इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
महाविद्यालय के लाखो खोए हुए विद्यार्थी -
|
मेहरबानी करके मेरे साथ आपकी बाइबल में मती 9:37, 38 पर फिरो और मसीह के वचन पढ़ने खडे़ रहो।
‘‘तब उसने अपने चेलों से कहा, पके खेत तो बहुत है पर मजदूर थोड़े है; इसलिये खेत के स्वामी से विनती करो, कि वह अपने खेत काटने के लिए मजदूर भेज दे'' (मती 9:37, 38)।
आप बैठ सकते हो।
कुछ लोगों ने मुझे कहा कि यह थोड़ा विचित्र लगता है कि मेरे जैसा संषोधित याजक बारबार डॉ. जोन आर. राइस (1895-1980) को कथन करे। परंतु मुझे उसके बारे में कुछ भी विचित्र नहीं दिखता। मैंने पिछले हफ्ते एक याजक से कहा की मुझे रीर्चड बाक्सटर (1615-1691), पुरीटन को परिवर्तन पर पढ़ना अच्छा लगता है, परंतु मैंने जाना कि मुझे सुसमाचार प्रचार पर डॉ. राइस को पढ़ने की भी आवष्यकता है। क्यों? क्योंकि डॉ. राइस हमें खोए लोगो के पीछे जाने कहते है - और रीर्चड बाक्सटर, हमें कहते की खोए लोगों को पाने के बाद उनके साथ क्या करना है! यह अच्छा संतुलन है, अगर आप मुझसे पूछो!
डॉ. राइस को ध्यान से सूनो। उन्होंने कुछ कहा जो हम सभी को बहुत रूचिकर होना चाहिए। डॉ. राइस ने कहा,
बारह लोगों को, जब वे करूणा के साथ बड़े समुदाय जो उन्हें चरवाहे बिना के भेड़ के समान लगते थे, उन्होंने कहा, ‘‘पके खेत तो बहुत हैं पर मजदूर थोड़े हैं; इसलिये खेत के स्वामी से विनती करो कि वह अपने खेत काटने के लिए मजदूर भेज दे'' (मती 9:37, 38)। फिर पके खेत बहुत थे।
बाद में, जब बारह चेले सारे खुल्ले द्वार से प्रवेष न कर सके, सुसमाचार की आवष्यकता के सभी जगह नहीं पहुँच सके। यीषु ने ओर दूसरे सत्तर भी भेजे। वे कोई नहीं थे। हमें उनमें से एक का भी नाम नहीं पता। प्रत्यक्षरूप से वे नये परिवर्तित थे, परिपक्व भेड़ नहीं; परंतु ‘‘मेम्ने'', जो यीषु ने भेजे, ‘‘भेड़ियों के बीच''। और उन्होेेंने उनसे कहा, ‘‘पके खेत बहुत है, परंतु मजदूर थोड़े है; इसलिये खेत के स्वामी से विनती करो, कि वह अपने खेत काटने, को मजदूर भेज दे'' (लूका 10:2)। ओह, उनके पास नहीं थे परिपक्व, अच्छे प्रषिक्षित मसीही इसलिये उन्होंने नये परिवर्तितो को भेजा क्योंकि खेत बहुत बड़े थे।
फिर से, जैसे यीषु ने उनके चेलोें से सामरिया के सूखार ;ैलबींतद्ध नगर में कहा, उनके सामरी स्त्री को जीतने और वह नगर में आदमीयों को कहने दौड़कर जाने के बाद, ‘‘आओ, आदमी को देखो, जिसने मुझे मेरी सारी बातें कही जो मैंने कभी की थीः क्या यह मसीह नहीं है?'' - और जब नगर के लोग बाहर आ रहे थे उद्धारक से मिलने, यीषु ने उनके चेलों से कहाः ‘‘तुम नहीं कहते, कटनी होने में अब भी चार महीने पड़े है? देखो, मैं तुम से कहता हूँ, अपनी आँख उठाकर खेतो पर दृश्टि डालो; कि वे कटनी के लिये पक चुके है'' (यूहन्ना 4:35)।
