इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
अधोलोक में क्रिसमसCHRISTMAS IN HELL डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा लोस एंजलिस के बप्तीस टबरनेकल में प्रभु के दिन की षाम, 11 दिसम्बर, 2011 “पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)। |
धनवान आदमी मर गया और गाढ़ा गया। उसकी आत्मा तुरन्त ही नीचे अधोलोक की ज्वाला में गई, “और अधोलोक में उसने पीड़ा में पड़े हुए अपनी आँखें उठाई” (लूका 16:23)। धनवान आदमीने अब्राम को देखा “दूर से” स्वर्ग में। उसने थोडे़ पानी के लिये याचना की “(उसकी) जीभ को ठंडी करे; क्योंकि (वो) ज्वाला में तड़प रहा (था)” (लूका 16:24)। अब्राम ने उसको कहा,
“पुत्र, स्मरण कर कि तू अपने जीवन में अच्छी वस्तुएँ ले चुका है, और वैसे ही लाजर बुरी वस्तुएँ : पन्तु अब वह यहाँ षान्ति पा रहा है, और तू तड़प रहा है। और इन सब बातों को छोड़ हमारे और तुम्हारे बीच एक भारी गड़हा ठहराया गया है कि जो यहाँ से उस पार तुम्हारे पास जाना चाहें, वे न जा सकें : और न कोई वहाँ से इस पार हमारे पास आ सके” (लूका 16:25-26)।
प्रभु यीषु मसीह ने खोये हुए पापीयों को अधोलोक की भयानकता के बारे में चेतावनी देने यह विचार दिया।
दोनो सी.एच. स्पर्जन और वीलीयम बुथ, मुक्ति सेना के संस्थापक जो कभी एक बार, उन्नीसवी सदी के अंत में चेतावनी दिये गये थे कि बीसव़ी सदी में प्रचार अधोलोक की षिक्षा की उपेक्षा करेगा। जब जनरल बुथ एक अमरीकन समाचारपत्र द्वारा पुछे गये थे कि बीसव़ी सदी में आगे के आनेवाले मुख्य खतरों के बारे में वे क्या मानते है, उन्होने हिस्सो में जवाब दिया, “अधोलोक के बिना स्वर्ग” (Heaven without Hell) (ध वोर क्राय, जनवरी 1901, पृश्ठ.7)। बुथ की भविश्यवाणी सच हुई। आज अधोलोक के बारे मे प्रचार ज्यादातर अनसुना है। परन्तु ऐसा नहीं होना चाहिये। डो. जे. आई. पेकर, सुसमाचार प्रचारक बझज्ञानी ने, कहा,
मसीह सुसमाचार प्रचारक का अधोलोक पर (बोलना) उचित है : ये उनके कार्य का हिस्सा है... सुसमाचार प्रचारक उनके अविष्वासु पड़ोषी के बचाव नियोग के कार्य पर है, और यह सही और आवष्यक है कि, इमानदार आदमीयों की तरह, उन्हें यह काम करना चाहिये, स्पश्टता से समझाने कि संषयी लोग क्या है मसीह से दूर रहने मे... यीषु और प्रेरितो के अनुसार, व्यक्तिगत जीवन षारीरिक मृत्यु के बाद चला जाता है, और उन लोगों के लिये आषा जो मसीह के बिना है आनेवाले संसार मे ऐसे बुरे और भयानक जैसे यह संभवतः हो सकते है और हर किसीको यह कहे जाने की आवष्यक्ता है (जे.आई. पेकर, पीएच.डी., अधोलोक का जो भी हुआ? (Whatever Happened to Hell?) को प्रस्तावना, जोन ब्लानचर्ड द्वारा, डी.डी., इवान्जलिकल प्रेस, 2005 की प्रत, पृश्ठ. 9)।
