Print Sermon

इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।

इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।

जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net. .




तोड़ने वाला

THE BREAKER
(Hindi)

डॉ आर एल हिमर्स जूनि.
by Dr. R. L. Hymers, Jr.

रविवार की प्रातः, जनवरी 5, 2014 को दि बैपटिस्‍ट टैबरनैकल लॉस एंजिलिस में
प्रचार किया गया संदेष
A sermon preached at the Baptist Tabernacle of Los Angeles
Lord's Day Morning, January 5, 2014

‘‘उनके आगे-आगे बाडे़ का तोड़ने वाला गया है, इसलिये वे भी उसे तोड रहे हैं और फाटक से होकर निकले जा रहे हैं;उनका राजा उनके आगे आगे गया अर्थात यहोवा उनका सरदार और अगुवा है’’ (मीका 2:13)


भविष्‍यवक्‍ता मीका को परमेष्‍वर ने यहूदी लोगों के विषय में तीन भविष्‍यवाणियां दी। हमारे धर्मषास्‍त्र में पहला वर्णन इजरायल को प्रतीक्षा किये गये देष के रूप में पुनः एकत्रित करना।

उन महान भविष्‍यवाणियों में से एक हमने स्‍वयं अपनी आंखों से देखी है और वह है इजरायलियों को पुनः एकत्रित करना। इजरायल राष्‍ट्र का पुर्नजन्‍म 14मई,1948 को हुआ। डेविन बेन - गुरियन ने यहूदी राष्‍ट्र के स्‍थापित होने की घोषणा की, ताकि वह इजरायल राष्‍ट्र के नाम से जाना जाए। तब से हजारों की तादाद में यहूदी लोग अपने घर में पुनः लौटे हैं। यह तो केवल षुरूआत मात्र है कि धीरे धीरे सब यहूदी इजरायल की ओर लौट रहे हैं। मीका 2:12 आयत कहती है,

‘‘हे याकूब, मैं निष्‍चय तुम सभों को इकटठा करूंगा मैं इजरायल के बचे हुओं को निष्‍चय इकटठा करूंगा ...’’ (मीका 2:12)

महान यहूदी मिषयानिक विद्वान डॉ0चार्ल्‍स लीफ फेन्‍बर्ग ने कहा था, ‘‘बेबीलोन से सायरस तक से लोगों का लौटना परमेष्‍वर की प्रतिज्ञा को समाप्‍त नहीं कर सकता, क्‍योंकि यह तो सिर्फ कुछ भाग है (मीका) और इस प्रतिज्ञा में सब सम्‍मिलित हैं। पुनः इकटठा हो रहा राष्‍ट्र (इजरायल) के रूप में जमा होगा.....पद 12 की प्रतिज्ञा हृदय को प्रसन्‍न करने वाली है, किंतु अभी और उत्‍तम आना षेष है। परमेष्‍वर के लोग भेड के समान एकत्रित होंगे....बाडे का तोडने वाला, जो मार्ग को भेंडो के लिये साफ करता है और बाधाओं को दूर करता है, उनके आगे आगे चलेगा। इजरायल के मसीहा के अलावा कोई भी नहीं है जो उसके लोगों के मार्ग में से प्रत्‍येक बाधा को दूर करता है....जब मसीहा रास्‍ते को साफ करता है तब वे षत्रुओं द्वारा उन्‍हे बंदी बनाये गये गढों को तोडकर बाहर निकलेंगे और दरवाजों से बाहर निकल आयेंगे। कोई भी उनका एकत्रित होना (रोक) नहीं पायेगा क्‍योंकि प्रतिज्ञा किये हुए मसीहा के कार्य उनके जीवनों में प्रभु यीषु (द्वारा) आषीषित होना प्रारंभ होंगे’’ (चार्ल्‍स एल.फेन्‍बर्ग,टी.एच.डी.,पी.एच.डी., दि माईनर प्रोफेटस, मूडी प्रेस, 1982 संस्‍करण,पृ.162)

