इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
नामान की षुद्धता करनाTHE CLEANSING OF NAAMAN डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा लोस एंजलिस के बप्तीस टबरनेकल में षनिवार षाम, 4 मार्च 2012 को दिया हुआ धार्मिक प्रवचन ‘‘एलीषा ने एक दूत से उसके पास यह कहला भेजा, तू जाकर यरदन में सात बार डुबकी मार, तब तेरा षरीर ज्यों का त्यों हो जाएगा और तू षुद्ध होगा’’ (2 राजाओं 5:10)। |
नामान अराम (Syria) के राजा की सेना का सेनापति था। वो महान् आदमी था। वो पराक्रमी सिपाही था। वो युद्ध जीतने के कारण अपने राजा द्वारा सन्मानित किया गया था। परन्तु वो कोढ़ी था। कोढ़ उसका माँस खाकर उसे मार रहा था।
अब नामान की पत्नी के पास एक छोटी हिब्रु (Hebrew) लडकी नौकरानी की तरह थी जिसे इस्त्राएली बन्दी बनाकर लाये थे। उसने नामान की पत्नी से कहा कि वहाँ इस्त्राएल में भविश्यवक्ता था जो नामान को उसके कोढ़ से चंगा कर सकता है। जब अराम के राजाने ये सुना उन्होंने इस्त्राएल के राजा को पत्र भेजा, कहते हुए की वे नामान को इस्त्राएल भेज रहे है। इसने इस्त्राएल के राजा को बहुत परेषान किया। उसने अपने कपड़े फाडे और कहा, ‘‘क्या मैं मारनेवाला और जिलानेवाला परमेष्वर हूँ कि उस पुरूश ने मेरे पास किसी को इसलिये भेजा है कि मैं उसका कोढ़ दूर करूँ? ... वह मुझसे झगडे़ का कारण ढूँढ़ता होगा’’ (2 राजाओ 5:7)। जब भविश्यवक्ता एलीषाने यह सुना उसने राजा से नामान को उसके पास भेजने को कहा, ‘‘तब जान लेगा कि इस्त्राएल में एक भविश्यवक्ता है’’ (2 राजाओ 5:8)।
इसलिये नामान अपने घोड़ों और रथों के समेत एलीषा के द्वार पर आया। परन्तु भविश्यवक्ता उससे बात करने बाहर नहीं आया। उसके बदले उसने दूत को भेजा नामान को कहने, ‘‘तू जाकर यरदन (नदी में) मे सात बार डुबकी मार, तब तेरा षरीर ज्यों का त्यों हो जाएगा और तू षुद्ध होगा’’ (2 राजाओं 5:10)।
परन्तु नामान गुस्से में था और वो चला गया। उसने कहा, ‘‘मैंने तो सोचा था कि अवष्य वह मेरे पास बाहर आएगा और खड़ा होकर अपने परमेष्वर यहोवा से प्रार्थना करके कोढ़ के स्थान पर अपना हाथ फेरकर कोढ़ को दूर करेगा’’। फिर नामान ने कहा कि उसके अपने राश्ट्र में दो नदियाँ थी ‘‘इस्त्राएल के सब जलाषयों से उत्तम है’’। ‘‘क्या मैं उनमें स्नान करके षुद्ध नहीं हो सकता हूँ? इसलिये वह क्रोध से भरा हुआ लौटकर चला गया’’।