डो. पेकर के कथन में मुझे सिर्फ एक टीका है वो यह है कि वे अधोलोक पर प्रचार करने स्थिर लगते है सिर्फ अकेले “मसीह सुसमाचार प्रचारक” को। परन्तु प्रेरितो पौलुसने कहा कि याजको कों भी “सुसमाचार प्रचार का काम” (2 तीमुथियुस 4:5) करना चाहिये। याजको का अधोलोक पर (बोलना) उचित है; ये उनके कार्य का हिस्सा है” (पेकर, ibid.)।
यीषु हमारे आदर्ष है, “एक आदर्ष दे गया है कि तुम भी उसके पद-चिन्हों पर चलो” (1 पतरस 2:21)। यीषुने कईर् बार अधोलोक पर प्रचार किया, और वे हमारे आदर्ष है। मसीह के पास सत्य रहने के लिये, हर याजक को कभी कभी अधोलोक पर प्रचार करना चाहिये स्पश्टता से और लक्ष्य करके, जैसे मसीहने किया जब उन्होंने “धनवान आदमी और लाज़र” पर प्रचार किया। मसीह ने कहा कि आदमी मरा और सीधे अधोलोक में गया जहाँ वो ज्वाला में यातना दिया गया था। आदमीने अब्राम से थोड़े पानी के लिये पूछा। अब्रामने उसे कहा,
“पुत्र, स्मरण कर कि तू अपने जीवन में अच्छी वस्तुएँ ले चुका है, और वैसे ही लाजर बुरी वस्तुएःँ परन्तु अब वह यहाँ षान्ति पा रहा है, और तू तड़प रहा है” (लूका 16:25)।
मैं पाठ में से सिर्फ दो षब्द उठा रहा हूँ।
“पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)।
यह क्रिसमस का समय है। हमारा कलीसिया सुंदर प्रकार से सजाया गया है। हम पुराने श्रेश्ठ क्रिसमस के गीत गाते है। अगले रविवार की रात हमारे यहाँ क्रिसमस का अद्भूत विषिश्ट भोजन करनेवाले है। हमारे पास कलीसिया में भी क्रिसमस की अगली षाम का खाना होगा, षनिवार रात 7:30 बजे। परन्तु इन सारे सुंदर और अर्थपूर्ण मसीह के जन्म के उत्सव के दौरान, हमें अधोलोक के बारे में भूलना नहीं चाहिये। अधोलोक पाप का परिणाम है। यीषु क्रूस पर मरने के लिये जन्मे पाप से खोये हुओं को बचाने, ताकि वे उस भयानक ज्वाला में नहीं फेंंका जाये। प्रेरितो पौलुसने कहा,
“मसीह यीषु पापियों का उद्धार करने के लिये जगत मे आया” (1 तीमुथियुस 1:15)।
प्रभु के स्वर्गदूत ने युसुफ से कहा,
“तू उसका नाम यीषु रखनाः क्योंकि वह अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा” (मत्ती 1:21)।
फिर क्या ये वैसा ही नही जैसा क्रिसमस के बारे में सच्चा अर्थ है? क्या ये क्रिसमस की हकीकत का सही संदेष नही है कि यीषु स्वर्ग से नीचे आये क्रूस पर मरने, आदमी के पाप को चुकाने, पापीयों को अधोलोक से बाहर रखने?
परन्तु क्या अगर आप क्रिसमस से पहले मर जाओ? यहाँ पर आज रात षायद कोई हो जो अगले कुछ दिनो में मर जाये। अगर ऐसा आपको होता है, तो 25 दिसम्बर पर आप अधोलोक में अपनी पहली क्रिसमस बितायेंगे। और आपके लिये ये कहा जायेगा, जैसे इस धनवान आद़मी को कहा गया था,
“पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)।
अगर आप जैसे हो वैसे ही रहते हो, षायद इस क्रिसमस नहीं, परन्तु किसी भी दिन, षायद आपके सोचने से जल्दी, आप अपनी पहली क्रिसमस उस यातनाभरी ज्वाला की जगह मे बितायेंगे। आप क्या स्मरण करेंगे जब आप अधोलोक में अपनी पहली क्रिसमस बितायेंगे?