हमारे पास कोई किस्सा नहीं है जहाँ यीषु ने कभी भी दर्षाया हो कि कटनी खत्म हुई है। वहाँ उस प्रकार के लोग नहीं है जहाँ कुछ लोगों को जीत न सके। वहाँ पर कोई युग नहीं है कलीसिया के इतिहास में जब सुसमाचार उसका सामर्थ्य खो देता है, या जब पापियों को नहीं ला सकते उद्धारक पर भरोसा करने...फिर मती 28:19, 20 में बड़ा आज्ञा-पत्र दिया है। यीषु ने सरल वाक्य के साथ पूर्ण किया, ‘‘देखो, मैं जगत के अन्त तक सदा तुम्हारे संग हूँ।'' निष्चित हम यह समझने के योग्य के कि इसका अर्थ है कि मसीह की मौजूदगी सामर्थ्य और सफलता के कुछ परिमाण देगी...यह पवित्रषास्त्र की सर्वसम्मत षिक्षा है कि वहाँ सदा लोग होते है जो मसीह को जीते जा सकते है, की कटनी सदा ९वेत है (जोन आर. राइस, डी.डी.,ध गोल्डन पाथ टु सकसेसफुल पर्सनल सोल वीनींग, व्यक्तिगत आत्मा जीतने का सफल सुनहरा रास्ता, स्वोर्ड ओफ ध लोर्ड प्रकाषक, 1961, पृपृश्ठ. 215-217)।
वर्शा पहले मैं थोमस लो नामक एक चीनी याजक को जानता था। हकीकत में, ब्रदर लो चीनी बेप्टीस्ट कलीसिया के पहले याजक थे जहाँ मैं तैबीस (23) वर्श से सदस्य था। याजक लो मती 28 में बड़े आज्ञा-पत्र के अंत के थोड़े षब्दों का कथन करते थे जब वे उदास थे। जब याजक लो ने जाना आत्मा जीतना मुष्किल है, वे कहते थे, ‘‘वहाँ पर बड़े आज्ञा-पत्र में सिर्फ मेरे लिये वचन है। यह कहता है, ‘देखो, मैं सदा तुम्हारे संग हूँ''' (मती 28:20)। याजक लो ने यह उपहास की तरह कहा, परंतु यह हकीकत में हम सभी को वचन है।
‘‘स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार मुझे दिया गया है, इसलिये तुम जाओ, और सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ...और, देखो, मैं जगत के अन्त तक सदा तुम्हारे संग हूँ। आमीन'' (मती 28:18, 19, 20)।
मैं जानता हूँ कि हम अन्धेरे और संकटपूर्ण समय में जी रहे है। मैं जानता हूँ कि व्यव्हारिकरूप से अषक्य लगता है वृध्ध लोगों को लाना सुसमाचार निमंत्रण को सुनने या प्रतिसाद देने। परंतु मैं यह भी जानता हूँ कि वहाँ हजारो युवा लोग है। वे हर कार्य-काल में महाविद्यालय में डाले जाते हैं। मैं नीच षून्यता द्वारा निरन्तर व्याकुल रहता हूँ कि इन युवा लोगों के सामने ज्यादातर आधुनिक बेप्टीस्ट कलीसिया प्रदर्षित किए जाते है। बप्तीस्मा देनेवाले कहाँ है? हमें उनके आलस्य का प्रभाव हम पर नहीं होने देना चाहिए। वहाँ पहुँचने के लिये सदा नये युवा लोग होते हैं, और यीषु ने कहा,
‘‘सड़को पर और बाड़ो की ओर जा, और लोगो को विवष करके ले आ, ताकि मेरा घर भर जाए'' (लूका 14:23)।
‘‘आज हम काटेंगे'' - इसे गाओ!
आज हम काटेंगे, या अपनी सुनहरी कटनी खो देंगे!