फिर नामान के दासने उससे कहा, ‘‘यदि भविश्यवक्ता तुझे कोई भारी काम करने की आज्ञा देता तो क्या तू उसे न करता? फिर जब वह कहता है कि स्नान करके षुद्ध हो जा, तो कितना अधिक इसे मानना चाहिए?’’ फिर नामान गया और यरदन की नदी में सात बार डुबकी मारी, जैसे की भविश्यवक्ताने उससे कहा था, ‘‘उसका षरीर छोट़े लड़के का सा हो गया और वह षुद्ध हो गया’’।
और नामान भविश्यवक्ता एलीषा के पास लौट आया और कहा, ‘‘सुन अब मैंने जान लिया है कि समस्त पृथ्वी में इस्त्राएल को छोड़ और कहीं परमेष्वर नहीं है।’’
बहुत से महान् धार्मिक प्रवचन पवित्रषास्त्र के इस पाठ पर प्रचार किये गये है। निष्चित ही वो प्रचारक सही थे ये कहते हुए कि नामान के कोढ़ का ठीक होना यीषु मसीह के लहू के द्वारा पाप के ठीक (षुद्ध) होने को चित्रित करता है! अगर आप बचाए हुए नहीं हो तो मैं आज रात प्रार्थना करता हूँ, कि आप यीषु के पास आयेंगे और आपके सब पाप उनके बहुमूल्य लहू द्वारा षुद्ध किये जाओगे! मेहरबानी करके नामान की षुद्धता करने के बारे में तीन चीजें है उस पर ध्यान दिजिये षायद वो आपको षुद्ध होने में भी सहाय कर सके।
1. पहला, वह कोढ़ी था।
‘‘वह षूरवीर था, परन्तु कोढ़ी था’’ (2 राजाओं 5:1)।
डो मेकगी ने कहा, ‘‘पवित्रषास्त्र में कोढ़ पाप के समान है। एक कारण यह है कि वो आदमीयों द्वारा ठीक होनेवाला नहीं था ... नामान के पास बहुत से अच्छे मुद्दे थे, परन्तु वो पापी था। उसने उसके कोढ को छुपाने का प्रयत्न किया; परन्तु वो उसे ठीक न कर सका ... सिर्फ मसीह ही वो कर सकते थे’’ (जे. वेरनेान मेकगी, टीएच.डी., थ्रु ध बाइबल, थोमस नेल्सन प्रकाषक, 1982, भाग ॥, पृश्ठ 311; 2 राजाओं 5:1 पर टीप्पणी)।
कोढ़ आदमी की पाप में पूरी दुश्टता चित्रित करता है। जब आदमने परमेष्वर के विरूद्ध द्रोह किया, उन्होंने कोढ़ का पाप मानवजाति के हर सदस्य पर डाला। प्रेरितो पौलुसने कहा,
‘‘एक मनुश्य (आदम) के द्वारा पाप जगत में आया और पाप के द्वारा मृत्यु आई और इस रीति से मृत्यु सब मनुश्यों में फैल गई...’’ (रोमियों 5:12)।
इसलिये बाइबल हम से कहता है कि सारे बिनबचाये हुए लोग ‘‘पापो में मरे हुए’’ (इफिसियों 2:5) है। राजा दाउदने कहा
‘‘देख, मैं अधर्म के साथ उत्पन्न हुआ, और पाप के साथ अपनी माता के गर्भ में पड़ा’’ (भजनसंहिता 51:5)।
डो. वोटस उस विचार को अपने गीत मे रखते है,
यहोवा, मैं दुश्ट हूँ, पाप में डूबा हुआ,
और अपवित्र और अषुद्ध जन्मा;
ऐसे आदमी से कूदा हुआ जो दोश में गिरा है
जाति को भ्रश्ट करता है और हम सबको कलंकित।
देखो मैं आपके चेहरे के सामने गिरा हूँ,
मेरी षरण सिर्फ आपका अनुग्रह है
बाहर की कोई भी चीज मुझे षुद्ध नहीं कर सकती;
कोढ़ भीतर में बहुत गहरा रहता है।
(डो. आयझेक वोटस, 1674 - 1748)।
