इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।
इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।
जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net.
.
यीशु मृत्यु से क्यों उठेWHY JESUS ROSE FROM THE DEAD डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा लोस एंजलिस के बप्तीस टबरनेकल में प्रभु के दिन की सुबह “हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रुस पर लटकाकर मार डाला था” (प्रेरितोें 5:30)। |
बुध्ध की कब्र में उनका शरीर है। मोहम्मद की कब्र में उनका शरीर है। यीशु की कब्र खाली है। श्रेष्ठ धार्मिक मान्यताओं में माननेवाले बी. बी. वोरफिल्ड ने कहाँ :
मसीहने जानबूझकर अपना पूरा दावा डाला...अपने पूनरूत्थान पर। जब चिन्ह के लियेे पूछा गया तब उन्होंने ये चिन्ह (उनका मृत्यु से पूनरूत्थान) दिखाया जैसे उनका एक मात्र और पूरा विश्वास (ख्रिस्ती कथन का नया विश्वकोष, बेकर,2000, पृष्ठ 865)।
ब्रीटीश सुसमाचार प्रचारक सी. एस. लेवीस ने यीशु मसीह के पूनरूत्थान को “धरती के इतिहास में केन्द्र का प्रसंग” कहाँ है। इसलिये, मैं इस सुबह बोलने के लिये कोई और श्रेष्ठ विषय नही सोच सकता।
पूराना गीत “शत्रुता खत्म है”, जो श्रीमान ग्रिफिथ ने अभी गाया, यीशु के पूनरूत्थान का वर्णन बहुत सुंदरता और अर्थपूर्ण तरीके से देते है
तीन दुःखभरे दिन जल्दी ही पूरे हो गये;
वे मृत्यु से उठते है भव्यतासे :
सारी दिव्यता हमारे उठे हुअे वरिष्ठ के लिये। हल्लिलूय्याह!
उसने नर्क के अंगडाई लेते द्वार को बंद किया;
स्वर्ग के ऊँचे छोटे दखाजे की सलाखे गीरी :
उनके विजयगाथा की प्रशंसा के गीत गाये। हल्लिलूय्याह!
प्रभु, आपकी लकीरे जो आपके जख्म द्वारा;
मृत्यु के भय की डोर से आपके दास को मुक्ति,
ताकि हम शायद जीये और उनके लिये गाये। हल्लिलूय्याह!
हल्लिलूय्याह! हल्लिलूय्याह! हल्लिलूय्याह!
(फ्रान्सीस पोट द्वारा अनुवाद किया हुआ, 1832-1909)।
यीशु के पुनरूत्थान के बिना ख्रिस्ती धर्म है ही नही, क्योंकि ख्रिस्तीधर्म यीशु मसीह के पुनरूत्थान के साथ ही खडा रहता है या गिरता है। यीशु का पुनरूत्थान सच्चे ख्रिस्तीधर्म को अलग, अनोखा बनाता है दुनिया के सारे इंसानो से बने धर्म से। इस सुबह यहाँ यीशु के पुनरूत्थान के बारे में बोलना सही होता है दो वजह से :
1. पहला, क्योंकि उनका मृत्यु से पुनरूत्थान हमे आशा दिलाता है।
2. दूसरा, क्योंकि उनका मृत्यु से पुनरूत्थान सारे समय को अलग करता है। जैसे की चीनी ख्रिस्ती लेखक वोचमन नी ने बताया, “हमारा पूराना इतिहास क्रूस से खत्म होता है; हमारा नया इतिहास पुनरूत्थान से शुरू होता है” (ख्रिस्ती कथन का नया विश्वकोष, ibid.)।
इस सुबह मैं कुछ मीनट “यीशु मृत्यु से क्यो उठे” उस पर बोलूंगा। मैं पांच श्रेष्ठ फायदो पर प्रकाश डालूंगा जो आप पुनरूत्थान हुअे तारणहार से पा सकते हो।
“हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रुस पर लटकाकर मार डाला था” (प्रेरितोें 5:30)।
और प्रभु ने यीशु को मृत्यु से उठाया आपको देने, दूसरी चीजोमें से, यह पांच चीज़े।
I. पहला, प्रभुने यीशु को मृत्यु से उठाया आपको पश्चाताप देने के लिये।
मध्य युग की केथलीक धर्म की शिक्षासे और पश्चिमी ख्रिस्ती धर्म के कलीसिया के सदस्यो द्वारा, चार्ल्स जी. फिनेय की शिक्षा द्वारा, ज्यादातर लोग आज पश्चाताप के लिये सोचते है जैसे आप कुछ करते हो। परन्तु बाइबल सरलतासे हमे कहता है की पश्चाताप हमे प्रभु के तरफ से दी गई भेंट है पुनरूत्थान पाये यीशु के द्वारा :
“हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रुस पर लटकाकर मार डाला था। उसी को परमेश्वर ने प्रभु और उध्धारकर्ता ठहराकर, अपने दाहिने हाथ पर उच्च कर दिया, कि वह इस्त्राएलियों मन फिराव की शक्ति दे ...” (प्रेरितोें 5:30-31)।
इसलिये, पश्चाताप वो है जो आपको पुनरूत्थान पाये यीशु के द्वारा दिया गया है।
“पश्चाताप” शब्द का अर्थ है “विचारो का बदलाना”। जब मृत्यु से उठे यीशु आपको विचारो का बदलाव देते है, उसका परिणाम आपके पूरे जीवन को बदलता है। बाइबल कहता है :
“परमेश्वर ने अपने सेवक को उठाकर पहले तुम्हारे पास भेजा, कि तुम में से हर एक को (उसकी बुराइयों) से फेरकर आशिष दे” (प्रेरितोें 3:26)।
परिवर्तन के काम में, मृत्यु से उठे यीशु आपके विचारो को बदलते है, जो “मोडता है...आपको (आपके) बुराईयों (आपके पापो) से।” सच्चा पश्चाताप आपको जीवित यीशु से भेट की तरह मीलता है। वे आपको बताते है की आप पापभरी जींदगी जी रहे थे। वे आपको बताते है की आपका मन प्रभु के विरूध्ध हैै। और फिर यीशु आपके विचार बदलते है, ताकि आप प्रभु के विरूध्ध द्रोह करने की बजाय उनसे प्रेम करो। ये ही मन और विचारों का बदलाव यीशु आपको देते है, जब वे आपको पश्चाताप देते है।
“परमेश्वर ने अपने सेवक को उठाकर पहले तुम्हारे पास भेजा, कि तुम में से हर एक को (उसकी बुराइयों) से फेरकर आशिष दे” (प्रेरितोें 3:26)।
आपके परिवर्तित होने से पहले, आप सोचते हो की पश्चाताप सिर्फ कुछ पाप छोडना और कलीसिया में आना। परन्तु जब आप परिवर्तित होते हो, तो मृत्यु से उठे यीशु आपको पूरा नया “बदला हुआ विचार” देते है। आप उन पापो को नफरत करोगे जिसे आप पहेले प्रेम करते थे - और प्रभुसे प्यार करने लगोगे जिसके विरूध्ध आप पहले विद्रोह करते थे।
“हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रुस पर लटकाकर मार डाला था। उसी को परमेश्वर ने प्रभु और उध्धारकर्ता ठहराकर, अपने दाहिने हाथ पर उच्च कर दिया, कि वह इस्त्राएलियों मन फिराव की शक्ति...” (प्रेरितोें 5:30-31)।
II. दूसरा, प्रभु ने यीशु को मृत्यु से उठाया आपको नया जन्म देने के लिये।
बडे सुधारक जोन काल्वीनने कहाँ :
यदि हमारे पास उनकी मृत्यु के द्वारा पूरी मुक्ति है, क्योंकि हमने इस से परमेश्वर को संतुष्ठ किया है, ये उसके पुनरूत्थान द्वारा, उनकी मृत्यु से नहीं, की हमे जीवित आशा से नया जन्म दिया (1 पतरस 1:3)। (ख्रिस्ती कथनो का नया विश्वकोष, ibid., पृष्ठ. 864)।
1 पतरस 1:3 को ध्यान से सुनीये,
“हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, जिसने यीशु मसीह के मरे हुओ में से जी उठने के द्वारा, अपनी बड़ी दया से हमे जीवित (जींदा) आशा के लिये नया जन्म दिया” (1 पतरस 1:3)।
हम इसे आधुनिक अंग्रेजीमे इस तरह से अनुवाद कर सकते है “(परमेश्वर) के पास कारण है हमे फिर से जन्म के लिये...यीशु मसीह के मृत्यु से पुनरूत्थान द्वारा”। प्रभु ने “हमे पैदा किया” या हमे “फिर से जन्म ” लेने के लिये कारण दिया यीशु के पुनरूत्थान द्वारा।
