Print Sermon

इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।

इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।

जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net. .




आत्माएँ जीतने के लिये स्वर्गीय पुरस्कार

HEAVENLY REWARDS FOR WINNING SOULS

डो.आर.एल.हायर्मस, जुनि. द्वारा
by Dr. R. L. Hymers, Jr.

लोस एंजलिस के बप्तीस टबरनेकल में प्रभु के दिन की षाम, 28 अगस्त, 2011,
को दिया हुआ धार्मिक प्रवचन
A sermon preached at the Baptist Tabernacle of Los Angeles
Lord’s Day Evening, August 28, 2011

“और जो भूमि के नीचे सोए रहेंगे उन में से बहुत से लोग जाग उठेंगे, कितने तो सदा के जीवन के लिये, और कितने अपनी नामधराई और सदा तक अत्यन्त घिनौने ठहरने के लिये। और तब सिखानेवालों की चमक आकाषमण्डल की सी होगी; और जो बहुतों को धर्मी बनाते है, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेंगे” (दानिय्येल 12:2-3)।


डो. एडवर्ड जे. योेन्ग मेरे दीर्घकालीन चीनी याजक और षिक्षक डो. तिमोथी लीन के मित्र थे। डो. लीनने पुरानी नियमावली की भाशा और पढा़ई सीखाई बोब जोनेस विष्वविद्यालय के स्नातक विभाग, मे मेरेेेेे याजक बनने से पहले। डो. योन्ग पुरानी नियमावली के विद्वान थे। वे फिलाडेल्फीया मे वेस्ट मीन्स्टर थीयोलोजीकल धार्मिक पाठषाला मे पुरानी नियमावली के प्राध्यापक थे 1936 से उनकी मृत्यु 1968 तक। दानिय्येल 12:3 पर आलोचना करते हुए,

“और तब सिखानेवालों की चमक आकाष मण्डल की सी होगी; और जो बहुतो को धर्मी बनाते है, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेंगे” (दानिय्येल 12:3),

डो. योन्गने कहा, “वे जिसने .... विवेक सहित और बुद्धिमति से उसमें व्यवस्था की वे ... उन्होने बहुतों को धर्मी बनाया वे पाने चाहिए अद्भूत पुरस्कार उनके कामों के लिये, उनकी चमक आकाषमण्डल की सी होगी... और वे सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेंगे” (एडवर्ड जे योन्ग, पीएच. डी., ए कोमेन्ट्री ओन दनिय्येल, ध बेनर ओफ ट्रुथ ट्रस्ट, 1977 में फिर से छपां हुआ, पृपृश्ठ. 256-257)।

ये धार्मिक प्रवचन गाढ़ा और ठीक किया गया है डोन. आर. राइस की किताब ध गोल्डन पाथ टु सकसेसफुल पर्सनल सोल वीनींग के अध्याय से (जोन आर. राइस, डी.डी., स्वोर्ड ओफ ध लोर्ड प्रकाषन, 1961, पृपृश्ठ. 297-307)।

इस जीवन मे आत्मा जीतनेवाला होना बहुत ही उत्तम है। परन्तु वहाँ पर और ज्यादा है! आत्मा जीतनेवालो कों मरने के बाद बहुत से आषीर्वाद होते है और ऐसा दूसरे लोगो को नहीं हो सकता।

“और तब सिखानेवालों की चमक आकाष मण्डल की सी होगी; और जो बहुतो को धर्मी बनाते है, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेंगे” (दानिय्येल 12:3),

I. पहला, आत्मा जीतनेवालों को मसीह से भाग्यवान स्वीकृति और प्रषंसा प्राप्त होगी।

प्रेरितो पौलुस के पास लक्ष्य और महत्वकांक्षा थी जिसने उसके पुरे जीवन को नियंत्रित किया था। इसीलिये उसने रात दिन काम किया, “परिश्रम मे ज्यादा प्रचुर” दूसरे किसी भी प्रेरीतो से। पौलुस ने आगे उस समय को देखा जब वो यीषु मसीह के सम्मुख होगा। उसने कहा, “हमारे मन की उमंग यह है कि चाहे साथ रहें चाहे अलग रहें, पर हम उसे भाते रहें। क्योंकि अवष्य है कि हम सब का हाल मसीह के न्याय आसन के सामने खुल जाए...” (2 कुरिन्थियों 5:9-10)। ओह, यीषु को स्वीकृत होना - प्रभु यीषु की मुस्कान और प्रसन्नता होना और पौलुस को प्रसन्नतापूर्वक अभिवादन करे!

