इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
मेकआर्थर के लहू के शिक्षण के विरूध आपत्तिA BLOW AGAINST MACARTHUR’S TEACHING ON THE BLOOD डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा केलीफोर्नीया के मोन्रोवीया, के कालवरी रोड, बप्तीस ‘‘मसीह का बहुमूल्य लहू'' (1 पतरस 1:19)। |
मुझे डो. जोन मेकआर्थर के विरूध कोई ईर्ष्या नहीं है। मैं कभी कभी उनको दूसरे विषयों में दोहराता भी हूँ। परंतु कई सालों से मैं बहुत गहराई से परेशान हूँ। उनके मसीह के लहू पर व्याकुल कर देनेवाले कथनों से। जैसे की, मेकआर्थर की बाइबल की पढाई में उन्होंने कहा, ‘‘लहू को मृत्य के प्रतिनिधित्व के लीये उपयोग किया गया है।'' (मेकआर्थर की बाइबल की पढाई, वर्ड प्रकाशक, 1997; इब्रानियों 9:14 पर टीप्पणी।) उनके इब्रानियों की टीप्पणी में उन्होंने कहाँ, ‘‘वो यीशु का भौतिक लहू नहीं था जो हमें बचाता है, परंतु उनका हमारे बदले मरना, जो लहू के छिडकाव द्वारा चिन्हात्मक किया गया है'' (जोन मेकआर्थर, डी. डी. मेकआर्थर की नये नियमावली में इब्रनियों पर टीप्पणी, मूडी प्रेस, 1983, पृष्ठ 237)। इसलिये मेकआर्थर लहू को सिर्फ अेक ‘‘प्रतिनिधि'' के शब्द के लिये लेते है, सिर्फ अेक ‘‘चिन्ह'' मसीह के क्रूस पर की मृत्यु का। ध्यान रखीये, सच्चा लहू नहीं। सिर्फ एक चिन्ह, सिर्फ एक प्रतिनिधि शब्द। वहाँ पर सच्चा लहू नहीं है, उनके मुताबिक। कई युवा प्रवक्ता इस पर उनका अनुकरण करते है।
परंतु मैं बहुत दूर और पुराना हूँ उनकी वे दो राहेवाली बातों द्वारा मुर्ख होने से। आप मुझे कभी भी इस ‘‘आधुनिक'' शिक्षण के लिये स्वीकृत नहीं करा सकते। अगर आप मुझे पुछते हो तो ये कुछ ज्यादा ही आधुनिकता लगती है, सिर्फ पूराने झूठे स्वतंत्र सिध्धांत को नया आधुनिक मोड ः वे अभी लहू पर आक्रमण नही करते, वे सिर्फ समझाते है।
दूसरे चाहे कुछ भी कहें या करे, मैं इन सिध्धांत वादीयों द्वारा रखे गये कोई भी चीज से सहमत नहीं हूँ। मैं अभी भी डो. मार्टीन लोयड जोनेस से सहमत हुँ, जिसने हमसे कहाँ था,
यह आखरी रास्ता है ये जानने का कि कोई व्यक्ति सच्चा सुसमाचार देता है या नहीं, वो है उसका ‘‘लहू'' शब्द पर दबाव देना। सिर्फ क्रूस या मृत्यु के बारे में बात करना काही नहीं है; परख है ‘‘लहू'' (डी. मार्टीन लोयड-जोनेस, एम.डी., प्रभु का समाधान का तरीका, पृष्ठ 331)।
‘‘परख है लहू''।
‘‘मसीह का बहुमुल्य ‘लहू''' (1 पतरस 1:19)।
फिर से, डो. लोयड जोनेस ने कहाँ,
हमारा सुसमाचार लहू का सुसमाचार है;
लहू नींव है; इसके बिना कुछ नहीं है
(डी. मार्टीन लोयड - जोनेस, एम. डी., ibid., पृष्ठ 240)।
ओह! बहाव बहुमूल्य है
जो मुझे बर्फ सा सर्फद बनाता है;
ओर कोई झरना मुझे नहीं मालूम,
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
(‘‘लहू के अलावा कुछ नहीं'' रोर्बट लाऊरी द्वारा, 1826 - 1899)।