आह, अगर आप बिना बचाये हुए हो, तो ये गीत आपकी अवस्था का कैसा चित्र देता है! पाप में डूबा हुआ। अपवित्र और अषुद्ध जन्मा हुआ! बाहरी कोई भी चीज (निर्णय या प्राथनाएँ) आपको षुद्ध नहीं कर सकती! कोढ़ भीतर में बहुत गहरा रहता है! मैं कैसे इच्छा करू कि हमारे कलीसिया वो गीत जो आयझेक वोटस द्वारा दिया गया है उसे फिर से गाये! वो आज रात आपका वर्णन करता है! ‘‘कोढ़ भीतर में बहुत गहरा रहता है’’। यिर्मयाह ने यह अच्छा कहा।
‘‘मन तो सब वस्तुओं से अधिक धोखा देनेवाला होता है, उसमें असाध्य रोग लगा है’’ (यिर्मयाह 17:9)।
पहली महान् जागृतता के मषहूर सुसमाचार प्रचारक, ज्योर्ज वाइटफिल्ड ने कई बार कहा कि लोग जब तक अपने स्वयं के पाप भरे मन में पूरा अपराधभाव महसूस नहीं करते तब तक वे परिवर्तित नहीं होंगे। हजारो अपराधभाव के अधीन आते है जब वे महसूस करते है कि वो सच्चा था - कि उनके अपने मन मानवीय असाध्य पाप के कोढ़ से प्रदूशित थे। ‘‘कोढ़ भीतर में बहुत गहरा रहता है’’।
क्या ये आपके बारे में सच नहीं है?’’ यीषुने कहा,
‘‘क्योंकि भीतर से, अर्थात् मनुश्य के मन से, बुरे बुरे विचार, व्यभिचार, चोरी, हत्या, परस्त्रीगमन, लोभ, दुश्टता, छल, लुचपन, कुदृश्टि, निन्दा, अभिमान और मूर्खता निकलती है’’ (मरकुस 7:21-22)।
क्या वो आपके मन पूरा दुश्ट विचारों से भरा हुआ उसका चित्र नहीं है? अब कैसे आपका पाप का दुश्ट मन चंगा हो सकता है? कैसे पाप का कोढ़ जो आपके भीतर में गहरा रहता है षुद्ध हो सकता है? आपकी तरह, नामान ‘‘कोढ़ी था’’। वो कैसे षुद्ध और चंगा किया गया था? यह हमें दूसरे मुद्दे पर ले जाता है।
2. दूसरा, उसको षुद्ध करने का उपाय निष्चित किया गया था।
‘‘एलीषा ने एक दूत से उसके पास यह कहला भेजा, तू जाकर यरदन में सात बार डुबकी मार, तब तेरा षरीर ज्यों का त्यों हो जाएगा और तू षुद्ध होगा’’ (2 राजाओं 5:10)।
जाओ और यरदन की नदी में सात बार डुबकी मारो। इतना ही था! इतना ही था जो उसे करना था। नामान ने कुछ नाट्यात्मक तरीके की आषा की थी ठीक करने को। उसने कहा, ‘‘मैंने सोचा, था कि अवष्य वह मेरे पास बाहर आएगा और खडा होकर अपने परमेष्वर यहोवा से प्रार्थना करके ...’’ (2 राजाओं 5:11)। ‘‘मैंने सोचा’’। ओह, मुझे डर है कि आप इस समान अवस्था में हो! ‘‘मैंने सोचा’’। आप सोचते हो कि आप जानते हो बचाये जाने के लिये क्या आवष्यक है। ‘‘मैंने सोचा’’। आपके विचारों के साथ दूर! आज रात आपके मन से उसे निकाल दो, और प्रभु जो कहते है वो करो! डी.एल.मुडीने कहा,
