Print Sermon

इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।

इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।

जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net. .




इम्‍मानुएल - परमेष्‍वर हमारे साथ है!

EMMANUEL – GOD WITH US!
(Hindi)

द्वारा डॉ0 आर.एल.हिमर्स,जूनियर
by Dr. R. L. Hymers, Jr.

रविवार की प्रातः,22दिसंबर 2013 को लॉस एंजिलिस के बैपटिस्‍ट टेबरनेकल में
दिया गया संदेष
A sermon preached at the Baptist Tabernacle of Los Angeles
Lord's Day Morning, December 22, 2013

‘‘उसका नाम इम्‍मानुएल होगा, जिसका अर्थ है, परमेष्‍वर हमारे साथ है'' (मत्‍ती 1:23)


कभी कभी लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं प्रचार करते समय दो अनुवादको को साथ रखता हूं। एक व्‍यक्‍ति ने कहा, ‘‘मुझे आपके संदेष पर केंद्रित होने में कठिनाई लगती हैं क्‍योंकि आपका प्रत्‍येक अंग्रेजी का वाक्‍य चाईनीज और स्‍पेनिष में अनुवादित होता है।'' मैंने उसे यह उत्‍तर दिया कि मैं सिर्फ अंग्रेजी जानने वाले अमेरिकियों को ही प्रचार नहीं किया करता हूं। हमारी वेबसाईट पर, और यू टयूब पर, मैं हजारों लोगों को जो केवल चाईनीज अथवा स्‍पेनिष ही बोलते हैं प्रचार करता हूं। तीन भाषाओं में वीडियो संदेष के द्वारा लगभग आधे से अधिक संसार के लोग लाभान्‍वित होते हैं। हमारे यहां 28 भाषाओं में हस्‍तलिखित संदेष उपलब्‍ध है, ताकि अधिक से अधिक लोग संदेष को समझ सकें। मेरा उददेष्‍य केवल अमेरिकी भाई बहिनों को ही प्रचार करना नहीं है। मैं संपूर्ण विष्‍व में सुसमाचार प्रचार करना चाहता हूं।

पिछले हफ्‍ते होंडूरास से एक व्‍यक्‍ति ने मेरे घर पर फोन किया। मैं उस समय घर पर नहीं था, किंतु मेरी पत्‍नि उस व्‍यक्‍ति से आधे घंटे तक स्‍पेनिष में बात करती रही। उसने मेरी पत्‍नी को बताया कि वह मेरे संदेषों की हस्‍तलिपि लगभग 20 लोगों को जो उसके घर प्रति सप्‍ताह सुसमाचार सुनने आते हैं, पढकर सुनाता है। उसने पत्‍नी को बताया कि उसके गांव के पास्‍टर्स प्रत्‍येक को ऐसी षिक्षा देते हैं मानो वे लोग पहले से ही विष्‍वासी हो। उसने कहा कि वह और उसका मित्र मेरा संदेष इसलिये सुनते हैं ताकि बचाये जा सके। यह मध्‍य अमेरिका के होंडूरास के एक गांव में घट रहा है! उस व्‍यक्‍ति ने यह भी बताया कि वह वीडियोज भी देखता है। उसने कहा कि मेनषिया द्वारा स्‍पेनिष में दिये गये संदेष उसे बहुत प्रिय हैं और उसे ग्रिफिथ को गाते सुनना भी बहुत मधुर लगता है! अगर मेरे संदेष के विडियोज स्‍पेनिष भाषा में अनुवादित नहीं होते, और 28 भाषाओं में हस्‍तलिखित नहीं होते तो ऐसा नहीं होता! यह बात हमारा ध्‍यान इस पद की ओर आकर्षित करती है,

‘‘उसका नाम इम्‍मानुएल होगा, जिसका अर्थ है, परमेष्‍वर हमारे साथ है'' (मत्‍ती 1:23)