I. पहला, आप स्मरण करेगें धार्मिक प्रवचनो का जिसकी आपने उपेक्षा की थी।
आप स्मरण करेंगे कि आपने कैसे तिरस्कारपूर्वक मन को निकाल देना सीखा, और धार्मिक प्रवचनो को बाहर कर दिया। आप स्मरण करेंगे कि आपको ऐसा करने का अभ्यास हो गया था। सबसे पहले धार्मिक प्रवचनोंने आपको परेषान किया और अनन्त चीजों के बारे में सोचने लगाया। परन्तु, जैसे समय बिता, ये सरल और सरल बनता गया दुश्टात्मा के लिये आपके मनसे धार्मिक प्रवचन “छिन लेना” (देखिये मत्ती 13:19)। यीषुने कहा
“तब ष्ौतान आकर उनके मन में से वचन उठा ले जाता है कि कहीं ऐसा न हो कि वे विष्वास करके उद्धार पाएँ” (लूका 8:12)।
ष्ौतान के लिये पहले वो करना कठिन था। परन्तु जैसे महिने गुजरते गये आपके द्वारा ये इतना सामान्य हो गया इस ष्ौतानी कपट को कि आपको कुछ भी और चीजने और ज्यादा परेषान नहीं किया, और आप सोने लगे, मृत्यु की नींद हर धार्मिक प्रवचन के दौरान। आखिरकार आपका अंतरःमन इतना कड़ा बंध गया और आपका मन इतना कठिन बन गया कि, जैसे मसीहने उनके दुष्मनो से कहा,
“तुम मेरा वचन सुन नहीं सकते” (यूहन्ना 8:43)।
मैं मानता हूँ कि आप इतने मन्द हो सकते हो यह सुनते हुए कि आपके लिये ये कहा जा सकता है, “परमेष्वर ने भी उन्हें (उसे) उनके निकम्मे मन पर छोड़ दिया” (रोमियों 1:28)।
“पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)।
पुत्री, स्मरण कर! अधोलोक मे आप बहुत से धार्मिक प्रवचनो का स्मरण करेंगी। जब आप अपनी पहली क्रिसमस उस जलती हुई कन्दरा मे बितायेगें आप निसंदेह स्मरण करेंगे इस अत्यन्त धार्मिक प्रवचन का! अधोलोक में आप स्मरण करेगें धार्मिक प्रवचनो को जिसकी आपने उपेक्षा की थी।
II. दूसरा, आप स्मरण करेंगे प्रभु की आत्मा का जिसका आपने अस्वीकार किया था।
अधोलोक मे आपकी पहली क्रिसमस पर, आप निःसंदेह ही स्मरण करेंगे कभी भी पवित्र आत्माने आपको आपके पाप का अपराधभाव दिया था। यीषु ने कहा,
“वह आकर संसार को पाप के विशय मे निरूत्तर करेगा” (यूहन्ना 16:8)।
आप मेंसे कुछ लोग, जब आप अधोलोक मे अपनी पहली क्रिसमस बिताते है, स्मरण करेंगे जब परमेष्वर की आत्माने आपके मन को कोमल किया था। आप स्मरण करेंगे जब उनकी आत्माने आपको डराया था। आप स्मरण करेंगे जब आपकी आँखो से कैसे आँसु आये थे। परन्तु आप यह भी स्मरण करेंगे आपने उनके दोशी ठहराने के काम को रोका था, आपने कैसे रोका था जबतक पवित्र आत्मा आपमेंसे निकाली नहीं, और परमेष्वर आपसे कहते हुए लगते थे,
“एप्रैम मूरतों का संगी हो गया हैः इसलिये उसको रहने दे” (होष्ो 4:17)।
जैसे डो. राईसने कहा,
फिर न्याय का कैसा दुःखद सामना,
आप फिर से बुलाये जाओगे बिना दया के
कि आप रूके और विलंब किया
जब तक आत्मा चली गयी,
कैसा तिरस्कार और मातम,
अगर मृत्यु आपको आषाहीन पाती है,
आप रूके और विलंब किया,
और बहुत देर तक रूके!