अगर आपको परिवर्तित होना है, आप को फिर से जन्म लेना जरूरी है। ये ऐसा कुछ नहीं जो आप करो। नया जन्म वो है जो प्रभु करते है आप में यीशु के पुनरूत्थान द्वारा। प्रभु आपको यीशु के पुनरूत्थान द्वारा नया जन्म देते है। जबतक प्रभु आपको नया जन्म नहीं देते है मृत्यु से उठे यीशु द्वारा, आप खोये हुए इंसान ही रहोगे, क्योंकि आप अपने आपको “फिरसे जन्मा” ख्रिस्ती नहीं बना सकते हो। सिर्फ प्रभु ही आपको नया जन्म दे सकते है, “मृत्यु से उठे यीशु मसीह के पुनरूत्थान द्वारा।”
इफिसीयो मे हमने इसका स्पष्ट वर्णन पढ़ाः
“जब हम अपराधो के कारण मेरे हुए थे तो हमें मसीह (प्रभु) के साथ जिलाया (हमे जिवीत किया), (अनुग्रह ही से तुम्हारा उध्धार हुआ है;) और मसीह यीशु मे उसके साथ उठाया और स्वर्गीय स्थनो में उसके साथ बैठाया” (इफिसीयों 2:5-6)।
आपको नया जन्म देने का पूरा कार्य प्रभु से ही होता है। वे आपको जीवित करते है “यीषु के साथ।” यीषु का पुनरूत्थान आपको आत्माका पुनरूत्थान देता है मेरे हुए धर्म से, जीवित और सच्चे परमेष्वर की आप नये जीवन से सेवा कर सको-जो मृत्यु से उठे यीषु के पुनरूत्थान से आता है।
“हमारे बापदायो के परमेष्वर ने यीषु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रूस पर लटकाकर मार डाला था” (प्रेरितो 5:30)।
III. तीसरा, प्रभुने यीषु को मृत्यु उठाया आपको धर्मी ठहराने के लिये।
बाइबल कहता है कि मसीहः
“वह हमारे अपराधो के लिये पकडवाया गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया” (रोमियो 4:25)।
हमे थोडा बादमे रोमियो मे कहाँ गया की “जब कि हम अब उसके लहू के कारण धर्मी ठहरे, तो उसके द्वारा परमेष्वर के क्रोध से बचेंगे” (रोमियो 5:9)। इसलिये, ऐतिहासिक तौर से बोलते हुए, धर्मी ठहरना यीषु के क्रूस पर के लहू से पष्चाताप से आता है। धर्मी ठहरने का अर्थ है की परमेष्वर आपको ऐसे मानते है जैसे आपने कभी पाप नहीं किया जब आप यीषु मे विष्वास करते हो। प्रभु आपको धर्मी ठहराते है और यीषु के क्रूस पर मृत्यु और लहू द्वारा कभी भी पाप नहीं कीया।
परन्तु वास्तविक्ता से कहते है, आज आपका ये धर्मी ठहरना यीषु के पुनरूत्थान द्वारा ही संभव हुआ है।
बाइबल कहता हैः
“वह हमारे अपराधो के लिये पकडवाया (क्रूस पर) गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया” (रोमियो 4:25)।
यीषु द्वारा क्रूस पर से खरीदा हुआ धर्मी ठहरना आपके लिये हकीकत बनता है मृत्यु से उठे यीषु पर आपके विष्वास द्वारा।
“जब हम विष्वास (मृत्यु से उठे यीषु में) से धर्मी ठहरे, तो अपने प्रभु यीषु मसीह के द्वारा परमेष्वर के साथ मेल रखें” (रोमियो 5:1)।
आपके लिये इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह है की आपको मरे यीषु पर के विष्वास से धर्मी नही ठहराया। जब आप मृत्यु से उठे यीषु मे विष्वास करते हो, उनकी मृत्यु और उनका आपको शुध्घ करता है और आपको परमेश्वर की नजर मे यर्थाथ और पाप रहीत बनाता है।
“हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रूस पर लटकाकर मार डाला था” (प्रेरितो 5:30)।
IV. चौथा, प्रभु ने यीशु को मृत्यु से उठाया, उनका लहु स्वर्ग मे परमपवित्रस्थान मे ले जाने के लिये।
इबा्रनियो की किताब मे हमे स्पष्ट चित्र दिया गया है यीशु मसीह का जैसे पुराने नियमावली के बडे याजक की परिपूर्णता, जिसने लहू को तम्बु, के परमपवित्रस्थान मे ले गये, लोगो के पापों का दण्ड चूकाने। बाइबल कहता हैः