नामान को दो रोग थे - गर्व और कोढ़। पहला भी दूसरे की तरह ही षुद्ध करना जरूरी था। नामान को अपने गर्व के रथ से नीचे उतरना पड़ा; बाद में, निष्चित प्रकार के अनुसार से षुद्ध करने (डी. एल. मुडी, नोटस फ्रोम माय बाइबल, मेरी बाइबल से टीप्पणीयाँ, पृश्ठ 58)।
और आज रात आपको भी यही करना चाहिये, अगर आप बचाये जाने की आषा रखते हो। आप जो सोचते हो उसे दूर रखिये। आपका गर्व और आपके अपने विचार को दूर रखे कि कैसे बचाये जाये और ‘‘निष्चित प्रकार के अनुसार षुद्ध करने।’’ और निष्चित तरीका है यीषु के पास आने के द्वारा! यीषु ने कहा, ‘‘हे सब परिश्रम करनेवालो और बोझ से दबे हुए लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा’’ (मती 11:28)। यीषु के पास आओ। वे आपके पाप उनके अपने लहू से षुद्ध करेंगे और आपको विश्राम देंगे! ‘‘उसके पुत्र यीषु का लहू हमें सब पापों से षुद्ध करता है’’ (1 यूहन्ना 1:7)।
3. तीसरा, वो आज्ञा मानने के लिये प्रतीत कराया गया था।
‘‘तब उसके सेवक पास आकर कहने लगे, हे हमारे पिता, यदि भविश्यवक्ता तुझे कोई भारी काम करने की आज्ञा देता, तो क्या तू उसे न करता? फिर जब वह कहता है कि स्नान करके षुद्ध हो जा, तो कितना अधिक इसे मानना चाहिए?’’ (2 राजाओं 5:13)।
‘‘स्नान करके षुद्ध हो जा’’! यही मैं आज रात आपसे करने को कहता हूँ! स्नान करके षुद्ध हो जा!
यरदन नदी का पानी सिर्फ एक प्रकारका चित्र था यीषु के लहू का। मैंने आज लोगो के बारे में सुना है, जब वे इस्त्राएल में है, जिन्होंने अपने आपको बप्तीस्मा दिया ‘‘फिर से’’ यरदन की नदी में, सोचते हुए कि वो उनके लिये कुछ करेगी। यह मुझे मूर्खता लगती है! पहली बार भी आप बप्तीस्मा लेते हो वो आपके लिये कुछ नहीं ‘‘करता’’। यह सिर्फ चित्र है आपकी पहली मृत्यु और मसीह के साथ पुनरूत्थान का, जब आप बचाये गये थे। स्मरण करो कि नामान की षुद्धता पुरानी नियमावली के समय में हुई थी। आज, इस व्यवस्था में, हम यीषु में विष्वास के द्वारा षुद्ध किये जाते है,
‘‘उसे परमेष्वर ने उसके लहू के कारण एक ऐसा प्रायष्चित ठहराया, जो विष्वास करने से ...’’ (रोमियों 3:25)।
आपको यीषु के लहू में विष्वास होना ही चाहिये! बाइबल कहता है,
‘‘उसके पुत्र यीषु का लहू हमें सब पापो से षुद्ध करता है’’ (1 यूहन्ना 1:7)।
सब पाप! सब पाप - चाहे पाप आपके मन का, या पाप जो आपने किये हो - सब पाप यीषु के लहू और सिर्फ प्रभु के यीषु मसीह के लहू के द्वारा षुद्ध होना ही चाहिये! जैसे पुराना गीत इसे रखता है,
मेरे पाप कौन षुद्ध कर सकता है?
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं;
मुझे फिर से पूर्ण क्या बना सकता है?