डॉ0फेन्‍बर्ग ने हमें बताया है कि ‘‘तोडने वाला’’ कौन है। वह मसीह है - जो समस्‍त बाधाओं और रूकावटों को तोडेगा, और समस्‍त इजरायलियों को उनके देष पुनः ले चलेगा! हां, यीषु उस महान दिन का रूकावटों को ‘‘तोडने वाला’’ कहलाएगा! वह समस्‍त यहूदी लोगों के लिये मार्ग को साफ करेगा, संसार के प्रत्‍येक भाग से, उसके लोग मसीह के सहस्‍त्राब्‍दि राज्‍य का हिस्‍सा बनने के लिये लौटेंगे।

‘‘उनके आगे आगे बाडे को तोडने वाला गया है, इसलिये वे भी उसे तोड रहे हैं, और फाटक से हो कर निकल जा रहे हैं; उनका राजा उनके आगे आगे गया अर्थात यहोवा उनका सरदार और अगुवा है।’’ (मीका2:13)

वह जो समस्‍त यहूदी लोगों के लिये मार्ग को साफ करेगा, ताकि उसके लोगो को मसीह के सहस्‍त्राब्‍दि राज्‍य का हिस्‍सा बना सके - उसका नाम प्रभु यीषु मसीह है! आमीन! प्रेरित यूहन्‍ना ने यीषु का दर्षन देखा कि अपने दिन में ‘‘तोड़नेवाले’’ के रूप में आ रहा है,

फिर मैंने स्‍वर्ग को खुला हुआ देखा; और देखता हूं कि एक ष्‍वेत घोडा है;और उस पर एक सवार है, जो विष्‍वास योग्‍य, और सत्‍य कहलाता है; और वह धर्म के साथ न्‍याय और लडाई करता है। उसकी आंखें आग की ज्‍वाला हैः और उसके सिर पर बहुत से राजमुकुट हैं; और उसका एक नाम लिखा है, जिसे उसको छोड और कोई नहीं जानता। और वह लोहू से छिडका हुआ वस्‍त्र पहिने हैः और उसका नाम परमेष्‍वर का वचन है। और स्‍वर्ग की सेना ष्‍वेत घोडों पर सवार और ष्‍वेत और षुद्ध मलमल पहिने हुए उसके पीछे पीछे हैं। और जाति जाति को मारने के लिये उसके मुंह से एक चोखी तलवार निकलती है, और वह लोहे का राजदण्‍ड लिये हुए उन पर राज्‍य करेगा, और वह सर्वषक्‍तिमान परमेष्‍वर के भयानक प्रकोप की जलजलाहट की मदिरा के कुंड में दाख रौंदेगा। और उसके वस्‍त्र और जांघ पर यह नाम लिखा है, राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु’’ (प्रकाषितवाक्‍य19:11-16)

उस दिन के विषय में, डॉ0 जॉन आर राइस ने कहा था,

राज्‍य गिर पडे़गा, और षैतान का राज्‍य जाता रहेगा
   उसकी सारी पीड़ायें जाती रहेगी।
धार्मिकता पृथ्‍वी पर भर जायेगी, और षांति
   हजारों सालों तक राज्‍य करेगी!
दुख और आहें तकलीफें हमेषा के लिये दूर हो जायेंगे!
   दूर हो जायेंगे उस महिमा दिवस के आने पर!
अदन की वाटिका फिर से आबाद होगी उस दिन!
   जब यीषु राज्‍य करने आयेगा।
(‘‘जब यीषु राज्‍य करने आयेगा’’ द्वारा डॉ0जॉन आर.राईस, 1895-1980)

यीषु, जो रूकावटों को तोडने वाला है, षैतान की चालों को तोडेगा! वह एक एक दुष्‍टता को तोड़ेगा, इजरायल के प्रत्‍येक षत्रु को, मसीहत के प्रत्‍येक षत्रु को तोडे़गा! हालेलूयाह!