ये आगे देखता था मसीह के उस भविश्य की स्वीकृति को जो पौलुस का रात दिन आत्मा जीतने के काम करने का कारण बना। पौलुस ने अपनी सेवा के सारे समय मे मुख्य काम आत्मा जीतने का किया। वो लगातार आत्मा जीतने का काम करता रहा। उसने कहा, “मैं सब मनुश्यों के लिये सब कुछ बना कि किसी न किसी रीती से कई एक का उद्धार कराऊँ ” (1 कुरिन्थियों 9:22)।

पौलुस के पास कितना अद्भूत विजय प्राप्त करने वाला प्रवेष था जब उसने स्वर्ग मे प्रवेष किया और यीषु को कहते हुए सुना “धन्य, हे अच्छे और विष्वास योग्य दास ... अपने स्वामी के आनन्द मे सहभागी हो” (मती 25:21)। वो आनंद हर विष्वासु आत्मा जीतनेवालो का आनंद होगा जब वे स्वर्ग मे प्रवेष करेंगे। पौलुसने थिस्सलुनीकियो मे जीनको जीता था उनसे कहा, “भला हमारी आषा या आनन्द या बड़ाई का मुकुट क्या है? क्या हमारे प्रभु यीषु के सम्मुख उसके आने के समय तुम ही न होगे? हमारी बड़ाई और आनन्द तुम ही हो” (1थिस्सलुनीकियो 2:19-20)।

लूका 14:16-24 मे, भव्य भोज के द्वश्टांत मे, यह स्पश्ट है कि दास जिसे यीषुने चित्रित किया था वो आत्मा जीतनेवाला था - एक जिसने खोये हुए पापीयों को स्वर्ग मे भव्य उत्सव मे आने के लिये विवष किया। कितना आनंद मसीह और उनके आत्मा जीतनेवालों को होगा जब वे देखते है उनको जिन्होने संसार जीता स्वर्गीय विवाह के उत्सव में! “आज हम काटेंगे” समुहगान को गाइये!

आज हम काटेंगे, या हमारी सुनहरी कटनी चुक जाएगी!
    आज हमे दी गई है खोयी हुई आत्मा जीतने के लिये।
ओह फिर कुछ स्नेहीजनो को जलने से बचाने।
    आज हम जायेंगे कुछ पापीयों को अनदर लाने।
(“कितना कम समय” डो. जोन आर. राइस द्वारा, 1895-1980)।

“और तब सिखानेवालों की चमक आकाष मण्डल की सी होगी; और जो बहुतो को धर्मी बनाते है, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेंगे” (दानिय्येल 12:3)।

II. दूसरा, आत्मा जीतनेवाले को बीमा न्याय (Bema Judgment) मे सर्वोतम पुरस्कार मिलेगा।

1 कुरिन्थियों 3:10-15 बात करते है स्वर्ग में मसीहीयों के न्याय की, आनंद के बाद; बीमा न्याय पर, मसीह के न्याय आसन पर। यह बिना बचाय हुए मृत लोगो का आखरी दण्ड नही है। नहीं, यह सच्चे मसीहीयों का दण्ड है।

“अब यदि कोई इस नींव पर सोना, या चांदी या बहुमुल्य पत्थर या काढ या घास या फूस का रददा रखे, तो हर एक का काम प्रगट हो जाएगा; क्योंकि वह दिन उसे बताएगा, इसलिये कि आग के साथ प्रगट होगा और वह आग हर एक का काम परखेगी कि कैसा है। जिसका काम उस पर बना हुआ स्थिर रहेगा, वह मजदुरी पाएगा। यदि किसी का काम जल जाएगा तो वह हानि उठाएगा; पर वह आप बच जाएगा परन्तु जलते जलते” (1 कुरिन्थियों 3:12-15)।

हर मसीह का काम परखा जाएगा। कि कौनसा काम स्थायी है - सोना, चाँदी और बहुमूल्य पत्थर - वो पुरस्कार पाएगा। कौनसा काम अस्थायी है - काठ, घास और फूस का रदद्ा - जलाया और नश्ट किया जाएगा। यह मुक्ति को संदर्भ नहीं करता। यह संदर्भ करता है कि कुछ बचाये हुए लोग पाएगे और दूसरे नहीं।

कुछ लोग खूबसूरत और महंगी कलीसिया की इमारत बनाते है। परन्तु इसका कोई अनन्त मूल्य नही होगा अगर यह ज्यादा आत्माएँ जीतने के लिये उपयोगी नही होगा। जबतक ये जीती हुई आत्माएँ नहीं बढ़ाता तो इस पर व्यय किया हुआ पैसा, समय और षंक्ति का कोई मुल्य नही होगा मसीह के न्याय आसन पर। इसे जला दो! इसे जला दो! इसे जला दो!