यीषु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
ओह! बहुमूल्य बहाव है
जो मुझे बर्फ की तरह सफेद बनाता है,
दूसरा केई भी फव्वारा मुझे मालूम नहीं
यीषु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
(‘‘लहू के अलावा कुछ नहीं’’ रोबर्ट लाऊरी द्वारा, 1826-1899)
मुझे पता है यहाँ आज कुछ लोग है जो उद्धारक के लहू को नीचा करते है। प्रभु उनपर इस पाप के लिये दया करें। वहाँ पर कोढ़ी पापी के लिये षुद्ध होने का कोई और रास्ता नहीं है! ‘‘दूसरा कोई भी फव्वारा मुझे मालूम नहीं, यीषु के लहू के अलावा कुछ नहीं’’ स्वर्ग में हम हमारी आवाज उठाएंगे
‘‘वह हम से प्रेम रखता है और उसने अपने लहू के द्वारा हमें पापों से छुडाया है’’ (प्रकाषितवाक्य 1:5)।
‘‘मेरे पाप कौन षुद्ध कर सकता है? यीषु के लहूके अलावा कुछ नहीं’’!
यीषु क्रूर क्रूस पर मरे आपके पापों का पूरा दण्ड चुकाने। यीषु, प्रभु के पैदा किए हुए एक मात्र पुत्र, ने उनका बहुमूल्य लहू क्रूस पर बहाया आपको सब पापों से षुद्ध करने। वे आज रात जीवित है, स्वर्ग में, पिता के दाहिने हाथ पर। अभी यीषु के पास आओ और आपके सब पाप षुद्ध हो जायेंगे; आपके पाप उनके अपने लहू के द्वारा सदा के लिये षुद्ध हो जायेंगे! भविश्यवक्ता ने नामान से कहा, ‘‘स्नान कर और षुद्ध हो जा।’’ और मैं आज रात आपसे कहता हूँ, ‘‘स्नान करो और षुद्ध हो जाओ’’ यीषु के लहू में! श्रीमान ग्रीफिथ, आओ और फिर से गाओ ‘‘हाँ, मैं जानता हूँ!’’
आओ, तुम पापीयों, खोये हुओं और आषाहीन,
यीषु का लहू आपको आज़ाद कर सकता है;
क्योंकि उन्होंने आप में से दूश्टतम को बचाया
जब उन्होंने मुझ जैसे नीच को बचाया।
और मैं जानता हूँ, हाँ, मैं जानता हूँ,
यीषु का लहू दुश्ट पापी को षुद्ध कर सकता है।
और मैं जानता हूँ, हाँ, मैं जानता हूँ,
यीषु का लहू दुश्ट पापी को षुद्ध कर सकता है।
(‘‘हाँ, मैं जानता हूँ!’’ आन्ना डब्ल्यु वोटरमेन द्वारा, 1920)
(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा
www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।
आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452
ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।
धार्मिक प्रवचन के पहले डो. क्रेगटन एल. चान द्वारा पढा हुआ पवित्रशास्त्र :
2 राजाओं 5:1-15।
धार्मिक प्रवचन के पहले श्रीमान बेन्जामिन किनकेड ग्रीफिथ द्वारा गाया हुआ गीत :
‘‘हाँ, मैं जानता हूँ!’’ (आन्ना डब्ल्यु वोटरमेन द्वारा, 1920)।
रूपरेखा नामान की षुद्धता करना डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा ‘‘एलीषा ने एक दूत से उसके पास यह कहला भेजा, तू जाकर यरदन में सात बार डुबकी मार, तब तेरा षरीर ज्यों का त्यों हो जाएगा और तू षुद्ध होगा’’ (2 राजाओं 5:10)। (2 राजाओं 5:7,8) 1. पहला, वह कोढ़ी था, 2 राजाओं 5:1; रोमियों 5:12; इफिसियों 2:5; भजनसंहिता 51:5; यिर्मयाह 17:9; मरकुस 17:21-22। 2. दूसरा, उसको षुद्ध करने का उपाय निष्चित किया गया था, 2 राजाओं 5:11; मती 11:28; 1 यूहन्ना 1:7। 3. तीसरा, वो आज्ञा मानने के लिये प्रतीत कराया गया था, 2 राजाओं 5:13; रोमियों 3:25; 1 यूहन्ना 1:7; प्रकाषितवाक्य 1:5। |