आप ‘‘आमेन'' कह सकते हो जब में मेकआर्थर की ‘‘मसीह के बहुमूल्य लहू'' के बारे में निम्न स्तर के बात की विरूध्ध बोलता हूँ। परंतु मुझे आश्चर्य है अगर आप अपने आपसे यह नहीं करते। जब तक आप गहराई से अपने पापो के लिये अपराधी मानते हो आप कभी भी ‘‘मसीह के बहुमूल्य लहू'' की जरूरत को नहीं देख सकते हो। क्या आपने अपने जीवन में पापों की ताकत को मेहसूस किया है? क्या आपने सोचा है कि आपके पाप प्रभु की किताब में दर्ज हो रहे है? क्या आपने क्रोध के दिन का डर देखा है, जब आप ‘‘जैसा उन पुस्तको में लिखा हुआ था कैसे ही उनके (आपके) कामों के अनुसार मरे हुए का न्याय किया?'' जायेगा (प्रकाशितवाक्य 20:12)। क्या आप कभी भी पापो से अपराधित हुए हो? क्या आपको डर लगता है कि प्रभु आपके पापो को उस किताब में से पढ रहे है? अगर नहीं, आपको कभी भी ‘‘मसीह के बहुमूल्य लहू'' की जरूरत मेहसूस नहीं हागी। अगर नहीं, आप सिर्फ ‘‘वाचा के लहू'' के बारे में सोचेंगे जैसे की सामान्य चीज, मुश्किल से आप के ध्यान देने लायक (इब्रानियो 10:29)। मसीह के लहू द्वारा मुक्ति आपके लिये प्राचीन शिक्षा होगी, हमारे ‘‘आधुनिक'' युग में कोई गंभीर सोच के लायक नहीं।
अगर कायदे का आतंक, और पापो का अपराधभाव, कभी आपकी आत्मा को नहीं पकडा, आप कभी नहीं मेहसूस करोंगे आपकी जरूरत ‘‘उसके पुत्र यीशु का लहू हमे सब पापो (आपको शुद्ध करने) से शुद्ध करता है'' (1 यूहन्ना 1:7); आप कभी भी नहीं, अपने मनमे, कविता लिखनेवाले के साथ कहेंगे, ‘‘मेरे पापो को कौन धो सकता है? कुछ भी नहीं यीशु के लहू के अलावा”। और जब तक आप अपने पापो के गहरे दाग से जागृत नहीं हो सकते हो, आप मसीह के आस पास नहीं आ सकते हो, और वो समूह गानका आनंद नहीं उठा सकते,
ओह ! बहाव बहुमुल्य है
जो मुझे बर्फ सा सफेद बनाता है;
और कोई झरना मुझे नहीं मालूम,
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
खडे रहीये और इसे गाइये !
ओह ! बहाव बहुमुल्य है
जो मुझे बर्फ सा सफेद बनाता है;
और कोई झरना मुझे नहीं मालूम,
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
ओह, मसीह के बहुमूल्य लहू को सामान्य मानने का पाप, अपवित्र चीज!
‘‘सोच लो कि वह कितने ओर भी भारी दण्ड के योग्य ठहरेगा, जिसने ... वाचा के लहू को जिसके द्वारा वह पवित्र ठहराया गया था, अपवित्र जाना है, और अनुग्रह के आत्मा का अपमान किया?'' (इब्रानियो 10:29)।
अगर आपने कोई ओर पाप नहीं किया है, मसीह के बहुमूल्य लहू की उपेक्षा करने का पाप आपको शापित करने के लिये काफी होगा। ओह, क्या आपने ये पाप नहीं किया? क्या आपने मसीह के बहुमूल्य लहू की उपेक्षा नहीं की है? और, अगर आपने ये किया है, डो. लोयड जोनेस आपके लिये कहते है।
पूरी सृष्टि में उस व्यक्ति से बडा पापी ओर कोई नहीं है जिसने अपने मसीह के लहू की जरूरत को नहीं देखा (डी. मार्टीन लोयड - जोनेस, एम. डी., दृढता, पृष्ठ 291; ये कथन टोनी सार्जेन्ट पीएच.डी. से लिये गये है, मार्टीन लोयड जोनेस से किंमती रत्न, पेटरनोस्टर, 2007, पृपृष्ठ. 164 - 165)।
इसके बारे में सोचीये! ‘‘पूरी सृष्टि मे उस व्यक्ति से बडा पापी ओर कोई नहीं है जिसने अपने मसीह के लहू की जरूरत को नहीं देखा''। खडे रहीये और वो गीत फिर से गाइये!
मेरा पाप कौन धो सकता है?
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं;
मुझे फिर से पूर्ण कौन बना सकता है?