दूसरे लोग षाला बनाते है। वह षिक्षण, संस्कृति, कला और विज्ञान के लिये होगा। परन्तु जबतक षाला लोगों को आत्मा जीतने का प्रषिक्षण नही देते, मसीह के न्याय आसन पर इसका कोई मूल्य नही होगा। इसे जला दो! इसे जला दो! इसे जला दो!

सारी संस्थायें, याजक के षासकीय काम और रविवार की षाला के कार्यकर्ता और अधिकारीयो का कोई मूल्य नही होगा जब तक ये खोयी हुई आत्माओं को नहीं बचाते। नहीं तोंये काठ, घास और फूस का रदद्ा है। इसे जला दो! इसे जला दो! इसे जला दो!

रविवार की षाला, कलीसिया, गीत गाना, वंषज का काम, मसीहीयों को बाइबल पठाना भी - ये सारा अस्थायी, निरर्थक और अपुरस्कृत है मसीह के न्याय आसन पर जब तक ये खोयी हुई आत्मा बचाने के फलस्वरूप नही होते। इसे जला दो! इसे जला दो! इसे जला दो!

1 कुरिन्थियों 3:15 कहता है, “यदि किसी का काम जल जाएगा, तो वह हानि उठाएगा; पर वह आप बच जाएगा परन्तु जलते - जलते”। अगर आप अपने स्नेहीजनों को अधोलोक जाने देंगे बिना उन्हे उद्धारक के पास आने की मजबूती से प्रार्थना किये, वे अधोलोक में ही रहेंगे। आप का सारा रोना इसे बदलेगा नही। षायद मसीह ने आपको माफ कर दिया होगा, परन्तु इससे यह हकीकत बदलेगी नही की स्नेहीजन अधोलोक में है और स्वर्ग में नहीं। इस मसीही का आनंद और पुरस्कार मसीह के न्याय आसन पर मुख्य रूप से आत्मा जीतने पर आधारित होगा। यीषु के क्रूस पर मरने का सिर्फ एक और एक ही कारण था आत्माओं को बचाना। जो मसीही यीषु को मदद करते है वे एक मुख्य चीज मे ज्यादा पुरस्कार पायेंगे; जो आत्मा नही जीतते है उनसे। सुनीये “उद्धार का मूल्य” डो. राइस द्वारा।

संसार के खजाने, ओह कितने व्यर्थ और कितने क्षणिक,
    वे धुन्ध की तरह अदृष्य होंगे और वे पत्तो की तरह सुखेगें;
परन्तु आत्माएँ जो हमारे आँसू और वीनति से जीती गई है, वो वहाँ रहेंगी हमारी
    कटाई के लिये कटाई, स्वर्गीय कटाई! क्योंकि आत्माएँ यहाँ नीचे जीती गई है।

काठ, घास और फूसे के रददे के साथ
    उस कटाई तक आना,
प्रभु के न्याय आसन पर कितना दुखःद लगता है,
    हमने किसीको नही जीतने के साथ
हमारे उद्धारक यीष को विष्वास करने
    ऊपर वहाँ काटाई पेष करने।
कटाई, स्वर्गीय कटाई!
    क्योंकि आत्माएँ यहाँ नीचे जीती गई है।
(“उद्धार का मूल्य” डो. जोन आर. राइस द्वारा, 1895-1980)।

III. तीसरा, आत्मा जीतनेवाला सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेगा।

“और जो भूमि के नीचे सोए रहेंगे उन में से बहुत से लोग जाग उठेंगे, कितने तो सदा के जीवन के लिये, और कितने अपनी नामधराई और सदा तक अत्यन्त घिनौने ठहरने के लिये। और तब सिखानेवालों की चमक आकाषमण्डल की सी होगी, और जो बहुतों को समान प्रकाषमान रहेंगे” (दानिय्येल 12:2-3)।

वहाँ पर र्स्वग मे मानवीय मूल्य की बडी स्थान बदली होगी। बहुत से पहले आखरी होगे, और आखरी पहले उस दिन मे। व्यक्ति जो आत्मा जीतने का, मुख्य काम करना चाहेगा, अब यीषु देखेंगे की वह र्स्वग मे मषहूर है। बहुत से अनजान आदमी और औरत उस दिन मे “सर्वदा तारो के समान” प्रकाषमान होगे परमेष्वर के पवित्र वचन के अनुसार!