“पर दूसरे (परमपवित्रस्थान) मे केवल महायाजक वर्ष भर मे एक ही बार जाता है, और बिना लहू लिये नहीं जाता, जिसे वह अपने... लागो की भुल चूक के लिये चढ़ाता है” (इबा्रनियो 9:7)।
फिर बादमे, वोही पाठ में, हमे कहाँ गयाः
“परन्तु जब मसीह आनेवाली अच्छी अच्छी वस्तुओं का महायाजक होकर आया, तो उसने और भी बडे और सिध्ध तम्बु से होकर, जो हाथ का बनाया हुआ नहीं अर्थात इस सृष्टि का नहीं। और बकरों और बछडो के लहु के द्वारा, एक ही बार पवित्र स्थान मे प्रवेश किया और अनन्त छुटकारा प्राप्त किया” (इब्रानियों 9:11-12)।
अपनी मशहुर टीप्पण्ी (थ्रु ध बाइबल) में डो. जे. वेरनोन मेकगी सरलतासे समजाया की यीशु ने अपना खुद का लहू सवर्ग के परमपवित्रस्थान पर ले गये और वहाँ दया की बेठक पर छिड़कव किया। 1 पतरस 1:18-19 के मुताबिक वो लहू आपके लिये वहा दोषरहीत तरिके से संभाला गया है।
प्रभु ने यीशु को मृत्यु से उठाया उनका दोष रहित लहु स्वर्ग मे परमपवित्र स्थान पर ले जाने के लिये, जहॉ पर वो अभी भी रखा गया है आपके पापो को धोने के लिये।
जब हम गाते है, “क्या आप लहुमें शुध्ध हुए हो, मेम्ने के आत्मा-शुध्ध करनेवाले लहू मे” हम उस लहू के बारे मे नहीं गाते जो क्रूस के आसपास गंदकी मे बहा और हंमेशा के लिये खत्म हो गया। हम गाते है यीशु के लहू के बारे मे जो प्रभु ने, उनकी श्रेष्ठ ताकत मे, उपर स्वर्ग मे उठाया। फिर यीशु ने वो लहू स्वर्ग मे पवित्र स्थान मे रखा। वो अभी वहाँ है आपके पापो को धोने के लिये! क्या आप मम्ने के लहू से शुध्ध हुअे हो? क्या आपके पाप माफ कर दिये गये, क्या वे बर्फ की तरह सफेद है? क्या आप मम्ने के लहू से शुध्ध हुअे हो? प्रभु ने यीशु को उठाया उनका लहू स्वर्ग मे ले जाने के लिये ताकी आपके पाप इससे साफ हो सके।
“हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रुस पर लटकाकर मार डाला था” (प्रेरितोें 5:30)।
V. परन्तु पांचवाँ, प्रभु ने यीशु को मृत्यु से उठाया स्वर्ग मे आपके महायाजक बनने।
बाइबल कहता है :
“क्योंकि परमेश्वर एक ही है, और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच मे भी एक ही बिचवई है, अर्थात् मसीह यीशु जो मनुष्य है” (1 तीमुथियुस 2:5)।
हमे ऐसे सेवक की जरूरत नहीं है जो अपने आपको “याजक” कहता हो हमारे और प्रभु के बीचमें बिचवई होने। हर बप्तीस के पास याजक होता है - यीशु मसीह - उपर स्वर्ग में, प्रभु के दाहिने हाथ पर बैठे हुअे। यीशु हमारे याजक है - और वो ही एक मात्र बिचवई हमे जरूरी है हमारे और प्रभु के बीच में, बाइबल के मुताबिक।
रोमियो आठ में हमने पढ़ा :
“मसीह ही है जो मर गया वरन् मुर्दो में से जी भी उठा, और परमेश्वर के दाहिने ओर (स्वर्ग में) है, और हमारे लिये निवेदन भी करता है” (रोमियो 8:34)।
यह पद हमे कहता है की प्रभुने यीशु को मृत्यु से उठाया और उपर स्वर्ग में वापस ले गये हमारे लिये प्रार्थना करने। मैं मानता हूं की आप इस सुबह यहाँ हो क्योंकि मृत्यु से उठे यीशु आपके लिये प्रार्थना कर रहे है। जब आप परिवर्तित हो जाते हो, वो इस वजह से क्योंकि मृत्यु से उठे यीशु आपके लिये प्रार्थना कर रहे थे। और वे सदा आप के लीये प्रार्थना करेंगे आपके पूरी जीवनभर। बाइबल कहता है:
“क्योंकि बैरी होने की दशा में उसके पुत्र की मृत्यु के द्वारा हमारा मेल परमेश्वर के साथ हुआ, तो फिर मेल हो जाने पर उसके जीवन के कारण हम उध्धार पाएँगे” (रोमियो 5:10)।