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
ओह! बहाव कितना बहुमूल्य है
जो मुझे बर्फ सा सफेद बनाता है;
और कोई झरना मुझे मालूम नही
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
इस प्रस्तावना के साथ, हम सीधे हमारे पाठ के शब्दो की तरफ जाते है,
‘‘मसीह का बहुमूल्य लहू'' (1 पतरस 1:19)।
।. पहला, प्रेरितो पतरस ने मसीह के लहू के बारे में कहाँ।
ये किसी ओर का लहू नहीं है। यह सामान्य लहू नहीं है। ये मसीह का लहू है जिसके बारे में वो बात करते है। यह लहू है अवतरित प्रभु का, त्रिदेव का दूसरा व्यक्ति। यह लहू है इंसानी - प्रभु का।
‘‘...और वचन परमेश्वर था...और सच्चाई से परिपूर्ण होकर, हमारे बीच में डेरा किया'' (यूहन्ना 1:1, 14)।
यह लहू है प्रभु यीशु मसीह का, पूर्ण प्रभु और पूर्ण इंसान का अद्भुत मेल। यह लहू आदम के पापो द्वारा कलंकित नहीं हुआ है, क्योंकि यह लहू वो है जो पवित्र बच्चो की नसों में बना था, कवांरी की कोख में प्रभु की आत्मा द्वारा रखा गया।
जैसे देवदूत ने मरीयम से कहाँ
‘‘पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परम प्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी; इसलिये वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा'' (लूका 1:35)।
इसलिये, ‘‘मसीह का बहुमूल्य लहू'' वो किसी इंसान के लहू के जैसा नहीं है, क्योंकि यीशु मसीह ‘‘निष्पाप'' (इब्रानियों 4:15) था। यह उनका लहू है।
‘‘जो पवित्र और निष्कपट, और निर्मल, और पापियों से अलग'' (इब्रानियों 7:26)।
और भी, मसीह का लहू सिर्फ थोडा ही महत्वपूर्ण नहीं है; ये दूसरे क्रम की शीक्षा भी नहीं है। श्रेष्ठ स्पर्जनने कहाँ,
पवित्रशास्त्र द्वारा आप हमेशा ‘‘लहू'' के बारे में जानते रहते हो। ‘‘लहू के छिडकाव के बिना पापो का प्रायश्चित नहीं है।'' ‘‘यीशु मसीह का लहू, उनका पूत्र, हमको हमारे पापो से शुद्ध करता है।'' “फिर भी हम भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं है, जैसे चांदी और सोना, जैसे आपकी रगो में आपके पिता द्वारा दी गई परंपरा, परंतु मसीह के बहुमूल्य लहु के साथ।” ‘‘लहू'' शब्द बार बार दर्ज किया गया है। और अगर (कोई भी) प्रवक्ता की ये शिकायत है की वो बार बार इस कथन को इस्तेमाल करता है, (मैं) इसके लिये कोई माफी नहीं मांगता; (मै) (अपने आपसे) शरमिंदा होऊंगा अगर (मैं) लहू के बारे में बार बार न बोलू (सी. एच. स्पर्जन, “लहू स्वर्णवेदी पर भी”, घ मेट्रोपोलीटन टबरनेकल पुलपीट, पीलग्रीम प्रकाशन, 1975 में फिर से छपा हुआ, भाग 40, पृष्ठ 325)।
वो गीत फिर से गाइये!
मेरा पाप कौन धो सकता है?
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं;
मुझे फिर से पूर्ण कौन बना सकता है?
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
ओह! बहाव कितना बहुमूल्य है
जो मुझे बर्फ सा सफेद बनाता है;
और कोई झरना मुझे मालूम नही
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
फिर से, यह मसीह का लहू बहाया गया था मसीह की नसों से उनके अभिलाषा के घंटे के दौरान। गतसमनी के बगीचे में उनकी वेदना की शुरूवात हुई,
‘‘वह अत्यंत संकट में व्याकुल होकर और भी हार्दिक वेदना से प्रार्थना करने लगा; और उसका पसीना मानो लहू कि बडी बडी बूँदो के समान भूमि पर गिर रहा था'' (लूका 22:44)।
सिपाही आये और उनको वहाँ पकडा जैसे उन्होंने प्रार्थना की और ‘‘पसीना मानो लहू की बडी बडी बूंदो के समान।'' वे उन्हें रोमी प्रधान पीन्तुयस पिलातुस के पास ले गये, जिसने उनकी पीठ को चाबूक से मारा। रोमी कोड़ो से उनकी हड्डी तोडी, उनका लहू मुक्त होकर बहने लगा। फिर वे उसे गुलगुता ले गये, क्रुस पर चढाने की जगह। उन्होंने उसके हाथ और उसके पैरो को क्रूस पर कील से ठोका। लहू उस जख्मोस बहने लगा। वो क्रूस पर मर गये। फिर, प्रेरितो यूहन्नाने कहा,
‘‘सैनिकों में से एक ने बरछे से उसका पंजर बेघा और उसमे से तुरंत लहू और पानी नीकला'' (यूहन्ना 19:34)।
यह वो लहू है जिसके बारे में हम बोलते है! यह लहू है पवित्र और निष्कपट प्रभु के पुत्र का! यह है ‘‘मसीह का बहुमूल्य लहू'' (1 पतरस 1:19)!