महान स्‍पर्जन ने कहा था, ‘‘वे षब्‍द, ‘जिसका अर्थ है' मेरे कानों को मधुरता से भर देते हैं इब्रानी भाषा में ‘इम्‍मानुएल', षब्‍द को अनुवादित करने की आवष्‍यकता क्‍यों पडी? क्‍या यह प्रदर्षित करने के लिये नहीं है कि इसका अन्‍य जाति से भी संबंध है और इसीलिये यह अन्‍यजातियों की भाषाओं में भी अनुवादित किया जाना आवष्‍यक है मुख्‍यतः यूनानी भाषा....मे ‘जिसका अर्थ है' अर्थात विभिन्‍न राष्‍ट्रों को उच्‍चारित करना। पर ये हमारे पास पहले इब्रानी भाषा में ‘इम्‍मानुएल' षब्‍द है, जो बाद में अन्‍य जातियों की जुबान में ‘परमेष्‍वर हमारे संग' कहलाता है। जिसका अर्थ कि हम जान सकते हैं कि हम (सभी) निमंत्रित हैं, हम (सभी) का स्‍वागत है, कि परमेष्‍वर ने हमारी (जरूरतों को) देखा है और उसे पूरा होने के लिये दिया है और यह सब परमेष्‍वर की ओर से है, और हम परमेष्‍वर के सामने स्‍वतंत्र रूप से आ सकते हैं, भले ही हम अन्‍यजातियों के पापी जन ही क्‍यों न हो, और परमेष्‍वर से कितने ही दूर क्‍यों न हो। चलिये हम इन दोनों आदर सूचक प्रिय नामों को संजो कर रखें और उस खुषनुमा दिन का इंतजार करें जिसमें हमारे इब्री भाई उनके ‘इम्‍मानुएल' को हमारे ‘परमेष्‍वर हमारे साथ' के साथ मिला देंगे'' (सी.एच.स्‍पर्जन,‘‘गॉड विथ अस,'' दि मेट्रोपॉलिटन टेबरनेकल पुलपिट,पिलग्रिम पब्‍लिकेषन, 1971 में पुनः मुद्रित, 21 वाल्‍यूम,पृष्‍ठ 709)

‘‘उसका नाम इम्‍मानुएल होगा, जिसका अर्थ है, परमेष्‍वर हमारे साथ है।'' (मत्‍ती 1:23)

आज हमारे बच्‍चों के नाम विष्‍ोष अर्थ लिये हुये नहीं होते हैं। मेरा नाम ‘‘रॉबर्ट'' है इसका अर्थ होता है ‘‘लाल दाढी'' किंतु मेरे पास लाल दाढी नहीं है। मेरी दाढी गहरे भूरे रंग की है। अगर मैं इसे बढने देता हूं तो यह सफेद दिखाई देती है। मेरे पास कभी लाल दाढी नहीं रही, अतः मेरे नाम का कोई विष्‍ोष अर्थ सिद्ध नहीं होता। मैं यह मानता हूं कि कई सदियों पहले एक लाल दाढी वाला आदमी था जिसका नाम रॉबर्ट था, किंतु उसका मेरे से कोई लेना देना नहीं है। मेरा नाम मेरे पिताजी, के ही नाम के ऊपर रखा गया। किंतु बाईबल के जमाने में नामों के अर्थ हुआ करते थे। ‘‘यीषु'' नाम का अर्थ है ‘‘यहोवा बचाता है'' या षाब्‍दिक रूप में ‘‘यहोवा स्‍वतंत्र करता है।'' ‘‘इम्‍मानुएल'' का अर्थ होता है ‘‘परमेष्‍वर हमारे साथ है।'' नये नियम में यीषु को कभी भी ‘‘इम्‍मानुएल''कहकर नहीं बुलाया गया है। किंतु प्रेरित पौलुस उसे ‘‘परमेष्‍वर देहधारी हुआ'' (1तिमुथियुस 3:16) कहता है। ‘‘इम्‍मानुएल'' नाम एक विवरणात्‍मक नाम है बजाय किसी दिये हुए नाम के। चूंकि मसीह इस संसार में उत्‍पन्‍न हुए इसलिए परमेष्‍वर हमारे साथ है। इस तरह ‘‘इम्‍मानुएल'' नाम प्रभु यीषु मसीह के लिये दो मुख्‍य बातें बताता है।

1. प्रथम, इम्‍मानुएल नाम यह दर्षाता है कि वह स्‍वर्ग से मानव रूप में उतरकर आया।

चार्ल्‍स वेस्‍ली (1606-1688), क्रिसमस के गीतों में से एक में, कहा है कि,

परमपवित्र देह में अवतरित हुआ;
     परमपिता अवतरित होकर आया,
मनुष्‍यों के साथ मनुष्‍य बने रहने के लिये,
     यीषु, हमारा इम्‍मानुएल।
सुनों! दूतगण गाते हैं,
     ‘‘बालक राजा ख्रीष्‍ट की जय।''
(‘‘सुनों, दूतगण गाते हैं'' द्वारा चार्ल्‍स वेस्‍ली, 1606-1688)

