इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
स्पर्जन का मूल सूत्रSPURGEON’S TEXT डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा लोस एंजलिस के बप्तीस टबरनेकल में प्रभु के दिन की सुबह, 27 नवम्बर, 2011 “पृथ्वी के दूर दूर के देष के रहनेवालो, तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ” (यषायाह 45:22)। |
मैंने इस धार्मिक प्रवचन का षीर्शक दिया है “स्पर्जन का मूल सूत्र” क्योंकि यह पद था जो उन्हें प्रचार किया गया था जब वे बचाये गये थे 15 वर्श की उम्र में। उन्होने तुरन्त ही रविवार षाला मे पढ़ाना और प्रचार करना षुरू किया। छः वर्श बाद जब वे 21 वर्श के थे, वे हज़ारो लोगो को प्रचार करते थे, और समाचारपत्रोने उन्हे “प्रचारक लड़का” कहा।
वो सिर्फ बचाया ही नहीं गया जब उसने हमारे मूल सूत्र पर धार्मिक प्रवचन सुना, परन्तु वो इससे कथन किया गया था अनगिनत बार जब दूसरे पद पर प्रचार किया था। उनके जमा किये हुए धार्मिक प्रवचन के 63 भागों में से, वहाँ पर तीन भाग है जहाँ ये मुख्य पाठ (मूल सूत्र) था-क्रमानुसार षीर्शक थे, “प्रभुत्व और मुक्ति;” (Sovereignty and Salvation) “दृश्टि के लिये जीवन;” (Life for a Look) और “जीवन दर्षन” (Life Look) I “जीवन दर्षन” में स्पर्जनने कहा,
यह करीबन छब्बीस वर्श पहले-पूरे छब्बीस वर्श हुए पिछले गुरूवार - मैंने प्रभु (यीषु) को देखा, और मुक्ति पायी, इस मूल सूत्र के द्वारा। आपने कयी बार मुझे कहते हुए सुना है कि मैं कैसे... राहत खोज़ते हुए, और कुछ नहीं मिलता था, जब तक सरल (अषिक्षित) प्रचारक स्थापित करते है तख्त पर खडे असभ्य सदा नियमानुसार काम करनेवालों (Primitive Methodists) के बीच, और यह पुस्तक का अंष दिया उनके मूल सूत्र की तरहः “पृथ्वी के दूर दूर के देष के रहनेवालो, तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ।” उनके पास कुछ ज्यादा नहीं था कहेने के लिये, प्रभु की कृपा, जिसने उन्हें विवष किया ये पाठ (मूल-सूत्र) बार-बार दोहराने; और वहाँ किसी और चीज की आवष्यकता ही नहीं थी - मेरे द्वारा किसी भी किमंत पर - उनके मूलसूत्र के अलावा। मुझे याद है उन्होने कैसे कहा था, “यह मसीह है जो बोलते है। ‘मैं (गतसमनी के) बगीचे में हुँ पीड़ा में, मेरी आत्मा को मरने के लिये गिराते हुए; मैं (क्रूस) पर मर रहा हूँ पापीयों के लिये; मुझे देखो! मुझे देखो!' यही है जो आपको करना है। बच्चा देख सकता है। एक व्यक्ति जो पूर्ण मूर्ख हो वो भी देख सकता है। कितना भी कमज़ोर, या कितना भी गरीब़, षायद वो आदमी हो, वो भी देख सकता है; और अगर वो देखता है, वचन है कि वो (बचाया जाएगा)”। फिर रूकके, उन्होंने इषारा किया जहाँ मैं बैठ़ा था... और उन्होने कहा, “वो युवा आदमी वहाँ बहुत दुःखी लगता है।” मैं आषा करता हूँ मैं था, क्योंकि मैंने ऐसा महसूस किया। फिर उन्होने कहा, “तुम्हारे लिये वहाँ कोई भी आषा नहीं है, युवा आदमी, या कोई मौका नही है आपको आपके पापो से छुटकारा पाने का, यीषु को देखने के अलावा;” और उन्होने चिल्लाया, जैसे मैं सोचता हूँ सिर्फ असभ्य सदा नियमानुसार चलनेवाला कर सकता है, “देख! देख युवा आदमी। अभी देख!” और मैंने देखा... मैंने जाना (पापो से छुटकारा) एक ही पल में यीषु मसीह की ओर देखने के द्वारा (सी. एच. स्पर्जन, “जीवन-दर्षन”,(The Life Look)ध मेट्रोपोलीटन टबरनेकल पुलपीट, भाग 50, पीलग्रीम प्रकाषन, 1978 में फिर से छपाँ हुआ, पृश्ठ. 37)।
पुराना गीत जो श्रीमान ग्रीफिथ ने अभी गाया वो यह स्पश्ट करता है “प्रभु का मेम्ना” कौन है। यीषु “यह परमेष्वर का मेम्ना है जो जगत का पाप उठा ले जाता है” (यूहन्ना 1:29) है। “प्रभु के मेम्न को देखो।” इसे गाइये!