दुख और आहें तकलीफें हमेषा के लिये दूर हो जायेंगे!
   दूर हो जायेंगे उस महिमा दिवस के आने पर!
अदन की वाटिका फिर से आबाद होगी उस दिन!
   जब यीषु राज्‍य करने आयेगा।

परन्‍तु यीषु सच में रूकावटों कोे ‘‘तोड़ने वाला’’ है अभी भी मेरे साथ थोडे़ समय इस विषय पर विचार कीजिये, क्‍योंकि इसका कारण मसीहा है जो रूकावटों को ‘‘तोड़ने वाला’’ है।

यीषु के पास कई मुकुट है - उसको कई पदवियां मिली हुई है, और उसके कई नाम है। किंतु जो पदवी उसको इस अध्‍याय में मिली है वह कम ही पढ़ने को मिलती है - ‘‘तोड़ने वाला’’। हमने अक्‍सर यीषु को परमेष्‍वर के ‘‘मेमने’’ के रूप में सोचा है। कभी हमने उसे हमारा महान ‘‘महायाजक’’ समझा है। अक्‍सर उसे ‘‘भविष्‍यवक्‍ता’’ कहकर बुलाया जाता है, और यहां तक की अक्‍सर उसे ‘‘राजा’’ भी कहा जाता है। किंतु बहुत ही कम हमसे किसी ने मसीहा को ‘‘तोडने वाला’’ कहते सुना है। वह प्रत्‍येक रूप से रूकावटों को आज सुबह भी ‘‘तोड़नेवाला’’ है, जैसे जब वह यहूदी लोगों की रूकावटें तोड़कर (सभी को) उनके प्राचीन गृह राष्‍ट्र में लौटा लाएगा - जो देष उन्‍हे बिना किसी षर्त पर परमेष्‍वर ने अब्राहम के समय प्रतिज्ञा करके सौंपा गया था (उत्‍पत्‍ति 12:1; 15:18; आदि) यीषु हर वह बंधन को तोडे़गा जो उन्‍हें रोके रखता है; वह प्रत्‍येक राष्‍ट्र को नष्‍ट करेगा। जो उन्‍हे रोकने की कोषिष करेगा; और, हां, वह षैतान के उददेष्‍यों को भी नष्‍ट करेगा जो यहूदी लोगों को समाप्‍त करने के लिये योजना बनाता है!

आज भी यीषु बाधाओं को ‘‘तोड़ने वाला’’ है - इसलिये उचित है कि हम उसे ‘‘तोड़ने वाला’’ कहकर बुलायें जैसे हम उसे ‘‘मसीहा’’ कहकर बुलाते हैं! आमीन! और आमीन! कुछ उन तरीकों पर विचार करें कि इस समय यीषु किस प्रकार ‘‘तोड़ने वाला’’ है आज - इस वर्तमान समय में।

1. प्रथम, यीषु ने षैतान की ताकत को तोड़ा।

कई युगों पहले षैतान ने परमेष्‍वर पिता के विरूद्ध विद्रोह किया था और स्‍वर्ग पर से पृथ्‍वी पर फेंक दिया गया। वह सर्प के रूप में आया और हमारी प्रथम मां को बहकाया, और उसने आदम को बहकाया, जिसने मना किये गये फलों को खा लिया। इस तरह षैतान ने संपूर्ण मानव जाति को अपनी खतरनाक ताकत के कब्‍जे में कर लिया। उस समय षैतान से छुटकारे की कोई आषा नहीं थी। किंतु परमेष्‍वर ने मानव जाति से एक वायदा किया और उस पुराने सर्प को चेतावनी दी, ‘‘और मैं तेरे और इस स्‍त्री के बीच में, और तेरे वंष और इसके वंष के बीच में बैर उत्‍पन्‍न करूंगा, वह तेरे सिर को कुचल डालेगा, और तू उसकी ऐड़ी को डसेगा’’ (उत्‍पत्‍ति 3:15)