बहेतर है कि हम हमारी सोच बदले जो हकिकत में अनंतता मे महत्वपूर्ण है उसके बारे में। बहेतर है हम हमारे मन को उन चीजो पर लगाये जो पसार नही हो जाती और इतनी अनंतता में आवष्यकता से महत्वपूर्ण है।

मैं षायद सामान्य आत्मा जीतनेवाला रहूँ और तारों के समान सर्वदा और हमेषा अनंतना मे प्रकाषमान रहूँ, बजाय धनवान, या बहुत सन्माननीय व्यक्ति बनु आज इस संसार में! अनंतता मे श्रेश्ठ आदमी केनेडी, बुष, क्लीन्टन या ओबामा नही होगे। अनंतता मे श्रेश्ठ आदमी होगे वाईटफिल्ड, वेस्ली, स्पर्जन, लोयड-जोनेस, जोन आर. राइस और लोग जो पूरी तरह आत्मा जीतनेवालो के लिये समर्पित हो!

हमारा समय और षक्ति व्यर्थ करना कितना बुद्धिहीन है उन चीजो पर जो जल्दी चली गई है, बिना स्थायी पुरस्कार के। लोग जो देखते है आधोलोक को खाली करने उसके सम्भावित निवासी है जो आनेवाले संसार मे श्रेश्ठ होगे!

आत्मा जीतनेवाला जो उसका समय और षक्ति, और पैसा और प्रार्थना बिताता है पापीयो को अधोलोक से बाहर रखने, वह बुद्धिमान् है! और कितना भाग्यषाली है उसका पुरस्कार! वो आकाषमण्डल की तरह चमकेगा। “वे जो बहुतों को धर्मी बनाते है, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेंगे” (दानिय्येल 12:3)। वहाँ पर कोई षक नहीं इस पद मे की परमेष्वर आत्मा जीतनेवालो को वचन देते है जो उन्होने दूसरे मसीहीयों को नही दिया जो आत्मा नही जीतते। “वे जो बहुतो को धर्मी बनाते है, वे सर्वदा तारों के समान (प्रकाषमान) रहेंगे”।

ओह कितने भाग्यवान् है आत्मा जीतनेवाले, और कितने अनंत है उनके पुरस्कार! कितना बुद्धिहीन है कि हममें से कोई भी वो आषीर्वाद चुक जाये जो प्रभु विषेशकर उन आत्मा जीतनेवालो को देते है। “आज हम काटेंगे” इसे गाइये!

आज हम काटेंगे, या हमारी सुनहरी कटनी चुक जाएगी!
    आज हमे दी गई है खोयी हुई आत्मा जीतने के लिये।
ओह फिर कुछ स्नेहीजनो को जलने से बचाने।
    आज हम जायेंगे कुछ पापीयों को अन्दर लाने।

अगर आप अभी तक परिवर्तित नही हो, आप रात यहॉ आइये क्योंकि आत्मा जीतनेवाला आपको यहॉ सुसमाचार सुनने लाया है। उन्होने काम किया, प्रार्थनाएँ की और आपको आने के लिय विवष किया। इसलिये मुझे यह धार्मिक प्रवचन समाप्त नही करना चाहिए बिना आपसे कहे कि यीषु क्रूस पर कीले से ठोके गये आपके पापो का पूरा दण्ड चुकाने। और मुझे आपसे कहना ही चाहिये की यीषु मृत्यु से उठे और फिर से उपर स्वर्ग मे गये, जहॉ अब वे प्रभुपितामह के दाहिने हाथ पर है। और मुझे आपसे कहना ही चाहिये की यीषु आपसे प्रेम करते है। कोई बात नही आपने कितने भी पाप किये हो, यीषु आपको माफ करेंगे क्योंकि वे आपसे प्रेम करते है। यीषु मसीह इस संसार मे पापीयो को बचाने आये, बाइबल के अनुसार। यीषु आपको बचायेंगे जब आप उनके पास आओगे। और मुझे आपसे जरूर कहना चाहिये आपको आपके पापो से फिरने और सीधे यीषु के पास आने के लिये। जब आप यीषु के पास आते हो, और उनके अधीन हो जाते हो, उस क्षण मे, आप सारे समय और सारी अनंतता के लिय उनके द्वारा बचाये जाओगे। आमीन। मेहरबानी करके खडे रहे और आपके गीत के पर्चे का आखरी गीत गाइये, डो. जोन. आर. राइस द्वारा।