(“अगर आप बहुत देर तक रूके” डो.जोन.आर.राइस द्वारा, 1895-1980)।
“पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)।
जब आप अधोलोक में अपनी पहली क्रिसमस बिताते हो आप स्मरण करेंगे कि आपने कैसे प्रभु की आत्मा के द्रढ निष्चय को रोका था, आप कैसे “रूके और विलंब किया जब तक आत्मा चली गयी” (राईस, ibid.)।
“पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)।
पुत्री, स्मरण कर! जब पर्दा नीचे आता है, और रोषनी बंद हो जाती है, और आपकी आत्मा ज्वाला में डूबती है-पुत्र, स्मरण कर! पुत्री, स्मरण कर! आप स्मरण करेंगे धार्मिक प्रवचनो का जिसकी आपने उपेक्षा की थी। आप स्मरण करेंगे परमेष्वर की आत्मा का जिसका आपने अस्वीकार किया था।
III. तीसरा, आप स्मरण करेंगे उद्धारक का जिसका आपने अनादर किया था।
नहीं! मुझे मत कहीये कि आप मसीह का आदर करते हो! इस बारे मेंं झूठ मत बोलिये! आपको उनके लिये आदर नहीं है! जरा भी नहीं! बाइबल कहता है की आप मसीह का तिरस्कार और अस्वीकार करते हो,
“वह तुच्छ जाना जाता और मनुश्यों का त्यागा हुआ था; वह दुःखी पुरूश था, रोग से उसकी जान पहिचान थीः और लोग उससे मुख फेर लेते थे। वह तुच्छ जाना गया, और हम ने उसका मूल्य न जाना” (यषायाह 53:3)।
अगर आपको यीषु के लिये आदर है तो आप उनके लिये खोज करेंगे। अगर आपको यीशु के लिये आदर है तो आप उनमें “प्रवेश करने का (आपकी पूरी शक्ति के साथ) यत्न” (लूका 13:24) करेंगे। आपने क्या प्रयत्न किये? क्या आपने घंटे तक प्रार्थना की लुथर की तरह? क्या आप जोन बुनयान की तरह आत्मा की पीड़ा से गुजरे? क्या आपने वाइटफिल्ड की तरह हफतो तक उपवास किये? क्या आपने अपने आपको वेस्ली की तरह चलाया? क्या आप स्पर्जन की तरह बर्फ के तूफान मे बाहर गये मसीह को ढूँढने? मैं कहता हूँ कि आपने प्रयत्न किये ही नही! और किसी दिन जब आप अधोलोक में होंगे, आप स्मरण करेंगे कि आप कितने सुस्त और आलसी थे कि आपने मसीह को ढूढूॅने कभी भी प्रयत्न नहीं किये!
“पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)।
पुत्री, स्मरण कर! आप अधोलोक में वो स्मरण करेंगे! आप स्मरण करेंगे कि आपको यीषु मसीह के लिये इतना कम आदर था कि आप कभी भी प्रयत्नपुर्वक उन्हे ढूँढोगे नहीं, जिसने कहा,
“तुम मुझे ढुँढोंगे और पाओगे भीः क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे” (यिर्मयाह 29:13)।
पुत्र, स्मरण कर! पुत्री, स्मरण कर! आप अनन्त ज्वाला मे स्मरण करेंगे, कैसे आपने यीषु का अनादर किया था, कैसे आपने उनके मुक्ति के प्रस्ताव का अस्वीकार किया था।
आपने राह देखी कितने बकवाद करते हुए,
उनका अस्वीकार किया. कितनी सहजता से,
आपने पाप किये है लंबे और भयंकर ठंग से
आपका मन कितना गलत हैः
ओह, अगर प्रभु व्याकुल होते है,
मधुर आत्मा असंतुश्ट है;
अगर वो बहुत देर तक आपको नहीं बुलाते,
अभाग्य आपका है जब वे जा चुके है।
फिर न्याय का कैसा दुःखद सामना,
आप फिर से बुलाये जाओगे बिना दया के
कि आप रूके और विलंब किया
जब तक आत्मा चली गयी,
कैसा तिरस्कार और मातम,
अगर मृत्यु आपको आषाहीन पाती है,
आप रूके और विलंब किया,
और बहुत देर तक रूके!
(“अगर आप बहुत देर तक रूके” डो.जोन.आर.राइस द्वारा, 1895-1980)।
अगर आप पूछताछ कक्ष में जाते हो, मुझे चाहिये कि आप डो. केगन को एक भी षब्द न कहे अधोलोक के बारे में। मैं चाहता हूँ कि आप अपने पाप के और यीषु के बारे में बोले। सिर्फ यीषु ही उनके बहुमूल्य लहू द्वारा आपके पाप षुद्ध कर सकते है। यीषु के पास आओ और उन्के द्वारा आपके सारे पापो से बचाये जाओ।
यह कितना भयानक है कि आप यीषु के बारे में नहीं सोचते जब आप पूछताछ कक्ष में जाते हो। अगर मैं अपने धार्मिक प्रवचन में प्रभु की विधि का निर्देष करूँ, आप विधि के बारे में पूछताछ कक्ष में बोलते हो। अगर मैं मेरे धार्मिक प्रवचन में चुनाव का निर्देष करूँ, आप चुनाव के बारे मे पूछताछ कक्ष में बात करते हो। अगर मैं अपने धार्मिक प्रवचन में ष्ौतान का निर्देष करूँ, आप पूछताछ कक्ष में ष्ौतान के बारे में बात करते हो। अगर मैं मौलिक पाप या निष्चित बुलाने का निर्देष करूँ, वो चीज जिसके बारे में आप बात करते हो पूछताछ कक्ष मेें। अगर मैं अधोलोक पर प्रचार करूँ, वो ही जिसके बारे में आप बात करते हो!