यह एक अदभुत सत्‍य है। इजरायल का परमेष्‍वर एक छोटे षिषु का रूप धारण करके आया। परमेष्‍वर ने एक समय मनुष्‍य के षरीर में निवास किया था जिसने बहुत दुख उठाया और क्रूस पर मर गया ताकि हम पापों से बचाए जा सकें।

अवतरित होने का आष्‍चर्यकर्म इस बात में निहित है कि ब्रह्मांड के परमेष्‍वर ने स्‍वयं को इतना दीन किया और षिषु रूप धारण करके आ गया। वह एक भूखा, दुख झेलता, नाषमान षरीर और रक्‍तपूर्ण मानव जीवन बन गया। मैं नहीं सोचता हूं कि हममें से किसी को यह कितना अदभुत महसूस नहीं होता होगा कि परमेष्‍वर इस पृथ्‍वी पर मनुष्‍य रूप धारण करके आया - और वह ‘‘परमेष्‍वर हमारे साथ'' - बन गया यीषु हमारा इम्‍मानुएल है! बाईबल कहती है कि वह,

‘‘......वरन अपने आप को ऐसा षून्‍य कर दिया, और दास का स्‍वरूप धारण किया, और मनुष्‍य की समानता में हो गया।'' (फिलिप्‍पियों 2:7)

किंतु जो अत्‍यधिक विष्‍ोष बात है कि मसीह पापी जाति के रूप में देह धारण करके आया। यद्यपि उसने स्‍वयं कभी पाप नहीं किया था, तथापि वह उस विद्रोही जाति में सम्‍मिलित हो गया जो परमेष्‍वर के विरूद्ध ही रहा करती थी। वह हममें आकर मिल गया ताकि हमें पाप व परेषानियों से बाहर निकाल सके!

‘‘क्‍योंकि जो काम व्‍यवस्‍था षरीर के कारण दुर्बल होकर न कर सकी, उस को परमेष्‍वर ने किया, अर्थात अपने ही पुत्र को पापमय षरीर की समानता में, और पाप के बलिदान होने के लिये भेजकर, षरीर में पाप पर दण्‍ड की आज्ञा दी।'' (रोमियो 8:3)

हमें आष्‍चर्य होता है जब हम सोचते हैं कि परमेष्‍वर पापियों को बचाने के लिये धरती पर आ गया! हम पाप में गिरी हुई जाति हैं। हम पाप के गुलाम हैं। हम पर पाप का वष चलता है। परन्‍तु परमेष्‍वर, मसीह बनकर पृथ्‍वी पर आ गया, ताकि हमें आजाद कर सके। हमें आषा है क्‍योंकि ‘‘परमेष्‍वर हमारे साथ है''- क्‍योंकि यीषु, इम्‍मानुएल है!

एक समय था जब परमेष्‍वर हमारे विरूद्ध था। बाईबल कहती है कि परमेष्‍वर ‘‘प्रतिदिन दुष्‍टों से नाराज'' होता है (भजन 7:11) किंतु परमेष्‍वर हमको क्षमा भी कर सकता है और उसके बच्‍चे कहकर बुलाता है। अब, ‘‘हमें परमेष्‍वर प्रभु यीषु मसीह में षांति मिलती हैः जिसके द्वारा विष्‍वास के कारण उस अनुग्रह तक हमारी पहुंच भी हुई, और परमेष्‍वर की महिमा की आषा पर घमंड करें (रोमियों 5:1,2) अब यहोवा वह परमेष्‍वर नहीं है जो हमारे विरूद्ध है, किंतु वह ‘‘परमेष्‍वर हमारे साथ'' बनकर आ गया है! उसके ‘‘पुत्र की मृत्‍यु के द्वारा हमारा मेल परमेष्‍वर के साथ हुआ।'' (रोमियों 5:10)

जब मैं एक छोटा लडका था मैं ये सब बातें नहीं जानता था। मैं एक मसीही परिवार में नहीं पला था। जब मैं युवक हुआ तो मैंने किसी सुसमाचार प्रचार करने वाले चर्च में भाग नहीं लिया। यहा तक कि मैं ध्‍यान से सुनता तक भी नहीं था। यहां तक कि मैं यह भी नहीं जानता था कि परमेष्‍वर के संग मेल मिलाप कैसे किया जाये - जब तक कि मैं बीस साल का नहीं हो गया अचानक ही पवित्र आत्‍मा ने मुझे दिखाया कि यीषु इस पृथ्‍वी पर आये और परमेष्‍वर के साथ मेरा मेल मिलाप हो जाये इसलिये क्रूस पर अपने प्राण दिये। तब मुझे ज्ञात हुआ कि यीषु स्‍वर्ग से पृथ्‍वी पर आये थे मुझे बचाने के लिये! तब वह परमेष्‍वर मेरे साथ कहलाया - यीषु, मेरा इम्‍मानुएल! जिस घडी मैंने यीषु पर विष्‍वास किया मैं उसी क्षण बचाया गया!