प्रभु के मेम्ने को देखो, प्रभु के मेम्ने को देखो,
क्योंकि वे अकेले आपको बचाने के समर्थ है,
प्रभु के मेम्ने को देखो।
(“प्रभु के मेम्ने को देखो” एच.जी.जेक्सन द्वारा, 1838-1914)।
“पृथ्वी के दूर दूर के देष के रहनेवालो, तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ” (यषायाह 45:22)।
I. पहला, आपको यीषु त्रिलोक का दूसरा व्यक्ति की ओर देखना ही चाहिए।
मूल सूत्र कहता है, “तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ...” “देखो” (Look) का अर्थ वैसा ही है जैसे “आओ।” आपको परमेष्वर पितामह को देखना नही है, या उनके पास आना भी नहीं है, आपकी पापभरी अवस्था में। क्यों नहीं? क्योंकि “परमेष्वर यहोवा भस्म करनेवाली आग है, वह जल उठनेवाला ईष्वर है” (व्यवस्थाविवरण 4:24)। नयी नियमावली कहती है यही चीज “हमारा परमेष्वर भस्म करनेवाली आग है” (इब्रानियों 12:29) में। अगर आप बचाये बिना की अवस्था मे प्रभु के पास आते हो तो आप क्रोध की ज्वाला में भस्म हो जाओगे। जो नादाब और अबीहू को हुआ वो आपको होगा!
“तब यहोवा के सम्मुख से आग निकली और उन दोनों को भस्म कर दिया, और वे यहोवा के सामने मर गए”
(लैव्यव्यवस्था 10:2)।
आपको पवित्र आत्मा की ओर नहीं देखना चाहिए, या उनके पास नहीं आना चाहिए, क्योंकि उनके पास आपके पापो को धोने के लिये लहू नहीं है! पवित्र आत्मा का काम है आपको पापो का दोश बताना, नाकि यीषु में विष्वास कराना। यीषु ने पवित्र आत्मा के बारे मे यह कहा,
“और वह आकर संसार को पाप... पाप के विशय में इसलिये कि वे मुझ पर विष्वास नहीं करते” (यूहन्ना 16:8-9)।
नहीं, नहीं-पवित्र आत्मा को मत देखो! आपको देखना चाहिए, और आना चाहिए, क्रूस पर चढ़ाए हुए उद्धारक को, जो अब स्वर्गीय जगह में ऊपर चढे़ है परमेष्वर के दाहिने हाथ पर बैठे हुए! यीषु, प्रभु के मेम्ने को देखो। वे अकेले ही आपको पाप से बचा सकते है! उनके पास आओ! उन्हे देखो! हकीकत में आप आदमी को पहले उनकी ओर देखे बिना उनके पास नहीं आ सकते, क्या आप?
आपकी आँखे यीषु पर फिराओ,
पूरी तरह से उनके अद्भूत चहेरे को देखो,
और जगत की चीजे अचानक से धुधँली होगी
उनकी षोभा और अनुग्रह की रोषनी में।
(“आपकी आँखे यीषु पर फिराओ” हेलन होर्वड लेम्मेल द्वारा, 1863-1961)।
देखो और जिओ, मेरे भाई, जिओ!