सदियां बीत गई, और तब, अन्‍ततः स्‍त्री का बीज बैतलहम की मरियम से उत्‍पन्‍न हुआ, और जल्‍द ही यीषु ने षैतान के विरूद्ध अपना अभियान छेड़ दिया। उसके पैदा होने के बाद ही राजा हैरोद, जो षैतान से प्रेरित था, उसने यीषु को मरवाने की कोषिष की! उसके उपरांत, षैतान ने निर्जन प्रदेष में, मसीहा को तीन बार पतन के रास्‍ते पर ले जाने की कोषिष की। तीनों बार यीषु ने उसे उत्‍तर दिया, चिल्‍लाते हुए, ‘‘यह लिखा है’’ - ‘‘यह पुनः लिखा है’’ - ‘‘क्‍योंकि यह लिखा है।’’ यह एक कठिन लड़ाई थी - किंतु आखिर में यीषु, जो तोड़ने वाला है, इस लड़ाई पर विजय प्राप्‍त करता है। ‘‘तब षैतान उसके पास से चला गया; और देखो, स्‍वर्गदूत आकर उस की सेवा करने लगे।’’ (मत्‍ती 4:11)

जब यीषु अंतिम बार यरूषलेम आया था, तो षैतान ने अपनी पूरी ताकत लगाकर मसीहा को ध्‍वस्‍त करना चाहा। महापुरोहितों और षास्‍त्रियों ने यीषु को मारने का षडयंत्र रचा; ‘‘तब षैतान यहूदा में समा गया’’ और वह महापुरोहितों के पास जाकर विचार विमर्ष करने लगा कि मसीहा के साथ कैसे विष्‍वासघात किया जा सकता है। उसी रात, यीषु गतसमनी के बगीचे में गया।

मैं तो सोचा करता था कि षैतान ने यीषु को उस बगीचे में ही मार डालना चाहा था। यद्यपि मैं हमेषा आष्‍चर्य करता हूं कि क्‍यों षैतान का वर्णन फिर नहीं किया गया जब वह यहूदा में प्रवेष कर गया। उसके उपरांत चारों सुसमाचार में उसका वर्णन नहीं सुना गया। मेरे विचार से यह कारण हो सकता था। जब परमेष्‍वर ने इस संसार के पाप यीषु के षरीर में रख दिये, तो मसीहा पसीने से भर गये ‘‘जैसे उसका पसीना मानो लोहू की बडी बडी बूंदो की नाई भूमि पर गिर रहा था’’ (लूका 22:44) मसीह के रक्‍त को षैतान देख नहीं सका और उसे, अकेला छोड़ दिया, ‘‘तब स्‍वर्ग से एक दूत उस को दिखाई दिया जो उसे सामर्थ देता था’’ (लूका 22:43) जब षैतान ने आक्रमण किया, तब प्रकाषितवाक्‍य की पुस्‍तक में, क्‍लेष सहने वाले विष्‍वासियों ने ‘‘मेम्‍ने के लहू से षैतान पर जीत हासिल की’’ (प्रकाषितवाक्‍य 12:11) मैं सोचता हूं यही गतसमनी के बगीचे में हुआ था। षैतान अपनी चरम सीमा पर था, और यीषु को मार डालना चाहता था। किंतु जब उसने यीषु के लहू को बहते हुए देखा, वह अंधकार में दुबक गया। याद रखो जब आपकी बड़ी परीक्षा होती है। लहू की सुरक्षा मांगना है! लहू की सुरक्षा मांगना है! यीषु मसीह के रक्‍त से बचाव कीजिये!