आप देखिये, ये पुनरूत्थान पाये मसीह है जो आपको बचाते है “उनके जीवन द्वारा”। हम मरे हुअे यीशु की पूजा नहीं करते। वे जीवित है - उपर स्वर्ग में, प्रभु के दाहिने हाथ पर। और क्योंकि वे जीवित है, वे आपको बचा सकते है - अगर आप उन पर विश्वास रखो तो। “हमने आनंद भरा आवाज सूना है यीशु बचाते है! यीशु बचाते है! ये संदेश हर तरफ फैलाये। यीशु बचाते है! यीशु बचाते है!” यीशु अभी भी प्रार्थना करते है आपको बचाने के लिये।
“हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रुस पर लटकाकर मार डाला था” (प्रेरितोें 5:30)।
यीशु प्रभु द्वारा मृत्यु से उठाये गये
1. आपको पश्चाताप देने के लिये।
2. आपको नया जन्म देने के लिये।
3. आपको धर्मी ठहराने के लिये।
4. आपके पापों को धोने, उनका लहू स्वर्ग में ले जाने के लिये।
5. आपके महायाजक बनकर, और आपके लिये प्रार्थना करने।
क्या आपको परिवर्तित होना है और सच्चा ख्रिस्ती बनना है? तो आपको जरूर स्वर्ग में यीशु के पास आना चाहिये, प्रभु के दाहिने हाथ पर। आपको यीशु के पास आना चाहिये - और वे आपको परिवर्तित करेंगे और आपको बचायेंगे। बाइबल कहता है :
“जब तुम मसीह के साथ जिलाए गए, तो स्वर्गीय वस्तुओं की खोज में रहो, जहाँ मसीह विद्यमान है और परमेश्वर के दाहिनी ओर बैठा है। पृथ्वी पर की नहीं परन्तु स्वर्गीय वस्तुओं पर ध्यान लगाओ” (कुलुसियों 3:1-2)।
शत्रुता खत्म हुई, लडाई पूरी हुई;
जीवन की जीत हुई;
जीत का गीत शुरू हुआ है। हल्लिलूय्याह!
मृत्यु की ताकत ने उसका बूरा कर दिया;
परन्तु यीशु की फौजने मिटा दिया;
चलिये चील्लाते है पवित्र हर्षोल्लास। हल्लिलूय्याह!
तीन दुःखभरे दिन जल्दी ही पूरे हो गये;
वो मृत्यु से उठते है भव्यतासे :
सारी दिव्यता हमारे उठे हुअे वरिष्ठ के लिये। हल्लिलूय्याह!
उसने नर्क के अंगडाई लेते द्वार को बंद किया;
स्वर्ग के ऊँचे छोटे दरवाजे की सलाखे गीरीः
उनके विजयगाथा की प्रशंसा के गीत गाये। हल्लिलूय्याह!
प्रभु, आपकी लकीरे जो आपके जख्म द्वारा;
मृत्यु के भय की डोर से आपके दास को मुक्ति;
ताकि हम शायद जीये और उनके लिये गाये। हल्लिलूय्याह!
हल्लिलूय्याह! हल्लिलूय्याह! हल्लिलूय्याह!
(फ्रान्सीस पोट द्वारा अनुवाद किया हुआ, 1832-1909)।
(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा
www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।
आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452
ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।
धार्मिक प्रवचन के पहले डो. क्रेगटन एल. चान द्वारा पढ़ा गया पवित्रवाक्या :
प्रेरितो 5:27-32।
धार्मिक प्रवचन के पहले श्रीमान बेन्जामिन किनकेड ग्रीफिथ द्वारा गाया हुआ गीत :
“शत्रुता खत्म हुई” (फ्रान्सीस पोट द्वारा अनुवाद किया हुआ, 1832-1909)।
रूपरेखा यीशु मृत्यु से क्यों उठे डो. आर. एल. हायर्मस, जुनि. द्वारा “हमारे बापदादों के परमेश्वर ने यीशु को जिलाया, जिसे तुम ने क्रुस पर लटकाकर मार डाला था” (प्रेरितोें 5:30)। I. पहला, आपको पश्चाताप देने के लीये, प्रेरितो 5:30-31;3:26। II. दूसरा, आपको नया जन्म देने के लीये, 1 पतरस 1:3; इफिसियों 2:5-6। III. तीसरा, आपको धर्मी ठहराने के लिये, रोमियो 4:25; 5:9,1। IV. चौथा, उनका लहू स्वर्ग में परमपवित्र स्थान में ले जाने के लिये, इब्रानियो 9:7, 11-12; 1 पतरस 1:18-19। V. पांचवा, स्वर्ग में आपके महायाजक बनने, 1 तीमुथियुस 2:5;
|