आज हमें खोयी आत्मा जीतने को दी गई है।
ओह फिर किसी प्यारे को जलने से बचाने।
आज हम जायेंगे कुछ पापीयों को अन्दर लाने।
(‘‘कितना कम समय'' डॉ. जोन आर. राइस द्वारा, 1895-1980)।
मेरे दीर्घ-काल के याजक, डॉ. तीमोथी लीन बाइबल के महान् विद्वान, प्राध्यापक और धार्मिक पाठषाला के अध्यक्ष थे। परंतु वे बहुत बुध्धिषाली याजक, मैंने कभी भी जाना हो उनसे। उन्होंने हमें बार-बार युवा महाविद्यालय के विद्यार्थीयों के पीछे जाने को कहा। उन्होंने कहा कि वृध्ध लोग अन्यायपूर्ण धारणाओं से इतने भरे हुए है की उन्हें जीतना बहुत कठिन था। परंतु उन्होंने कहा कि बहुत छोटे युवा लोग सुनेंगे, कलीसिया में आयेंगे, और बचाए जायेंगे।
हमारे उस छोटे़ कलीसिया में जाने के लिये ज्यादा कुछ नहीं था। वहाँ पर सिर्फ थोड़े लोग थे जब मैं वह धार्मिक समुदाय से जुड़ा 19 वर्शीय बालक के समान जिसे धर्म प्रचारक बनना था। हमारे पास देने के लिये कुछ ज्यादा नहीं था, ना नये प्रकार के संगीत या कोई भी वस्तु जो आज लोग सोचते है युवा लोगो को जीतने आपको आवष्यक है। परंतु हमारे पास यीषु का वचन था, ‘‘देखो, मैं जगत के अन्त तक सदा तुम्हारे संग हूँ'' (मती 28:20)। और भी, हम पूरी तरह से उस छोट़े कलीसिया में समर्पित थे। मेरा कहने का अर्थ है, हम बिक गए थे! हम इच्छित थे हमारी हिम्मत से खोए हुए युवा लोगों को अन्दर लाने!
मेरे पास ध बेप्टीस्ट हिम्नल (The Baptist Hymnal) बेप्टीस स्तुतिगान की असल प्रत है, करीबन 1964 से, मेरे वांचनकक्ष में। सिर्फ वही संगीत था हमारे पास - सिर्फ वो भक्तिगीत। परंतु डॉ. लीनने कुछ समुहगान की नकल प्रत बनवाई और उन्हें हमारे उस भक्तिगीत के पुस्तक के पृश्ठ के अंदर की तरफ गोंद से चीपकायी। में एक रात उन समुहगीतो को देख रहा था - और उसने मेरी आँखो में आँसू भर दिये। यहाँ है उन छोट़े समुह गीतो में से थोड़े डॉ. लीन ने हमें करीबन हर सभा में गाने दिये थे।
धन्यवाद, प्रभु, मेरी आत्मा बचाने,
धन्यवाद, प्रभु, मुझे पूर्ण बनाने,
धन्यवाद, प्रभु, मुझे देने के लिये,
आपकी महान मुक्ति कितनी समृध्ध और आज़ाद।
प्रभु के लिये एक जीतो
प्रभु के लिये एक जीतो
प्रभु मुझे ऐसा करने सहाय करो,
प्रभु के लिये एक जीतो।
अनुकरण, अनुकरण मैं यीषु का अनुकरण करूंगा!
कहीं भी, हर कहीं, मैं अनुकरण करूँगा!
अनुकरण, अनुकरण मैं यीषु का अनुकरण करूंगा!
जहाँ कहीं वे मुझे ले जाए, मैं अनुकरण करूँगा!
वहाँ कलीसिया में अॉन लीम (On Lim) नाम का एक लड़का था। कभी कभी हम उसे चिढ़ाते थे अॉन एक छोट़ा उस समूहगान, ‘‘जहाँ कही पे मुझे ले जाए, मैं अनुकरण करूँगा'' की आखरी पंक्ति गाने के द्वारा। मैंने थोडे़ महिनो पहले अॉन को देखा डॉ. मर्फी लूम के निवृति समय के विषिश्ट भोजन में । अॉन अभी औशधीय चिकित्सक है, और उसका अपना परिवार है। वह उन लड़को में से एक था जिन्हें हम पचास वर्श पहले उस कलीसिया में लाये थे। और हम बार बार फिर से गाते थे दूसरा छोट़ा समूहगान भक्तिगीत पुस्तक के आगे,
मैं आपको आदमीयों का मछुआ बनाऊँगा।
आदमीयों का मछुआ, आदमीयों का मछुआ।
मैं आपको आदमीयों का मछुआ बनाऊँगा।
अगर आप मेरा अनुकरण करोगे।
अगर आप मेरा अनुकरण करोगे, अगर आप मेरा अनुकरण करोगे।
मैं आपको आदमीयों का मछुआ बनाऊँगा।
अगर आप मेरा अनुकरण करोगे।
सिर्फ वहीं था हमारे पास - सिर्फ वह छोट़े समूहगान और अच्छे पुराने नियमित भक्तिगीत। उन भक्तिगीत में से एक जो हमने गाया वह यह था डॉ. बी. बी. मेककीन्नी द्वारा,
प्रभु, कुछ आत्मा मेरे मन पर रखो,
और उस आत्मा को मेरे द्वारा प्रेम करो;
और षायद मैं साहस से मेरा हिस्सा करूँ
उस आत्मा को आपके लिये जीतने।
कुछ आत्मा आपके लिये, कुछ आत्मा आपके लिये,
यह मेरी गंभीर याचना है;
मुझे (आज) सहाय करो मेरे जीवन की प्रधान राह पर,
आपके लिये आत्मा को जीतने।
(‘‘प्रभु, कुछ आत्मा मेरे मन पर रखो'' डॉ. बी. बी. मेककीन्नी द्वारा, 1886-1952;
याजक द्वारा ठीक किया हुआ)।
मेरे साथ समूहगान गाओ!