यीषु को देखो अभी और जिओ;
ये उनके वचन में दर्ज है, हल्लिलू्ययाह
सिर्फ यही है जो आप देखो ओर जिओ।
(“देखो और जिओ” वीलीयम.ए.ओग्डेन द्वारा, 1841-1897)।
इसे फिर से भी गाइये!
प्रभु के मेम्ने को देखो, प्रभु के मेम्ने को देखो,
क्योंकि वे अकेले आपको बचाने के समर्थ है,
प्रभु के मेम्ने को देखो।
(“प्रभु के मेम्ने को देखो” एच. जी. जेक्सन द्वारा, 1838-1914)।
वहाँ एक और जगह है जहाँ आपको नहीं देखना चाहिए। आपको अपने स्वयं को नहीं देखना चाहिए। यही था जिसने स्पर्जन को रोका उसके परिवर्तन से एक दिन पहले। वे प्रयत्न करते रहे सही “भावना” लाने को-बजाय देखने; और आने के, मसीह स्वयं के पास। वे डोड्रीडज के “आत्मा मे धर्म का उठना और प्रगति” (Rise and Progress of Religion in the Soul) और बाकस्टर का “अपरिवर्तितों को बुलावा” (Call to the Unconverted) पढ़ते रहे। स्पर्जन ने कहा, “मैं (उनकी) किताबो के साथ गलती नही ढूँढता हूँ; मैं उन्हे आदेष करता हूँ; परन्तु मैं अपने आप मे गलती देखता हूँ (उनकी) किताबो का इतना बूरा इस्तेमाल करने में। स्पर्जनने कहा, “जब मैं इतना पढ़ता हूँ, और महसूस करने का प्रयत्न करता हूँ जो ये अच्छे लोगों ने कहा, वहाँ मैं अटक गया” (स्पर्जन, ibid., पृश्ठ.41)। युवा स्पर्जने “महसूस करने का प्रयत्न किया” जो डोड्रीडज और बाकस्टर ने महसूस किया। ये कुछ काम का नहीं था। यीषु हमारी चेतना और भावनाओं में नहीं मिलते।
पीछले रविवार दो केथलीक लड़कियाँ जो यहॉ इस कलीसिया मे सदा आती थी, उन्होने हमारे याजक, डो. केगन से कहा कि वे सोचती है वे बचायी गयी है क्योंकि उन्होंने षोक महसूस किया था और रोयी थी। वे अपने खुद के षोक को देख रही थी। उन्होने यीषु के बारे मे कहा, परन्तु यीषु उनकी बातों में मुख्य नहीं थे। मुख्य चीज जो वे देख रही थी और बाते कर रही थी वो थी उनके अपने षोक के बारे में। मैं इस सुबह महसूस करता हूँ कि सिर्फ षोक महसूस करना आपको कभी भी बचा नहीं सकता! कभी भी नहीं! कभी भी नहीं! अवतार लेने से पहले के मसीहने कहा,
“तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ...” (यषायाह 45:22)।
यीषु स्वयं के पास आओ! अपनी चेतना और भावनाओं से दूर रहो! यीषु को देखो! यीषु मे विष्वास करो! यीषु के पास आओ! अपनी चेतना से दूर, उठते हुए उद्धारक को देखो! यीषु ने कहा,
“तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ...” (यषायाह 45:22)।
“प्रभु के मेम्ने को देखो।” इसे फिर से गाइये!