उस बगीचे में संघर्ष समाप्‍त हुआ। यीषु बडे आत्‍मविष्‍वास और गौरव के साथ क्रूस की तरफ बढ़े। षैतान ने मानो मसीह की ऐड़ी को डसा, किंतु मसीह ने षैतान का सिर कुचल डाला। क्रूस पर,मसीहा ने सिर झुकाकर चिल्‍लाकर कहा,‘‘पूरा हुआ’’ (यूहन्‍ना19:30) षैतान का सिर कुचला गया। वह अब एक हारा हुआ षत्रु था। वह पृथ्‍वी पर बुराई फैला सकता था, किंतु मसीह को कभी नहीं हरा सकता था। उसके लहू बहाने से, उसके मृतको में से जी उठने से, यीषु ने षैतान की ताकत को कुचल दिया था। जब उसने कू्रस पर अपना बेषकीमती लहू बहाया और षारिरिक रूप से पुनः जीवित हुआ, मांस व हडडी के रूप में, मृतको में से जी उठा, उसने षैतान का सिर कुचल दिया, उसने पाप के ऊपर विजय हासिल करते हुए षैतान की ताकत को हमेषा के लिये तोड़ डाला उसने पाप, नरक और कब्र पर जीत हासिल की! जब कभी आपके ऊपर षैतान का आक्रमण हो और षैतान आपकी परीक्षा ले, तो निराष न होना, मेरे मसीही मित्र, आपका षत्रु हारा हुआ षत्रु है, एक उलझा हुआ षत्रु है जिस पर आप विजयी हैं!

यीषु प्रत्‍येक बंधन को तोड़ता है,
   यीषु प्रत्‍येक बंधन को तोड़ता है,
यीषु प्रत्‍येक बंधन को तोड़ता है,
   और वह मुझे आजाद करता है!
(‘‘यीषु प्रत्‍येक बंधन को तोड़ता है’’ जैनी वेस्‍ट मेटजगर 1927)

अगर आप मसीही हैं, तो आप को षैतान से डरने की आवष्‍यकता नहीं है। वह टूटा हुआ, परास्‍त और हथियार हीन षत्रु हो गया है! वह आपको चिंतित कर सकता है, तंग कर सकता है, परन्‍तु वह आपको नष्‍ट नहीं कर सकता! मसीह, जो बंधनो को तोड़ने वाला है, आपके आगे आगे चलेगा। अब आपको केवल षत्रु से लड़ाई करना है जो पहले ही जीता जा चुका है। यह मसीहियों के लिये है। षेष आपके लिये है जो अभी भी खोए हुए हैं।

2. द्वितीय, यीषु पापियों के हृदय को तोड़ता है।

खोए हुए पापियों का हृदय बहुत कठोर होता है। मैं पाप के ऊपर, नरक के विषय म,ें और अंतिम न्‍याय पर प्रचार करता हूं। पापी एक क्षण के लिये कांप जाता है - किंतु वह चर्च की इमारत छोड़ने से पहले अपने आंसू पोंछ लेता है। मुस्‍कुराता और हंसता हुआ वह पार्किंग तक पहुंचता है, फिर एक या दो घंटे में पुनः पाप करने के लिये तत्‍पर हो जाता है! नरक के प्रति भय और नियम केवल उसके हृदय को और कठोर बनाते हैं।

कभी कभी मैं परमेष्‍वर के प्रेम के प्रति, और मसीह के द्वारा हमारे पापों के लिये दी गई क्षमा का भी प्रचार करता हूं। मैं भी कभी कभी प्रचार करते समय आंसुओं से भर जाता हूं। मैं क्रूस पर यीषु के, दुख उठाने या उसके बेषकीमती लहू के विषय में प्रचार करता हूं। तब पुनः, आपका हृदय भावुक हो जाता है। किंतु बहुत जल्‍दी यह पुनः कठोर हो जाता है जैसे ही आप चर्च से बाहर आते हैं आप एक प्रसन्‍नचित गीत गाते हुए, अपने मित्रों के साथ हंसते हुए निकल जाते हैं!