कुछ आत्मा आपके लिये, कुछ आत्मा आपके लिये,
यह मेरी गंभीर याचना है;
मुझे (आज) सहाय करो मेरे जीवन की प्रधान राह पर,
आपके लिये आत्मा को
सिर्फ स्त्रीयाँ अभी समूह गान गाये (वे इसे गाती है)। अब हरएक इसे गाए (वे इसे गाते है)। आमीन और आमीन!
जैसे मैंने कहा, हमारे पास ज्यादा कुछ नहीं है हमारे लिये। वहाँ सिर्फ करीबन एक तिहाई लोग आजरात हमारे कलीसिया में थे हम जितने थे उन में से। परंतु हम यीषु मसीह को बिक गए थे! और हमने हमारा साहस किया युवा लोगों को जीतने! मैं जानता हूँ यह थोड़ा अष्लील लगता है, परंतु मैं इसे कहने और फिर भी इसे समझाने कितना कठोर काम हम करते हैं, इससे बेहतर नहीं सोच सकता। मैं 15 घंटो के दिन के बाद घर जाने गाडी चलाने गया (अतिषयोक्ति नहीं!) छुट्टियों की बाइबल षाला में काम करना, इतना थका हुआ कि मुझे मेरी कार की सारी खिडकियाँ खोलनी पड़ी नींद से बचने के लिये। परंतु, आप जानते हो क्या, वे अद्भूत, आनंदमय दिन थे! वे कुछ सबसे आनंदित दिन थे मैंने कभी भी जाना हो। हम आत्मा संतुश्टी का काम करते थे! हम अर्थपूर्ण काम करते थे, काम जो सारी अनंतता के लिए इनाम प्राप्त करे!...और फिर महान् पुनःउद्धार आया! फिर सेकंडो उसमें उण्डेले गए, रात के बाद रात! यह जल्दी ही केलीफोर्नीया में सबसे बड़ा चीनी बेप्टीस्ट कलीसिया था! परंतु वह आया दस वर्शो की प्रार्थना और उस प्रकार काम करने, जैसा मैंने दूसरे किसी भी कलीसिया में नहीं देखा जिसे मैं जानता हूँ उसके बाद। क्या प्रभु वह यहाँ करेंगे? कदाचित्। हाँ, हकिकत में, कदाचित्! श्रीमान क्यु डोन्ग ली के समान प्रार्थना योध्धा के साथ, प्रभु षायद पुनःउद्धार ज्वाला नीचे भेजे हमारे कलीसिया पर किसी दिन। परंतु षायद या नहीं वे करे, चलिए हम सदा स्मरण रखे कि खेत ‘‘कटनी के लिये पक चुके है'' (यूहन्ना 4:35)। चलिए यीषु की आज्ञा मानना जारी रखते है और,
प्रभु के लिये एक जीतो
प्रभु के लिये एक जीतो
प्रभु मुझे ऐसा करने सहाय करो,
प्रभु के लिये एक जीतो।
मैं आपको आदमीयों का मछुआ बनाऊँगा।
आदमीयों का मछुआ, आदमीयों का मछुआ।
मैं आपको आदमीयों का मछुआ बनाऊँगा।
अगर आप मेरा अनुकरण करोगे।
अगर आप मेरा अनुकरण करोगे, अगर आप मेरा अनुकरण करोगे।
मैं आपको आदमीयों का मछुआ बनाऊँगा।
अगर आप मेरा अनुकरण करोगे। आमीन!
