही भी है‚ जब तक इन लोगों का सच्चे रूप में हृदय परिवर्तन नहीं हो जाता‚ ये उसी श्रेणी के रहेंगे‚ जैसा संबोधन मैंने उन्हें यहां दिया है। यीशु के ये वचन हैं‚ “तुम्हें आत्मा में नया जन्म लेना आवश्यक है" (यूहन्ना ३:७)
तो “सस्ता अनुग्रह" और “शीघ्रता से विश्वास कर लेना" नयी परिभाषाएं हैं परंतु “विधिमुक्तिवाद" नया नहीं है। मार्टिन लूथर ने (१४८३—१५४६) में इस शब्द को दिया था। ये उन लोगों के विषय में बताता है जो उद्धार तो चाहते हैं किंतु उससे जुड़े कर्त्तव्य पूरे करना नहीं चाहते (सोली डियो ग्लोरिया पब्लिकेशंस‚ मैथ्यू मीड की पुस्तक दि ऑलमोस्ट क्रिश्चियन डिसकवर्ड‚ जिसका समर्थन जॉन मैकआर्थर ने लिखा)।
स्वधर्मत्यागी चान के संगी साथियों में से एक का कहना है‚ “डॉ हायमर्स ऐसा सोचते हैं कि उनके चर्च में आए बगैर कोई भी उद्धार नहीं पा सकता।" मैं कहता हूं कि ऐसे स्वधर्मत्यागी लोग अपने पाप को छिपाने के लिए इसी तरह के झूठ बोला करेंगे। मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं है कि इस व्यक्ति ने ऐसा झूठ कहा क्योंकि वह बहुत अच्छी रीति से जानता है कि न मैंने कभी ऐसा कहा — न मेरा ऐसा कोई मानना है।
परंतु मैं यह जरूर मानता हूं कि सच्ची कलीसिया “मसीह की देह" होती है (इफिसियों ४:१२)। जो लोग ऐसी सच्ची कलीसिया को छोड़कर जाते है‚ मसीह की देह को कमजोर करते हैं। जो लोग ऐसी कलीसिया पर प्रहार करते हैं‚ वे मसीह की देह पर प्रहार करते हैं। जो कलीसिया को तोड़ते हैं‚ वे मसीह की देह को तोड़ते हैं। आज के ये नये इवेंजलीकल्स बाइबल को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसलिए वे मसीह की देह का त्याग करते चले जाते हैं!
कुछ लोग इसे “युगांतकारी घटना" का नाम देते हैं। आप क्या कहते हैं‚ मैं परवाह नहीं करता‚ परंतु मैं इसे बाइबल द्धारा ठहराया मापदंड कहता हूं। सच्ची कलीसिया “मसीह की देह" कहलाती है!
मैं आज सुबह आप से आहवान करता हूं कि मसीह के पास आइए। वह मृतकों में से जीवित हुए हैं। वह स्वर्ग में परमेश्वर यहोवा के दाहिने हाथ पर विराजमान हैं। यीशु के पास आइए। इस सांसारिकपन और पाप से मुंह फेर लीजिए। यीशु पर विश्वास कीजिए और वे आप के हर पाप को अपने बेशकीमती लहू से साफ कर देंगे! यीशु पर विश्वास कीजिए और आप उनकी देह के अंग कहलाएंगे‚ जो सच्ची कलीसिया कहलाएगी। आमीन।
अगर यीशु पर विश्वास लाने के संबंध में आप हमसें कुछ कहना चाहते हैं तो कृपया आइए और आगे आकर सीधे यहां खड़े हो जाइए। जब तक आप आगे आते हैं‚ हम गीत “जैसा मैं हूं" संख्या ५ गाते रहेंगे।
जैसा मैं हूं बिन योग्यता और करके आसरा लहू का
और सुनकर तेरा नेवता‚ मसीह‚ मैं आता हूं! आता हूं!
जैसा मैं हूं मन अधीर मेरा‚ एक दाग न दूर कर सकूंगा
रक्त तेरा शुद्ध करेगा‚ मेरे हर एक दाग को‚ मसीह‚ मैं आता हूं! आता हूं!
जैसा मैं हूं मन शंकामय‚ न दूर कर सकूं मेरी उलझनें‚
मेरे अंदर के भय और झगड़े लेकर आता हूं मसीह‚ मैं आता हूं! आता हूं!
(“जस्ट एज आय एम" शार्लेट एलियट‚ १७८९—१८७१‚पास्टर ने कुछ पंक्तियां बदली हैं)
अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स आप से सुनना चाहेंगे। जब आप डॉ हिमर्स को पत्र लिखें तो आप को यह बताना आवश्यक होगा कि आप किस देश से हैं अन्यथा वह आप की ई मेल का उत्तर नहीं दे पायेंगे। अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स को इस पते पर ई मेल भेजिये उन्हे आप किस देश से हैं लिखना न भूलें।। डॉ हिमर्स को इस पते पर rlhymersjr@sbcglobal.net (यहां क्लिक कीजिये) ई मेल भेज सकते हैं। आप डॉ हिमर्स को किसी भी भाषा में ई मेल भेज सकते हैं पर अंगेजी भाषा में भेजना उत्तम होगा। अगर डॉ हिमर्स को डाक द्वारा पत्र भेजना चाहते हैं तो उनका पता इस प्रकार है पी ओ बाक्स १५३०८‚ लॉस ऐंजील्स‚ केलीफोर्निया ९००१५। आप उन्हें इस नंबर पर टेलीफोन भी कर सकते हैं (८१८) ३५२ − ०४५२।
(संदेश का अंत)
आप डॉ.हिमर्स के संदेश इंटरनेट पर प्रति सप्ताह पढ सकते हैं
www.sermonsfortheworld.com पर
''पांडुलिपि संदेशों'' पर क्लिक कीजिये।
पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना डॉ.
हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। यद्यपि डॉ.
हिमर्स के सारे विडियो संदेश का कॉपीराईट है और उन्हें
अनुमति से उपयोग में ला सकते हैं।