आप में से कितनों की माताऐं आपके लिये रोते हुए प्रार्थना करती हैं, तौभी आपका हृदय नहीं पिघलता। किसी के पिता उन्‍हें चेतावनी देते रहते हैं, किंतु इससे भी आपका हृदय नहीं पिघलता। आप में से कई हमारे सहयोगी पास्‍टर डॉ0कैगन, के सामने कई बार बैठते हैं। वह आपकी ओर उनकी भेदने वाली नीली आंखो से देखते हैं विनती करते हैं कि आप यीषु पर विष्‍वास लायें। परन्‍तु आपने इंकार कर दिया। आप कुर्सी पर से उठकर इस तरह चले जाते हैं जैसे वह एक महत्‍वहीन और उपेक्षा किये जाने वाले इंसान हैं! उस व्‍यक्‍ति के पास दो विषय में पी.एच.डी.है, एक गणित में और दूसरी धर्मविज्ञान में। उन्‍होने टलबोट थियोलॉजिकल सेमिनरी से स्‍नातकोत्‍तर डिग्री हासिल की है! उनके पास खोए हुए पापियों को समझाने का 40 वर्षो का अनुभव है। तौभी आप यह सोचते हैं कि उनके पास आपको समझाने के लिये कुछ महत्‍वपूर्ण बात नहीं है! आप उठ खडे़ होते हैं और जल्‍द ही कमरे से बाहर निकल जाते हैं - और जो कुछ उन्‍होंने बताया वह सब भूल जाते हैं।

मैं जब संदेष प्रचार करने खड़ा होता हूं तो मैं जानता हूं कि ऐसे भी लोग होंगे जो मेरे प्रचार पर हंसते होंगे - अभी तो इतना नहीं क्‍योंकि मैं बूढ़ा हो चला हूं। किंतु जब मैं जवान था वे अक्‍सर मेरा मखौल उड़ाते थे, मुझ पर हंसते थे। ऐसे भी कुछ लोग हैं जो आंखों में चमक भरते हुए सोचते हैं, ‘‘ये कौन मनुष्‍य है? वह मुझे इस तरह कैसे भेद सकता है?’’ वे समझ जाते हैं जो मैं कह रहा हूं वह सत्‍य है, किंतु इसके उपरांत भी वह स्‍वंय को नम्र नहीं करते कि सत्‍य उन्‍हें बदल सके, और यीषु के पास ला सके।

मैंने अपने जीवन का तीन - चौथाई भाग मसीहत और परिवर्तन का गहन अध्‍ययन करते हुए बिताया। मैंने तीन डॉक्‍टरेट डिग्री प्राप्‍त की है, और हृदय परिवर्तन पर कई किताबें लिखी है, परन्‍तु आप लोग मुझे देखकर सोचते होंगे, ‘‘यह व्‍यक्‍ति इस बारे में क्‍या जानता होगा?’’

जब यीषु जो बंधनो को ‘‘तोड़ने वाला’’ है आपके पास आता है, डॉ0कैगन और मुझसे भी पहले जब यीषु आपके पास पहुंचता है तब पापी के हृदय को तोड़ना एक आसान काम होता है! हम उनके दिल तोड़ने में समर्थ नहीं हैं, किंतु यीषु उनके मनों को तोड़ता है! मैं अभी एक सुंदर लड़की के विषय में सोच रहा हूं जो पूछताछ कक्ष में अपने चेहरे पर बड़ा कठोर और भददा भाव लिये आया करती थी। परन्‍तु एक रात, वह अपने चेहरे पर बड़ा कोमल, परास्‍त भाव लिये आयी। यीषु जो कठोर दिलों को तोडने वाला है, उसके पास आया। क्‍यों, क्‍योंकि तब, उसे यीषु के पास आने में केवल एक या दो क्षण लगे! यीषु, ‘‘तोड़ने वाला’’ ने उस षाम मेरे बोलने से पूर्व ही उसके हृदय को तोड़ दिया था!