उध्दार का मुल्य, आत्मा जीतने की किमत,
    प्रार्थना, बोज और आसुँओ के लंबे घंटे ;
पापीयो के साथ वीनति चाहे अकेलापन और अनजान,
    वो वहाँ ऊपर कटाई के समय फिर से चुकाया।
कटाई, स्वर्गीय कटाई !
    क्योंकि आत्माएॅ यहाँ नीचे जीती गई है।

संसार के खजाने, ओह कितने व्यर्थ और कितने क्षणिक,
    वे धुन्ध की तरह अदृष्य होंगे और
वे पत्तो की तरह सुखेगें; परन्तु आत्माएँ जो हमारे आँसू
    और वीनति से जीती गई है
वो वहाँ रहेंगी हमारी कटाई के लिये
    कटाई, स्वर्गीय कटाई!
क्योंकि आत्माएँ यहाँ नीचे जीती गई है।

काठ, घास और फूसे के रददे के साथ
    उस कटाई तक आना,
प्रभु के न्याय आसन पर कितना
    दुखःद लगता है,
हमने किसीको नही जीतने के साथ।
    हमारे उद्धारक यीषु को विष्वास करने
ऊपर वहाँ काटाई पेष करने।
    कटाई, स्वर्गीय कटाई!
क्योंकि आत्माएँ यहाँ नीचे जीती गई है।

बुध्दिमान, वे आकाषमण्डल की बडाई की
    तरह चमकने चाहिये
जब चुकाने का दिन आयेगा आत्मा जितनेवालो के लिये!
    फिर वे जिन्होने बहुतों को बचाया मुक्तिगाथा द्वारा,
तारो के समान, सदा भागयवान्, प्रकाषमान रहेंगे।
    कटाई, स्वर्गीय कटाई!
क्योंकि आत्माएॅ यहॉ नीचे जीती गई है।
    (“उद्धार का मूल्य” डो. जोन आर. राइस द्वारा, 1895-1980)।

(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।

आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452

ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
 हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।

धार्मिक प्रवचन से पहले डो. क्रेगटन एल. चान द्वारा पढा हुआ पवित्र षास्त्र :
दानिय्येल 12 : 1-3।
धार्मिक प्रवचन से पहले श्रीमान बेन्जामिन किनकेड ग्रीफिथ द्वारा गाया हुआ गीत :
“रीमेम्बरींग इन हेवन” (डो. जोन आर. राईस द्वारा, 1895-1980)।


रूपरेखा

आत्माएँ जीतने के लिये स्वर्गीय पुरस्कार

डो.आर.एल.हायर्मस, जुनि. द्वारा

“और जो भूमि के निचे सोए रहेंगे उन में से बहुत से लोग जाग उठेंगे, कितने तो सदा के जीवन के लिये, और कितने अपनी नामधराई और सदा तक अत्यन्त घिनौने ठहरने के लिये। और तब सिखानेवालों की चमक आकाषमण्डल की सी होगी; और जो बहुतों को धर्मी बनाते है, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाषमान रहेंगे” (द्ानिय्येल 12:2-3)।

I.    पहला, आत्मा जीतनेवालो को मसीह से भागयवान स्वीकृति और प्रषंसा प्राप्त होगी, 2 कुरिन्थियो 5:9-10;1 कुरिन्थियो 9:22; मती 25:21;1 थिस्सलुनीकियो 2:19-20।

II.   दूसरा, आत्मा जीतनेवाले को बीमा न्याय (Bema Judgment ) मे सर्वोतम पुरस्कार मिलेगा, 1 कुरिन्थियो 3:12-15।

III-  तीसरा, आत्मा जीतनेवाला सर्वदा तारो के समान प्रकाषमान रहेगा, द्ानिय्येल 12:2-3।