शर्म और तिरस्कार कठोरता से लेकर,
मेरी जगह अपराधी बनके वे खडे रहे;
उनके लहू से मेरे पापो को माफी देते हुए;
हल्लिलूय्याह ! कैसे तारणहार !
(“हल्लिलूय्याह ! कैसे तारणहार !” फिलिप पी. ब्लीस द्वारा, 1838-1876)।
‘‘मेरे पापो को कौन धो सकता है?'' वो फिर से गाइये
मेरा पाप कौन धो सकता है?
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं;
मुझे फिर से पूर्ण कौन बना सकता है?
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
॥. दूसरा, प्रेरितो पतरसने मसीह के लहू की बहुमूल्यता के बारे में बताया।
उसने इसे ‘‘मसीह का बहुमूल्य लहू'' (1 पतरस 1:19) कहा। डो. स्ट्रोंग हमे कहते है कि ‘‘बहुमूल्य'' के लिये ग्रीक अनुवादित शब्द है ‘‘किंमती, महंगा, आदरणीय, प्यारा, माननीय और सबसे ज्यादा मूल्यवान'' (स्ट्रोंग # 5093)।
हा! हा! हम बात कहते है ‘‘मसीह के किंमती, महँगा, आदरणीय, प्यारा, माननीय और सबसे ज्यादा मूल्यवान लहू की।'' हा! हा! अगर आपको पापो से शुद्ध होना है तो वो सिर्फ “मसीह के बहुमूल्य लहू” द्वारा ही हो सकता है।
ओह! बहाव कितना बहुमूल्य है
जो मुझे बर्फ सा सफेद बनाता है;
और कोई झरना मुझे मालूम नहीं,
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
यह फिर से गाइये, कोमलता से,
ओह! बहाव कितना बहुमूल्य है
जो मुझे बर्फ सा सफेद बनाता है;
और कोई झरना मुझे मालूम नहीं,
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
डो. लोयड - जोनेस, आपका आभार! प्यारे तबीब आपका आभार! ‘‘तबीब'' ने ये अच्छा कहा। उनकी विस्तृत टीप्पणीयों को सुनीये, मशहूर गाने की दो पंक्ति के कथन को मिलाकर। डो. लोयड - जोनेसने कहाँ,
सारे विश्व के उपाय कम है ‘‘मेरे पापो को कलंकसे छूटकारा पाने के लिये, परंतु यहाँ पर प्रभु के पुत्र का लहू है, दागरहित, निर्दोष, और मैं मेहसूस करता हूँ कि ये शक्तिमान है।''
वहाँ पर ताकत है, ताकत, अद्भूत काम करने की ताकत मेम्ने के बहुमूल्य लहू में।
उसका लहू गुनाहितों को शुद्ध कर सकता है, उसका लहू मेरे लिये सहायता रूप है (चार्ल्स वेस्ली)।
(‘‘तबीब'' ने कहा) की वो हमारा आराम और आश्वासन है (डी. मार्टीन लोयड - जोनेस, एम.डी., परमेश्वर के साथ समागम, पृष्ठ 144 - मार्टीन लोयड - जोनेस के अमूल्य रत्नों, में कथन, ibid., पृष्ठ. 164)।
वो ‘‘मसीह का बहुमूल्य लहू” है!