‘‘उसका नाम इम्‍मानुएल होगा, जिसका अर्थ है, परमेष्‍वर हमारे साथ है।'' (मत्‍ती 1:23)

2. दूसरा, इम्‍मानुएल का अर्थ है कि वह हमारे लिये उपलब्‍ध है।

जब मैं यह लिख ही रहा था, तो होंडूरास से उस आदमी ने पुनः फोन किया। मैंने उससे अंग्रेजी में बात की। मेरी पत्‍नी ने दूसरे फोन से उस आदमी को स्‍पेनिष में अनुवाद करके बतलाया। उसने कहा कि उसने मेरे संदेषों को उसके गांव में प्रचार करना आरंभ कर दिया है, किंतु सभी पास्‍टर्स इस बात पर खफा हो गये। वह मेरे संदेषों को रेडियो प्रोग्राम में प्रचारित करता है, और दूसरे पास्‍टर्स उस रेडियो प्रोग्राम को बंद करवा देते हैं। मैंने उससे पूछा चर्च में कैसा प्रचार चल रहा है। उसने कहा कि वे केवल समृद्धि के ऊपर प्रचार करते हैं कि परमेष्‍वर से और अधिक धन कैसे प्राप्‍त किया जा सके मैंने उससे पूछा कि बैपटिस्‍ट चर्च कैसे हैं उसने कहा,‘‘ बैपटिस्‍ट चर्च तो सबसे बुरे हैं'' उसके घर लगभग बीस लोग आते हैं जिन्‍हें वह मेरे संदेष पढकर सुनाता है। मैंने उससे कहा कि वह अपना चर्च प्रारंभ कर दे - और मेरे संदेष उन लोगों को प्रचार करे। मैं चाहता हूं कि आप उसके लिये प्रार्थना करें। उसका नाम नेस्‍टर है।

यह घटना बताती है कि वास्‍तविक सुसमाचार की इंटरनेट और यू-टयूब पर बडी मांग है। अगले दिन मैंने जिमी स्‍वागर्ट को यह कहते हुए सुना कि पेंटीकोस्‍टल सुसमाचार प्रचार नहीं कर रहे हैं। मैं यह सच्‍चाई भी जानता हूं कि हमारे कई बैपटिस्‍ट चर्च एक एक पंक्‍ति लेकर बाईबल अध्‍ययन करवा रहे हैं जबकि उन्‍हें खोए हुए लोगों को सुसमाचार प्रचार करना है। कई पास्‍टर्स को यह डर है कि चर्च में आए हुए खोए हुए लोगों को अगर सुसमाचार सुनाया जाये तो वे चर्च छोडकर चले जायेंगे। कितनी षर्म की बात है! मैं सोचता हूं कि इसके ऊपर परमेष्‍वर का न्‍याय अवष्‍य होगा। बाईबल कहती है, (2थिस्‍सलुनीकियों 2:11) ‘‘और इसी कारण परमेष्‍वर उनमें एक भटका देने वाली सामर्थ को भेजेगा ताकि वे झूठे की प्रतीती करें।'' मैं मानता हूं कि वर्तमान में सुसमाचार प्रचार नहीं करना परमेष्‍वर के द्वारा झूठी मसीहत को लेकर अंत समय के न्‍याय का प्रारंभ है।

अब, यह और भी अधिक महत्‍वपूर्ण हो गया है कि इंटरनेट और यूटयूब पर सुसमाचार प्रचार करें। कुछ सप्‍ताह पहले हमने दो व्‍यक्‍तियों से सुना कि वे मेरे संदेष की प्रतियां लेकर लोगों के मध्‍य प्रचार कर रहे हैं - एक क्‍यूबा में और दूसरा होंडयूरास में। भारत में एक डॉ0 ने डॉ0 केगन को पिछले हफ्‍ते एक ई मेल भेजी। उन्‍होंने कहा, ‘‘हमने डॉ0हिमर्स का बिल्‍कुल सीधा, ठोस और निर्भीक प्रचार देखा है, जो लगातार कई (लोगों) को आषीषित कर रहा है। मैं कई हिन्‍दी भाषी (लोगों) को आपकी वेबसाइट पर जाने के लिये कहती हूं ताकि वे आपके संदेषों से आषीषें पा सकें।'' कृपया सुसमाचार संदेष के लिये खूब प्रार्थना कीजिये क्‍योंकि 177 देषों में 28 भाषाओं में यह संदेष पहुंच रहा है। यह एक सबसे महत्‍वपूर्ण काम हमारा चर्च कर रहा है!