यदि मेरे धार्मिक प्रवचन सदा यीषु केन्द्रित होते है, मानवता से कहते हुए हम आपसे कभी स्वयं यीषु मसीह के बारे में बात नहीं करा सकते। हम आपको यीषु के बारे में सोचने के लिये नहीं कहे सकते। आपने उनका तिरस्कार और त्याग किया (यषायाह 53:3)। फिर भी कोई दूसरा विशय या व्यक्ति आपको पाप से नहीं बचा सकता। “कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु, असहाय पापीयों का अच्छा कर सकते है” (“आओ, तुम पापीयों” जोसेफ हार्ट द्वारा, 1712-1768)।
गतसमनी के बगीचे मे आपके पाप यीषु पर लादे गये थे। वे आपके पाप के बोज़ से कुचले गये बगीचे में। जब तक वे धरती पर गिर न गये और लहूभरा पसीना उनके षरीर के छिद्रो से बहने लगा। उन्होंने उसे पकड़ा और उनके चहेरे पर मारा, और उनकी दाढ़ी को खींचा। पिलातुसने उनकी पीठ को चीरा, जब तक उनकी चमड़ी पसलीयों तक लटके। उन्होंने उसके हाथ और पाँव को कील से क्रूस पर ठोका। एक सैनिक ने उनका पंजर बरछे से बेधा, “और उसमें से तुरन्त लहू और पानी निकाला” (यूहन्ना 19:34)। यीषु उस सारी भयानकता, पीड़ा और तड़प से गुजरे आपके पाप का दण्ड चुकाने, आपको पाप से षुद्ध करने उनके पवित्र लहू द्वारा! बाइबल कहता है, “मसीह हमारे पापों के लिये मर गया” (1 कुरिन्थियों 15:3)।
ओह, आपके पापो के बारे में सोचो! ओह यीषु के बारे में सोचो, जो तड़पे, लहू बहाया और मरे आपको आपके पापो से बचाने। यीषु के लिये सोचो, जो अकेले माफ कर सकते है और आपको सारे पापो से षुद्ध कर सकते है! आपके पाप के बारे में सोचो! यीषु के बारे में सोचो, जो अकेले आपको बचा सकते है! यीषु के पास आइये। उनके पास अभी आइये। “कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु असहाय पापीयों का अच्छा कर सकते है; कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु, असहाय पापीयो का अच्छा कर सकते है।”
मेरा उत्साह विलम्ब नहीं जान सकता,
मेरे आसुँ सदा बह सकते है,
मेरे सारे पाप षुद्ध नहीं हो सकते;
आपको मुझे बचाना चाहिये, और आप अकेले।
(“रोक ओफ एजीस, क्लेफट फोर मी” अगस्तस टोप्लाडी द्वारा, 1740-1778)।
“कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु, असहाय पापीयो का अच्छा कर सकते है।” आज रात उनके पास आइये सरल विष्वास में!
(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा
www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।
आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452
ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।
धार्मिक प्रवचन से पहले डॉ. आर.एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा पढा हुआ पवित्रशास्त्र : लुका 16:19-25।
धार्मिक प्रवचन के पहले श्रीमान बेन्जामिन किनकेड ग्रीफिथ द्वारा गाया हुआ गीत
‘‘अगर आप बहुत देर तक रूके'' (डो. जोन आर.राईस द्वारा, 1895-1980)।
रूपरेखा अधोलोक में क्रिसमस डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा “पुत्र, स्मरण कर” (लूका 16:25)। (लूका 16:23, 24, 25-26:2 तीमुथियुस 4:5; 1 पतरस 1:21; I. पहला, आप स्मरण करेगें धार्मिक प्रवचनो का जिसकी आपने उपेक्षा की थी, मत्ती 13:19; लूका 8:12; यूहन्ना 8:43; रोमियो 1:28। II. दूसरा, आप स्मरण करेंगे प्रभु की आत्मा का जिसका आपने अस्वीकार किया था, यूहन्ना 16:8; होष्ो 4:17। III. तीसरा, आप स्मरण करेंगे उद्धारक का जिसका आपने अनादर किया था, यषायाह 53:3; लूका 13:24; यिर्मयाह 29:13; यूहन्ना 19:34; 1कुरिन्थियों 15:3। |