प्रभु के मेम्ने को देखो, प्रभु के मेम्ने को देखो,
क्योंकि वे अकेले आपको बचाने के समर्थ है,
प्रभु के मेम्ने को देखो।
II. दूसरा, आपको यीषु ही चाहिये आपके पापो से बचाने।
यीषु ने कहा, “मैं जगत को दोशी ठहराने के लिये नहीं, परन्तु जगत का उद्धार करने के लिये आया हूँ” (यूहन्ना 12:47)। फिर से, यीषु ने कहा, “मनुश्य का पुत्र खोए हुओं को ढूँढने और उनका उद्धार करने आया है” (लूका 19:10)। और अवतार से पहले के यीषु ने कहा,
“तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ...” (यषायाह 45:22)।
प्रेरितो पौलुसने कहा, “मसीह यीषु पापियों का उद्धार करने के लिये जगत में आया” (1 तीमुथियुस 1:15)। यीशु क्रुस पर मरे आपके पाप को चुकाने! यीशु मृत्यु से उठे आपको पाप से मुक्त करने! यीशु ने अपना लहू बहाया आप को पाप से शुध्ध करने! पाप। पाप। पाप। “तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ” - पाप से! अगर आप अपने पाप के बारे मे नहीं सोचते, तो यीशु के पास आपके लिये कुछ भी नहीं है। यीशु आये, और मरे, और मृत्यु से उठे आपको पाप से बचाने। अगर आपको आपके पाप की चिन्ता नही है, आप यीशु को नहीं देखोगे और बचाये नहीं जाओगे।
दूसरी युवा स्त्री ने डो. केगन के साथ पीछले रविवार को बात की, उसने कहा वह सोचती है कि वो बचायी गयी थी “भारी तनाव” उसकी छाती से हटाए जाने के कारण। मेरी प्रिय युवा स्त्री, यीशु क्रूस पर आपकी छातीसे “भारी तनाव दूर” करने के लिये नहीं मरे! पूर्णरूप से असंगत! मैं यह कहता हूँ क्योंकि मैं आपकी आत्मा के लिये परवाह करता हूँ!
कुछ पल बाद, यही स्त्रीने डो. केगन से कहा वो बचायी गयी थी क्योंकि उसने देखा “रोशनी की लकीर और वो जानती थी कि वे यीशु थे।” वो अपने आप को धोखा नहीं तो और क्या था? उसे कैसे पता चला कि वो “रोशनी की लकीर” यीशु थे? बाइबल कहता है, “शैतान आप भी ज्योतिर्मय स्वर्गदूत का रूप धारण करता है” (2 कुरिन्थियो 11:14)। उसे कैसे पता चला कि वो यीषु थे? उसे कैसे पता चला कि वो ष्ौतान नहीं था? मैं आपसे कुछ और कहता हूँ, “छाती पर से तनाव दूर करना” और “रोषनी” देखना उसे पाप के साथ कुछ करता नहीं है! कुछ भी नहीं करता मसीह की मृत्यु के साथ आपकी जगह; आपके पाप को चुकाने। मसीह के लहू के साथ भी कुछ भी नहीं, बहाया आपके पाप से षुद्ध करने। उसके लिये यीषु केन्द्र के (मुख्य) नहीं है। यीषु उसके लिये महत्वपूर्ण नहीं है।
जब भी हम सुनते है किसीको कहते हुए कि वे बचाये गये है, हमें जानना है अगर वहाँ पर कोई पाप माफ किये गये है। हमे जानना है अगर वहाँ मसीह का लहू है पाप से षुद्ध करने। बाकी सारी कहे जानेवाली “गवाही” सिर्फ मूर्खता है! यीषु ने कहा,
“मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ...” (यषायाह 45:22)।
“प्रभु के मेम्ने को देखो।” इसे फिर से गाइये!
प्रभु के मेम्ने को देखो, प्रभु के मेम्ने को देखो,
क्योंकि वे अकेले आपको बचाने के समर्थ है,
प्रभु के मेम्ने को देखो।
III. तीसरा, आपको महसूस होना ही चाहिये कि यीषु के अलावा कोई भी आपको पाप से नहीं बचा सकता।
आपको महसूस होना चाहिये जो जोसेफ हार्टने महसूस किया था जब उन्होनें कहा,
कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु,
असहाय पापीयों को अच्छा कर सकते है
(“आओ, तुम पापीयों” जोसेफ हार्ट द्वारा, 1712-1768)।
कोई नहीं परन्तु यीषु! कोई नहीं परन्तु यीषु, असहाय पापीयों को अच्छा कर सकते है!