अवष्य, हमारा उदेद्ष्य सिर्फ कोई कहे जानेवाली ‘‘पापीयों की प्रार्थना'' कहे वह नहीं है। वह उनको कलीसिया में नहीं लाते। मैंने बहुत कम बहुत ही कम लोगों को इस प्रकार अन्दर आते देखा है! लगभग कोई नहीं! मैं सोचता हूँ मुझे स्मरण है एक को मिलना करीबन 25 वर्श पहले! यह ज्यादा उपजाऊ नहीं है। हमें खोए लोगो से पर्याप्त प्रेम करना चाहिए उनकी परवाह करने। हमें उन्हें कलीसिया में लाना चाहिए, और उनके अपने आप आने की आषा नहीं करना। हमें उन तक पहुँचना आवष्यक है जो भी हमारे कलीसिया की मुलाकात लेते है। हमें हरएक की परवाह करनी चाहिए जिसे परमेष्वर हमें देते है। वहीं है जहाँ आप अन्दर आते हो। यह धर्मप्रचार सेवा है आपको करने के लिए। मैं इस सुबह श्रीमान ली के 50 वें जन्मदिन का वीडीयों देखने इतना प्रसन्न हूँ। हम इसे फिर से चलाएँगे कुछ ही मीनटो में जब हम ऊपर फेलोषीप सभागृह में रात्रि भोजन लेंगे। श्रीमान ली के वीडीयों में हमने उन्हें नये युवा लोगों को उपर लाते देखा। वे करीबन हर षनिवार करते हैं। श्रीमान ली, किसी दिन आप उन बच्चों में से किसी को देखोगे, जैसे मैंने डॉ. अॉन लीम को उस विषिश्ट भोज पर देखा। आपने जिनकी परवाह की थी उन में से एक यहाँ होगा जब मैं गया और आप ९वेत बालो के साथ व्ध्ध आदमी हो। और वह आपके मन को रोमांचित करेगा जो इस संसार की कोई भी चीज नहीं कर सकती!
मैं श्रीमान जेक नेग्न् को नये युवा लोगो के समुदाय को लेते हुए देखकर प्रसन्न था - करीबन वे 25 थे, और निष्चित करते थे उनका समय अच्छा बीते, पिछले षुक्रवार षाम। अच्छा, जेक! अच्छे से अधिक! उनकी पत्नी को कभी भी बच्चा होने वाला था। वे क्या करते हैं - घर के आसपास बैठे रहते है? ओह, नहीं! जेक और षीला ना सिर्फ यहाँ कलीसिया में हरएक सभा में है - परंतु वे और भी ज्यादा करते हैं - नये लोगो का ध्यान भी रखते थे, और उन्हें यहाँ कलीसिया में घर की तरह महसूस कराते थे। मेरे पुराने चीनी याजक डॉ. लीन कहते थे, ‘‘आपको कलीसिया उनका दूसरा घर बनाना चाहिए।'' वहाँ पर उसमें चतुराई है, मैंने किसी अमरीका के याजक से सुनी हो उससे ज्यादा अधिक चतुराई! ‘‘आपको कलीसिया उनका दूसरा घर बनाना चाहिए।''
श्रीमान ली और जेक और षीला नेग्न् के दृश्टांत का अनुकरण करो! यह करो! यह करो! नये मुलाकातीयों के फोन नंबर लो। उन्हें फोन करो। उन्हें समझाओ। कलीसिया में उनसे बात करो। उनके साथ बैठो। उन्हें सहाय करो, जैसे किसीने एकबार आपको सहायता की थी! ‘‘आज हम काटेंगे!'' डॉ. राईस का गीत फिर से गाओ! सिर्फ समूहगान।
आज हम काटेंगे, या अपनी सुनहरी कटनी खो देंगे!
आज हमें खोयी आत्मा जीतने को दी गई है।
ओह फिर किसी प्यारे को जलने से बचाने।
आज हम जायेंगे कुछ पापीयों को अन्दर
मैंने यह कहानी पहले कही थी, परंतु ये दोहराने योग्य है। पीछे उन्नीसवी सदी में, षिकागो में, वहाँ एक युवा लड़का था जो अनेक मील चलकर हर रविवार ऊपर लासाले स्ट्रीट (LaSalle Street) से मुडी के कलीसिया जाता था। हरएक रविवार सुबह बड़े कलीसिया में एक वृध्ध ने लडके को हाथ में बाइबल लेकर गुजरते देखा। एक सुबह वृध्ध ने लड़के से पूछा वह कहाँ जा रहा था। युवा आदमी ने कहा वह ऊपर श्रीमान मुडी के कलीसिया में जा रहा था। वृध्ध ने कहा, ‘‘वह तो बहुत लंबा चलना है। आप यहाँ कलीसिया में क्यों नहीं आते?'' लड़के ने कहा, ‘‘नहीं, धन्यवाद। मैं श्रीमान मुडी के कलीसिया में जाता हँ। वे जानते है वहाँ व्यक्ति से कैसे प्रेम करते है''।
वहीं है जो खोए लोगो को हमारे कलीसिया में महसूस करने की आवष्यकता है। उन्हें सोचने की आवष्यकता है, ‘‘वे जानते है वहाँ व्यक्ति से कैसे प्रेम करते है''। चलिए जितना षक्य हो उतना कठोर काम करते है नये युवा लोगो को महसूस कराने उस प्रकार का प्रेम यहाँ हमारे कलीसिया में! वह समूहगान फिर से गाओ!