यीषु हर बंधन को तोड़ता है,
   यीषु हर बंधन को तोड़ता है,
यीषु हर बंधन को तोड़ता है,
   और मुझे आजाद करता है।

3. तीसरा, यीषु पापों का बंधन तोड़ता है।

आज चर्च में कोई बैठा हुआ है जो बंधनो में जकड़ा हुआ है। वह इसे नहीं जानता। वह सोचता है वह आजाद है। परन्‍तु, वह बंधन में है। वह सोचता है वह कहीं भी जा सकता है जहां वह चाहता है। परन्‍तु उसके पास एक दंडित कैदी से अधिक आजादी नहीं है। वह अपने ही कटघरे में घूमता रहता है और अपनी ही खिडकियों की सलाखों से झांकता रहता है। तो, आप में से कुछ जो आज सुबह यहां बैठे हुए हैं, आप पहले से ही दंडित हैं, क्‍योंकि आप मसीह के पास आने से इंकार करते हैं।

अपने लंबे वर्षो के अनुभव के पष्‍चात, एक प्रचारक अक्‍सर यह बता सकता है कि कौन पोर्नोग्राफी के बंधन में जकड़ा हुआ है। उनके निष्‍चित चोरी छिपे भाव, लुका छिपी से देखना यह प्रगट करता है कि वे किन बंधनों में जकडे हुए हैं। अक्‍सर एक प्रचारक बता सकता है कि कौन षराब या नषीली दवाओं या अन्‍य बुराई में जकड़ा हुआ है। वह यहां तक बता सकता है कि कौन घमंडी है, और घमंड में ऐंठा जा रहा है। और अक्‍सर, अपने लंबे अनुभव से, वह उनको भी बता सकता है जो हताषा के बंधनों में जकडे़ हुए हैं। उसे किसी से पूछना नहीं पडता है। वह जानता है - एक पुराने डॉक्‍टर के समान, जो एक रोगी को देखने भर से जान लेता है कि रोगी को तकलीफ क्‍या है।

परन्‍तु यीषु बंधनों को ‘‘तोड़नेवाला’’ है। चार्ल्‍स वेस्‍ली ने कहा था,

वह खत्‍म किये गये पाप की ताकत को तोड़ता है,
   वह कैदी को आजाद करता है,
उसका लहू अषुद्ध को भी साफ करता है;
   उसका लहू मेरे लिये उपलब्‍ध है!
(‘‘हजारों जीभें जो हो मेरी’’ चार्ल्‍स वेस्‍ली,1707-1788)

गुलाम!गुलाम! गुलाम! मसीह ने मुझे कहा है कि वह आपको आजाद कर सकता है! वह आ रहा है, वह आ रहा है, बंधनों को तोड़ने वाला पापियों के पास आता है! वह आपको पाप से आजाद कर सकता है। वह आपको गुलाम बनाने वाली आदत से आजाद कर सकता है! वह आपको संषय और भय से जिसने आपको गुलाम बना रखा है मुक्‍त कर सकता है!

कुछ समय पहले एक बूढ़ी स्‍त्री ने मुझसे कहा था, ‘‘आप मुझे प्रति रविवार दो बार चर्च आने के लिये प्रेरित नहीं कर सकते!’’ परन्‍तु जल्‍द ही, यीषु, जो तोड़ने वाला कहलाता है, उसे उसके अड़ियल बंधनों से मुक्‍त करता है, और वह अब चर्च, रविवार को दो बार ही नहीं, परन्तु अधिकतर षनिवार भी आया करती है। वह बार बार विरोध करती रही और कहती रही कि वह पहले से ही बचायी गई है, यद्यपि उसने उद्धार प्राप्‍त नहीं किया था। किंतु यीषु ने जल्‍दी ही, जो बंधनों को तोड़ने वाला कहलाता है, उसके पास आया उसके दिमाग को षैतान के बंधनों से आजाद किया। तब हम देखते हैं कि कितनी आसानी और जल्‍दी वह यीषु के पास आ गई और बचायी गई।