ओह, दया का कीतना फव्वारा बह रहा है,
क्रूस पर चढाये हुए इंसानो के तारणहार से नीचे।
बहुमूल्य लहू जो उन्होंने छिड़का हमें आजाद करने,
अनुग्रह और माफी हमारे सारे पापो के लिये।
(‘‘ओह, कीतना अच्छा फव्वारा'' डो. जोन आर. राईस द्वारा, 1895 - 1980)।
मैं ये धार्मिक प्रवचन पूरा करू उसके पहले, क्या मैं आपसे पूछ सकता हूँ, यीशु का लहू आपके लिये बहुमूल्य है? क्या आपने उसकी किंमत देखी है? क्या आप यीशु के पास आये? क्या आप अपने सारे पापो से साफ किये गये ‘‘मसीह के बहुमूल्य लहू'' द्वारा? क्या आप इमानदारी से कह सकते हो कि आप उनके लहू द्वारा शुध किये गये हो अपने पापो से? क्या आप हमारे साथ जुड सकते हो जो कहता है
‘‘वह हम से प्रेम, और उसने अपने लहू के द्वारा हमे पापो से छुडाया है?'' (प्रकाशित वाक्य 1:5)।
क्या आप हमारे साथ वो समूहगान गा सकते हो और हकीकत में उसे मान सकते हो?
ओह! बहाव कितना बहुमूल्य है
जो मुझे बर्फ की तरह सफेद बनाता है;
ओर कोई झरना मुझे मालूम नहीं
यीशु के लहू के अलावा कुछ नहीं।
अगर आप अपने पापो की सजा से बचाये जाते हो, आप उस पापो से शुध्ध होने चाहिये ‘‘मसीह के बहुमूल्य लहू'' द्वारा। अगर मसीह के लहू ने आपके पापो को साफ नहीं किया, तो आप पूरी अनंतता के लिये उन पापो के लिये दंडित किये जाओगे।
मैं आपसे विनती करता हूँ; में आपसे दलील करता हूँ; मैं आपको ‘‘आने वाले क्रोध से भागने के लिये'' सावधान करता हूँ (मती 3:7)। आनेवाले दण्ड से भागो! मसीह के पास भागो। बहुत देर होने से पहले अपने पापो से शुध हो जाइये उनके शुद्ध करनेवाले लहू द्वारा, प्रभु आपको छोड़ के उससे पहले, पवित्र आत्मा के आपको सूखी आँखे और प्रायश्चितहीन छोडने से पहले, उससे पहले की आप पापी दिमाग को दिये जाओ, नर्क के द्वार के खुलने के पहले और बिना तले के गहरे गडडे़ की ज्वाला और अभाग्य में गिरने से पहले।
ओह, मैं आपसे दलील करता हूँ, यीशु के पास आइये और शुद्ध होईये अपने प्रदूषण से, अपने अत्याचार से, अपने पेचीदा पापो से! यीशु के पास आइये और अपने पापो से शुद्ध हो जाइये “मसीह के बहुमूल्य लहू” (1 पतरस 1:19) द्वारा। गाइये ‘‘मै आ रहा हूँ प्रभु''।
मैं आ रहा हूँ प्रभू! मैं अभी आपके पास आ रहा हूँ।
मुझे धोईये, मुझे लहू से शुध्ध किजिये
जो कालवरी में बहा था।
(‘‘मै आ रहा हूँ, प्रभु'' लेवीस हार्टसाऊ, 1828 - 1919)।
ये गाईये।
मैं आ रहा हूँ प्रभू! मैं अभी आपके पास आ रहा हूँ।
मुझे धोईये, मुझे लहू से शुध किजिये
जो कालवरी में बहा था।
आप वोही करे जो आपने गाया है। आप यीशु के पास आईये और अपने पापो से शुद्ध हो जाइये मसीह के बहुमूल्य लहू द्वारा। आमेन।
(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा
www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।
आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452
ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।
धार्मिक प्रवचन के पहले डो. हायर्मस द्वारा पढा हुआ पवित्रवाक्य : 1 पतरस 1:18-19।
धार्मिक प्रवचन के पहले श्रीमान बेन्जामिन किनकेड ग्रीफिथ द्वारा गाया हुआ गीत :
“ओह, कितना अच्छा फव्वारा!” (डो. जोन आर. राइस द्वारा, 1895 - 1980)।
रूपरेखा मेकआर्थर के लहू के शिक्षण के विरूद्ध आपत्ति डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा ‘‘मसीह का बहुमूल्य लहू'' (1 पतरस 1:19)। (प्रकाशितवाक्य 20:12; इब्रानियों 10:29; 1 यूहन्ना 1:7) ।. पहला, प्रेरितो पतरसने मसीह के लहू के बारे में कहाँ; यहून्ना 1:1, 14; ॥. दूसरा, प्रेरितो पतरसने मसीह के लहू की बहुमूल्यता के बारे में बताया, |