आज हम काटेंगे, या अपनी सुनहरी कटनी खो देंगे!
आज हमें खोयी आत्मा जीतने को दी गई है।
ओह फिर किसी प्यारे को जलने से बचाने।
आज हम जायेंगे कुछ पापीयों को अन्दर
आमीन! परंतु वहाँ कुछ और है आपके लिये जो खोए हुए हैं। हाँ, ये बहुत अच्छा है इस प्रकार के उत्साही कलीसिया में होना। परंतु यह ज्यादा महत्वपूर्ण है यीषु मसीह स्वयं को जानना। वे आपकी जगह मरे, क्रूस पर, आपके पापो का पूरा दण्ड चुकाने। और उन्होंने उनका बहुमूल्य लहू बहाया आपको सारे पाप से षुद्ध करने। वे अब जीवित है, ऊपर स्वर्ग में, आपके लिये प्रार्थना करते हुए। मैं आपसे कहता हूँ आपके पाप से फिरो और अपने स्वयं को मसीह की दया पर फेंको। उनका भरोसा करो और वे आपको बचाएँगें, आपके पापो को माफ करेंगे, आपको पापो को उनके लहू से षुद्ध करो, और आपको अनंत जीवन देंगे! अगर आपको हमारे साथ बात करनी है मसीही बनने के बारे में, मैं चाहता हूँ आप अपनी बेठक छोडे़ और सभागृह के पीछे अभी जाओ। डॉ. केगन आपको षांत जगह ले जाएगे जहाँ हम आपके प्रष्नो का जवाब दे सकेंगे और आपके लिये प्रार्थना करेंगे। अभी सभागृह के पीछे जाओ जब हम गीत के पर्चे का भक्तिगीत क्रमांक 7 गाते है।
कितनी स्पश्टता से उनके सारे तड़पते जख्म यीषु का प्रेम दिखाते है।
वह जख्म जब लाल झरा प्रायष्चित के लहू का बहा, प्रायष्चित के लहू का बहा।
कैसे लहू लगा हुआ कांटो का मुकुट
मसीह के सुंदर सिर को बेधता है!
कैसे वो हाथ और पैरों को किल से बेघते है
तीव्र पीड़ा के साथ! बेघते है तीव्र पीड़ा के साथ!
वे उनका मस्तक झूका देते है, और बाहर आखिरकार
उनकी प्यारी आत्मा ऊँचे चढ़ती है!
और जब वे उनके सिहासन पर चढ़ते है हमारे लिये
उनकी प्रार्थनाएँ वे उण्डेलते हैं,
हमारे लिये उनकी प्रार्थनाएँ वे उण्डेलते हैं।
ओ, आओ, आप सब जिन में मिले है तीव्र दाग पाप के;
आओ, उनके सब-बचानेवाले लहू में षुद्ध करो,
और आप षुद्ध किए जाओगे; और आप षुद्ध किए जाओगे।
(‘‘यीषु जख्मी'' एडवार्ड केसवेल द्वारा, 1849; ‘‘मेजस्टीक स्वीटनेस सीट्स एनथ्रोन्ड''
की तर्ज पर)।
डॉ. चान, मेहरबानी करके हमें प्रार्थना में ले जाओ जिन्होने प्रतिभाव दिया है उनके लिये। आमीन।
(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा
www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।
आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452
ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।
धार्मिक प्रवचन से पहले श्रीमान एबेल प्रुद्योम्म द्वारा पढ़ा हुआ पवित्रषास्त्र : लूका 10:1-3।
धार्मिक प्रवचन से पहले श्रीमान बेन्जामिन कीनकेड ग्रीफिथ द्वारा गाया हुआ गीत :
‘‘कितना कम समय'' (डॉ. जोन आर. राइस द्वारा, 1895-1980)।