उसका लहू, जो क्रूस पर बहाया गया, आपको समस्‍त पापों से षुद्ध कर सकता है। वह मृतकों में से जी उठा ताकि आपको षाष्‍वत जीवन दे सके। उसके पास अभी आइये अगर आप हमसे यीषु द्वारा बचाये जाने के विषय में बात करना चाहते हैं, तो कृपया अपनी कुर्सी से उठकर पूछताछ कमरे में अभी आइये। डॉ0चान, कृपया प्रार्थना कीजिये कि आज सुबह कोई बचाया जाये! आमीन!


अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स आप से सुनना चाहेंगे। जब आप डॉ हिमर्स को पत्र लिखें तो आप को यह बताना आवश्यक होगा कि आप किस देश से हैं अन्यथा वह आप की ई मेल का उत्तर नहीं दे पायेंगे। अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स को इस पते पर ई मेल भेजिये उन्हे आप किस देश से हैं लिखना न भूलें।। डॉ हिमर्स को इस पते पर rlhymersjr@sbcglobal.net (यहां क्लिक कीजिये) ई मेल भेज सकते हैं। आप डॉ हिमर्स को किसी भी भाषा में ई मेल भेज सकते हैं पर अंगेजी भाषा में भेजना उत्तम होगा। अगर डॉ हिमर्स को डाक द्वारा पत्र भेजना चाहते हैं तो उनका पता इस प्रकार है पी ओ बाक्स १५३०८‚ लॉस ऐंजील्स‚ केलीफोर्निया ९००१५। आप उन्हें इस नंबर पर टेलीफोन भी कर सकते हैं (८१८) ३५२ − ०४५२।

(संदेश का अंत)
आप डॉ.हिमर्स के संदेश इंटरनेट पर प्रति सप्ताह पढ सकते हैं
www.sermonsfortheworld.com पर
''पांडुलिपि संदेशों'' पर क्लिक कीजिये।

पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना डॉ.
हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। यद्यपि डॉ.
हिमर्स के सारे विडियो संदेश का कॉपीराईट है और उन्हें
अनुमति से उपयोग में ला सकते हैं।

संदेष के पूर्व बाईबल में से पढा गया श्री ऐबेल प्रुद्योमें द्वाराः मीका 2:12-13
( संदेष के पूर्व एकल गीत श्री बैंजामिन किनकैद ग्रिफिथ द्वारा गाया गया ः‘‘हजारों जीभें जो हो मेरी’’ (चार्ल्‍स वेस्‍ली, 1707-1788)
‘‘यीषु प्रत्‍येक बंधन को तोड़ता है’’ (जैनी वेस्‍ट मेटजगर 1927)


रूपरेखा

तोड़ने वाला

द्वारा डॉ0आर.एल.हिमर्स

‘‘उनके आगे-आगे बाडे़ का तोड़ने वाला गया है, इसलिये वे भी उसे तोड़ रहे हैं और फाटक से होकर निकले जा रहे हैं;उनका राजा उनके आगे आगे गया अर्थात यहोवा उनका सरदार और अगुवा है’’ (मीका 2:13)

(मीका 2:12; प्रकाषितवाक्‍य 19:11-16)

1- प्रथम, यीषु ने षैतान की ताकत को तोड़ा उत्‍पत्‍ति 3:15;मत्‍ती 4:11;
लूका 22:44, 43; प्रकाषितवाक्‍य 12:11; यूहन्‍ना19:30

2. द्वितीय, यीषु पापियों के हृदय को तोड़ता है।

3. तीसरा, यीषु पापों का बंधन तोड़ता है।