इन अंत के दिनों में भी यीषु हमारा इम्‍मानुएल है! उसने कहा, ‘‘और देखो, मैं जगत के अंत तक सदैव तुम्‍हारे साथ हूं'' (मत्‍ती 28: 20) यीषु आज सुबह भी आपके लिये उपलब्‍ध है। वह आपसे नाराज नहीं है - कदापि नहीं! बाईबल कहती है,

‘‘मसीह यीषु पापियों का उद्धार करने के लिये जगत में आया।'' (1तिमुथियुस 1:15)

वह स्‍वर्ग से उतरकर कुंवारी मरियम के गर्भ में आया। वह कू्रस पर चढाया गया, जहां वह हमारे पापों का संपूर्ण दंड चुकाने के लिये मारा गया। वह मृतकों में से पुनः जी उठा ताकि हमें सनातन जीवन प्रदान करे। अपने पापमय जीवन को छोडो और यीषु पर विष्‍वास लाओ। वह हमारे साथ है। वह हमारा इम्‍मानुएल है। वह हमारे पापों को क्षमा करेगा और अपने बेषकीमती लहू से षुद्ध करेगा। यही वह उत्‍तम बात है जो हम आज क्रिसमस पर एवं पूरे वर्ष भर बता सकते हैं!

तेरी षीरिन आवाज, मैं सुनता हूं प्रभु
   बुलाती पास उस सोते के जो बहता कू्रस से ही।
आता तेरे पास, प्रभु! आता हूं मसीह!
   धोके, षुद्ध कर चष्‍में से
जो बहता क्रूस से ही।

आता अषुद्ध निर्मल, देख मेरी दषा को
   मलीनता से कर षुद्ध और साफ कि एक भी दाग न हो।
आता तेरे पास प्रभु! आता हूं मसीह!
   धोके षुद्ध कर चष्‍में से जो बहता क्रूस से ही
जो बहता क्रूस से ही।
   (‘‘आता तेरे पास आता हूं मसीह'' लेविस हार्टसा द्वारा रचित 1828-1919)

अगर आप यीषु के पास आने के विषय पर बात करना चाहते हैं - तो कृपया उठकर अॉडिटोरियम के पिछले भाग में आ जाइये। डॉ0 कैगन आपको दूसरे कक्ष में ले जाऐंगे जहां हम बात कर सकते हैं और प्रार्थना कर सकते हैं। डॉ0 चान, कृपया आइये और प्रार्थना कीजिये कि आज की रात कोई यीषु पर विष्‍वास लाये। आमीन।

(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।

आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452

ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
 हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।

संदेष के पूर्व बाईबल में से पढा गया श्री ऐबेल प्रुद्योमें द्वाराः (मत्‍ती 1: 18-23)
संदेष के पूर्व एकल गीत श्री बैंजामिन किनकैद ग्रिफिथ द्वारा गाया गया :
‘‘अब आओ, अब आओ,इम्‍मानुएल'' (अज्ञात लेखक;लेटिन से अनुवादित जान एम नील 1818-1866)


रूपरेखा

इम्‍मानुएल -परमेष्‍वर हमारे साथ है!

द्वारा डॉ0 आर.एल.हिमर्स,जूनियर

‘‘उसका नाम इम्‍मानुएल होगा, जिसका अर्थ है, परमेष्‍वर हमारे साथ है'' (मत्‍ती 1:23)

(1 तिमुथियुस 3:16)

1- प्रथम, इम्‍मानुएल नाम यह दर्षाता है कि वह स्‍वर्ग से मानव रूप में उतर आया। फिलिप्‍पियों 2:7;रोमियो 8:3;भजन 7:11;रोमियों 5:1,2, 10

2- दूसरा, इम्‍मानुएल का अर्थ है कि वह हमारे लिये उपलब्‍ध है। 2थिस्‍सलुनीकियों 2:11;मत्‍ती 28: 20;1तिमुथियुस 1:15