“पृथ्वी के दूर दूर के देष के रहनेवालो, तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ” (यषायाह 45:22)।
यह पद विष्वव्यापक्ता नहीं सीखाता, कि अंत मे हर एक बचाया जाएगा। इससे दूर! इसका अर्थ है कि प्रभु सुनते हैं, सारे राश्ट्रो में, यीषु, त्रिलोक के दूसरे व्यक्ति को देखोगे, और बचाये जाओगे, क्योंकि मूल सूत्र इस षब्दो के साथ पूर्ण होता है, “क्योंकि मैं प्रभु हूँ, और वहाँ कोई और नहीं।”
स्पर्जन कईबार मरकुस 16:16 का कथन दिया। उन्होने पूरा धार्मिक प्रवचन रविवार षाम 13 अक्टूबर, 1889 (एमटीपी, क्रमों 2339) में इस पद पर दिया! मरकुस 16:16 पूर्ण होता है इन षब्दों के साथ, “जो विष्वास करे उसी का उद्धार होगा”। अगर आप यीषु को देखने का, और यीषु के पास आने का और यीषु पर विष्वास करने का अस्वीकार करते हो, तो आप सदा के लिये अधोलोक में दोशी ठहराये जाएँगे। मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ, इस सुबह, यीषु को देखने, यीषु के पास आने, यीषु में भरोसा करने, यीषु पर विष्वास करने के लिये। “कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु, असहाय पापीयों का अच्छा कर सकते है”। कोई नहीं परन्तु यीषु आपको बचा सकते है आपके पाप की अनन्त सज़ा से। “प्रभु के मेम्ने को दखो।” इसे एकबार फिर
प्रभु के मेम्ने को देखो, प्रभु के मेम्ने को देखो,
क्योंकि वे अकेले आपको बचाने के समर्थ है,
प्रभु के मेम्ने को देखो।
“मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ” (यषायाह 45:22)।
“कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु, असहाय पापीयों को अच्छा कर सकते है”। महेरबानी करके आपके गीत के पर्चे के गीत क्रमांक 7 पर फिरो। चलिये खडे रहते है और इसे गाते है।
आओ, तुम पापीयों, गरीब और दुश्ट,
कमजोर और घायल, बिमार और दुःखी,
यीषु तैयार खडे है आपको बचाने,
दया, प्रेम और शक्ति से भरपूर।
वे योग्य है, वे योग्य है, वे इच्छुक है,
कोई और शक नहीं!
वे योग्य है, वे योग्य है, वे इच्छुक है,
कोई और शक नहीं!
अहा! अवतरित प्रभु उठे है
प्रार्थना करने उनके लहू की श्रेष्ठताः
उन पर साहस करो, पूरी तरह साहस करो
किसी ओर भरोसे को प्रवेश करने न दे।
कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु,
असहाय पापीयों को अच्छा कर सकते है।
कोई नहीं परन्तु यीषु, कोई नहीं परन्तु यीषु,
असहाय पापीयों को अच्छा कर सकते है।
(“आओ, तुम पापीयों” जोसेफ हार्ट द्वारा, 1712-1768)।
(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा
www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।
आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452
ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।
धार्मिक प्रवचन से पहले डॉ. क्रेगटन एल. चान द्वारा पढा हुआ पवित्रशास्त्र : यशायाह 45:21-24।
धार्मिक प्रवचन के पहले श्रीमान बेन्जामिन किनकेड ग्रीफिथ द्वारा गाया हुआ गीत :
‘‘प्रभु के मेम्ने को देखो'' (एच.जी. जेक्सन द्वारा, 1838 - 1914)।
रूपरेखा स्पर्जन का मूल सूत्र डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा “पृथ्वी के दूर दूर के देष के रहनेवालो, तुम मेरी ओर फिरो और उद्धार पाओ” (यषायाह 45:22)। (यूहन्ना 1:29) I. पहला, आपको यीषु त्रिलोक का दूसरा व्यक्ति की ओर देखना ही चाहिए,
व्यवस्थाविवरण 4:24; इब्रानियो 12:29; लैव्यव्यवस्था 10:2; II. दूसरा, आपको यीषु ही चाहिये आपके पापो से बचाने, III. तीसरा, आपको महसूस होना ही चाहिये की यीषु के अलावा कोई भी आपको पाप से नहीं बचा सकता, मरकुस 16:16। |